बेटा – बेटी की शादी के लिए लोन कैसे ले? (पूरी जानकारी)

विवाह एक अत्यंत महत्वपूर्ण समारोह है जो हर किसी के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका रखता है, लेकिन पैसों की कमी की वजह से लोग लोग अपनी शादी धूमधाम से नहीं कर पते जिसको देखते हुए बहुत सारे सरकारी तथा प्राइवेट बैंको ने शादी के लिए लोन स्कीम चलाई होई है, जिसके अंतर्गत बहुत आसानी से कामकाजी व्यक्ति लोन प्राप्त कर सकता है तथा  लोगों को इस लोन के बारे में जागरूक करने के लिए  इस लेख में, हम विवाह लोन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे, साथ ही इसे कैसे प्राप्त किया जा सकता है और उसके लिए क्या आवश्यकताएं होती हैं, इस पर भी चर्चा करेंगे।

बेटा – बेटी की शादी के लिए लोन क्या है?

विवाह लोन  यानि marriage loan एक ऐसा personal loan है जिसका इस्तेमाल आप अपनी या अपने परिवार के किसी सदस्य की शादी के खर्चों को पूरा करने के लिए करते हैं। ज्यादातर बैंक आजकल इस तरह का लोन  देते हैं जिसे ‘marriage loan’ कहते हैं।

ये लोन  निजी तौर पर दिए जाते हैं, यानि आपकी व्यक्तिगत आर्थिक स्थिति के आधार पर ही ये लोन  मिलता है। marriage loan लेने के लिए आपको किसी कारण को साबित नहीं करना होता है कि आप लोन  क्यों ले रहे हैं।

मैरिज लोन का इस्तेमाल शादी के समारोह, खान-पान, कपड़े, हनीमून जाने के खर्च आदि के लिए किया जा सकता है। कई बैंक ग्राहकों की विशेष जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग शर्तों वाला मैरिज लोन उपलब्ध करवाते हैं। इस प्रकार मैरिज लोन सुविधा से आप अपनी या परिवार की किसी सदस्य की शादी के खर्च आसानी से निपट सकते हैं ।

बेटा – बेटी की शादी के लिए लोन कौन से बैंक देते है?

शादी के लिए मिलने वाला लोन आमतौर पर पर्सनल लोन की तरह होता है, जिसको अलग-अलग बैंक बिन बिन ब्याज दरें तथा ऑफर्स के साथ प्रस्तुत करते हैं। 

बैंक का नाम Interest Rate (ब्याज दरें) अधिकतम लोन  राशि
HDFC बैंक 10.50% से शुरू20 लाख
Bajaj Finserv 11.00% से शुरू15 लाख
ICICI बैंक 10.65% से शुरू15 लाख
Axis बैंक 10.49% से शुरू20 लाख
SBI बैंक 11.15%-15.30%15 लाख
Kotak महिंद्रा बैंक10.99% से शुरू10 लाख

मैरिज लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़

मैरिज लोन लेने के दस्तावेज इस बात पर निर्भर करते हैं के आप सैलरी जॉब करते हैं या फिर आप खुद का बिज़नेस करते हैं | आइये हम एक एक कर के दोनों श्रेणी के आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट देखते हैं | 

सैलरी applicant 

  • पहचान का प्रमाण: – ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट।
  • निवास का प्रमाण: – रेंट अग्रीमेंट/बिजली-पानी के बिल (तीन महीने से अधिक पुराने नहीं) /पासपोर्ट।
  • आय का प्रमाण: – तीन महीने की बैंक स्टेटमेंट जिसमे  सैलरी आती हो 
  • रोजगार का प्रमाण: – एक साल से जॉब में होने का प्रूफ होना चाहिए ।
  • फोटोग्राफ: – दो पासपोर्ट साइज के फोटो।

Businessman Applicant 

  • KYC दस्तावेज: – पहचान और पता का प्रमाण और जन्म तिथि का प्रमाण ।
  • निवास का प्रमाण: – रेंट contract , बिजली-पानी के बिल (तीन महीने से अधिक पुराने नहीं) या पासपोर्ट की फोटोकॉपी।
  • आय का प्रमाण: – एक साल के लिए इनकम टैक्स रिटर्न।
  • पता का प्रमाण: – ईमेल और मोबाइल नंबर के साथ पता।
  • Business का प्रमाण: – एक साल से बिज़नेस चल रहा हो उसका प्रूफ ।

मैरिज लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी

  • लोन लेने के लिए न्यूनतम उम्र- 21 साल होनी किये लेकिन कुछ बैंक न्यूनतम उम्र 23 साल भी रखते हैं | 
  • यदि आप सैलरी Person की श्रेणी में आते हैं तो अपनी अधिकतम उम्र- 58 साल और आप अगर बिजनेसमैन हैं तो आपकी उम्र 65 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए ।
  • न्यूनतम मासिक आय- मैरिज  लोन के लिए 15,000-25,000 रुपए मांगे जाते हैं।
  • रोजगार का प्रकार- salary person  और Self employed दोनों की मैरिज लोन ले सकते हैं |  
  • रोज़गार की स्थिति- सैलरी person के लिए आपको अपनी जॉब का 2  साल का experiance होना किये और  अगर आप बिज़नेस में हैं तो आपको 1 साल का अनुभव  होना चाहिए | 
  • क्रेडिट स्कोर-  आपका क्रेडिट स्कोर 700-900 के बीच होना चाहिए| 

मोबाइल से एचडीएफसी बैंक से शादी के लिए लोन कैसे लें : बेटा तथा बेटी दोनों के लिए

अगर आपको शादी के लिए पैसे चाहिए तो एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के बारे में जरूर विचार करें क्योंकि यह बैंक किफायती दाम पर लोन प्रदान करता है।

  • सबसे पहले, आपको प्ले स्टोर पर जाकर HDFC बैंकिंग मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप डाउनलोड होने के बाद, ऐप को खोलें।
  • ऐप खुलने के बाद, “मोर” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब, “अप्लाई नाउ” ऑप्शन पर क्लिक करें।
    apply now option
  • वहाँ विभिन्न तरह के लोन  दिखाए जाएंगे। पर्सनल लोन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
    personal loan option
  • इसके बाद, “अप्लाई नाउ” ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • फिर, “Salaried Employee” और “Self Employed/Professional” दो ऑप्शन आएंगे। आपको इनमें से एक ऑप्शन का चयन करना होगा।
    Salaried Employee and Self Employed/Professional option
  • इसके बाद, आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपके पास HDFC बैंक में खाता है। अगर हाँ, तो “Yes, I do” चुनें; अगर नहीं, तो दूसरा ऑप्शन चुनें।
    Yes I do option
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और ओटीपी के जरिए इसे सत्यापित करना होगा। इसके बाद, “कंटिन्यू” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब, आपको KYC (Know Your Customer) प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आप यह प्रक्रिया बैंक में जाकर डॉक्यूमेंट सत्यापित करवा सकते हैं, या फिर ऑनलाइन भी कर सकते हैं। वर्तमान में, हम ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं।
    KYC option
  • इसलिए हमने ऑनलाइन मेथड चुना है, इसलिए हम आधार कार्ड से KYC पूरी कर रहे हैं। इसके लिए आपको आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर भरना होगा और ओटीपी की सहायता से वेरिफाई कर लेना होगा। बस इतना करने से आधार कार्ड की सहायता से आपकी केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी। 
  • इसके बाद नहीं आप पेज ओपन हो जाएगा, और वहां पर बैंक आपकी आधार कार्ड से कुछ पर्सनल इनफॉरमेशन ऑटोमेटिक भर देगा, और अतिरिक्त ऑप्शन आपको खुद भरनी होगी।
    fill extra information
  • सारी इनफॉरमेशन भरने के बाद, आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है। अब बैंक द्वारा आपकी एलिजिबिलिटी चेक की जाएगी। अगर आप एलिजिबल होते हैं, तो वहां पर आपको लोन अमाउंट और लोन के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।
    loan Eligibility check
  • अब बैंक द्वारा दिए गए लोन को लेने के लिए आप इच्छुक हैं तो “apply for loan” की ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं।
    apply now opton
  • लास्ट स्टेप में, आपको अपना एड्रेस वेरिफाई करना है और “कंटिन्यू” की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इतना करने पर एचडीएफसी बैंक से शादी के लिए लोन अप्रूव हो जाएगा, और कुछ ही घंटों में लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा।

निष्कर्ष 

हमारे इस लेख को पढ़कर न केवल बेटी की शादी के लिए लोन बल्कि बेटे की शादी के लिए भी लोन ले सकते हो, जो एक पर्सनल लोन की तरह होता है और शादी के खर्चों को पूरा करने में मदद करता है। हमने लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ और योग्यता के बारे में भी चर्चा की है। इसके साथ ही, हमने कुछ बैंकों की लिस्ट भी बताई है जो विवाह लोन प्रदान करते हैं। आपके पास विवाह के लिए लोन लेने की कोई भी संदेह या प्रश्न हो, तो आप अपने नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं।

Faq ➖

विवाह लोन की प्रक्रिया में कितना समय लगता है?

विवाह लोन की प्रक्रिया काफी तेज होती है, लोन अप्लाई करने के बाद 5 से 7 दिनों की भीतर लोन अमाउंट बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाती है। 

विवाह लोन की व्याज दर क्या है?

विवाह लोन की व्याज दर विभिन्न बैंकों और लोन  की राशि पर निर्भर करती है, और आमतौर पर 10.50% से 11.15% तक होती है।

मैं दिनेश नाम से जाना जाता हूं और मुझे बैंकिंग उद्योग से गहरा लगाव है। इसके अतिरिक्त, मेरे पास एचडीएफसी बैंक में loan जारी करने का 3 साल का अनुभव है। my facebook id

Leave a Comment