आधार कार्ड से लोन कैसे लें तथा प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना

आज के समय में हर किसी के पास अपना आधार कार्ड मौजूद है, लेकिन बहुत कम लोगों को पता होता है कि वह अपने आधार कार्ड से  कुछ ही मिनट के अंदर आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको आधार कार्ड से लोन लेने की जानकारी नहीं है तो आप हमारा पोस्ट पढ़ कर आधार से लोन प्राप्त कर सकते हो। 

Table of Contents

आधार कार्ड लोन आवेदन करने के लाभ

  • आधार कार्ड से लोन लेने पर आप कुछ ही मिनट के अंदर NBFCs अप्प्स से लोन प्राप्त कर सकते हो तथा बैंक से आधार कार्ड पर लोन लेने पर कुछ ही दिनों में आपको लोन मिल जाएगा। 
  • आधार कार्ड पर लोन लेने पर आप कम ब्याज दरों पर लोन प्राप्त कर सकते हो। 
  • आप काम क्रेडिट स्कोर पर भी आधार कार्ड लोन ले सकते हो। 
  • इस प्रकार का लोन आपको डिजिटल भी मिल जाता है, जिसमें आपको सिर्फ डिजिटल रूप में अपने दस्तावेजों को अपलोड करना होता है। 

ऑनलाइन तथा ऑफलाइन  बैंकों से आधार कार्ड से लोन कैसे अप्लाई करें?

ऑनलाइन लोन कैसे प्राप्त करें

  • ऑनलाइन आधार कार्ड लोन प्राप्त करने के लिए आपको उस बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा, जहां पर आपका अकाउंट पहले से मौजूद है फिर वहां पर लोन की ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। 
  • लोन की ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको अपनी सारी पर्सनल इनफॉरमेशन जैसे की व्यक्तिगत, पेशेवर, और रोजगार से संबंधित जानकारी दे देनी है।  
  • इसके बाद आपको केवाईसी दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, बैंक खता सख्या  और पैन कार्ड  अपलोड कर देने है। 
  • केवाईसी पूरी करने के बाद बैंक के द्वारा आपकी  लोन रिक्वेस्ट को चेक किया जाएगा, फिर कुछ ही दिनों में बैंक आपका लोन अप्रूव कर देगा। 

ऑफलाइन लोन पर कैसे प्राप्त करें

  • ऑफलाइन आधार कार्ड से लोन लेने के लिए उसे बैंक शाखा में जाएं जहां पर आपका अकाउंट पहले से मौजूद है,  फिर उन्हें अपना आधार कार्ड तथा पैन कार्ड नंबर बताएं जिससे वह  आपके लोन लेने की एलिजिबिलिटी चेक कर पाएंगे। 
  • अगर आप लोन लेने के लिए एलिजिबल होंगे तो  बैंक के कर्मचारी आपको लोन लेने के लिए आवेदन पत्र देंगे। 
  • फिर आप उस आवेदन पत्र में अपनी सारी पर्सनल इनफॉरमेशन भरने के बाद आधार कार्ड की फोटो कॉपी तथा पैन कार्ड की फोटो कॉपी लगाकर उन्हें दे, फिर वह आपकी केवाईसी पूरी कर देंगे। 
  • इसके बाद बैंक तीन से चार दिन के बाद आपके लोन को अप्रूवल कर देगा, फिर वह लोन अमाउंट आपके बैंक खाते में क्रेडिट हो जाएगी। 

आधार कार्ड से पर्सनल  लोन तथा बिजनेस लोन देने वाले सबसे अच्छे बैंकों के नाम

 नीचे हमने आधार कार्ड से पर्सनल तथा बिजनेस loan देने वाली बैंकों के नाम तथा उनकी ब्याज दरे बताई हैं।  

क्र.संबैंक का नाम  पर्सनल ब्याज दर
 1 एच डी ऍफ़ सी बैंक पर्सनल बैंक लोन ब्याज दर10. 5 प्रति वर्ष – 21.00 % प्रति वर्ष
 2 IDFC बैंक पर्सनल बैंक लोन  ब्याज दर10. 75% प्रति – 19.00 % प्रति वर्ष
 3 एस बी आई पर्सनल लोन  ब्याज दर9.60 % – 15.65 % प्रति वर्ष
 4 यस बैंक पर्सनल लोन  ब्याज दर10 % प्रति वर्ष- 24% प्रति वर्ष
 5 एक्सिस बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर10. 25 % से 21 % प्रति वर्ष

Nbfc एप्स के माध्यम से आधार कार्ड से लोन कैसे अप्लाई करें?

आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट तो आप Nbfc अप्प्स का उपयोग करके कुछ ही मिंटो में आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हो।

  • सबसे पहले आपको ऊपर बताई गई किसे एक लोन एप को सिलेक्ट कर लेना है, फिर उस ऐप को डाउनलोड करके अप में अकाउंट बना ले। 
  • अकाउंट बन जाने के बाद आप जितना लोन आधार कार्ड से लेना चाहते हैं वह सेलेक्ट कर ले,, इसके बाद आपको कुछ विशेष डॉक्यूमेंट आधार कार्ड के साथ अपलोड करने होंगे। फिर आपको अपनी सारी पर्सनल इनफॉरमेशन देने के बाद लोन रिक्वेस्ट सबमिट कर देनी है। 
  • लोन रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद कुछ ही दिनों में आपका लोन अप्रूवल हो जाएगा तथा लोन अमाउंट बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगी। 

आधार कार्ड से लोन देने वाले सबसे अच्छी Nbfc एप्स के नाम:-

LenderInterest Rate
KreditBee15% – 29.95% p.a.
Fibe14% p.a. onwards
Navi9.9% p.a. onwards
LoanTap11% – 24% p.a.
PaySense1.4% – 2.3% p.m.
MoneyView1.33% p.m. onwards
MoneyTap1.08% p.m. onwards
CASHe2.50% p.m. onwards
Nira Finance2% p.m. onwards
mPokketUp to 4%
StashFin11.99% p.a.
EarlySalary16% p.a.
Bajaj Finserv11% p.a.
Indiabulls Dhani13.99% p.a.
LenderInterest Rate
CASHe2.50% p.m.
StashFin11.99% p.a.
EarlySalary16% p.a.
mPokket1% p.m.
Bajaj Finserv11% p.a.
Indiabulls Dhani13.99% p.a.

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना के अंतर्गत लोन कैसे ले?

  • Jansamarth वेबसाइट गवर्नमेंट के द्वारा चलाई जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के लोन दिए जाते हैं, जैसे की –  Education Loan, Agri Loan – Kisan Credit Card, Agri Infrastructure Loan, Business Activity Loan, Livelihood Loan तथा  Renewable Energy loan.  आप इनमें से किसी भी प्रकार का लोन चुन  सकते है फिर आप इन लोन्स के अन्तर्गत आने वाली प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजनाओ का लाभ उठा सकते हो। 

  • Jansamarth वेबसाइट से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपनी एलिजिबिलिटी चेक करनी होगी। 
    आधार लोन लेने की एलिजिबिलिटी चेक करें
  • एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए आपको उस लोन को सेलेक्ट कर लेना है जो लोन आपको चाहिए। इसके बाद आपसे जो भी इनफॉरमेशन वहां पर पूछी जाएगी वह पर सबमिट कर देनी है। 
  • इनफॉरमेशन सबमिट करने के बाद आपको वह बता देगा कि आप लोन लेने के लिए एलिजिबल है या नहीं, जैसे कि आप नीचे देख सकते हैं कि हमने भी इनफॉरमेशन भरकर सबमिट की थी, जिसमे हम लोन लेने के लिए एलिजिबल है तथा इस लोन के अंतर्गत आने वाली गवर्नमेंट द्वारा दो लोन स्कीमों  के पात्र है। 
हम  लोन लेने के लिए एलिजिबल है
  • इसके बाद आप जिस भी लोन स्कीम को लेना चाहते हैं उसके नीचे लॉगिन टू अप्लाई की ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके अकाउंट बना लेना है।  
  • अकाउंट बन जाने के बाद आपको फिर से नीचे की तरफ आना है फिर proceed  की ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • ऐसा करने पर आप दूसरी वेबसाइट पर चले जाएंगे जहां पर आप प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो। 
    प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन अप्लाई करे

FAQ’s

 आधार कार्ड पर कौन कौन से बैंक लोन देतें है?

आधार कार्ड की सहायता से पर्सनल लोन हो यान व्यापारिक लोन आप बहुत ही आसानी से ले सकते हैं| जिसमें देश के कई बड़े बैंक भी आपकी मदद करेंगे जैसे कि – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक जैसे देश के और भी कई बड़े बैंक ये सुविधा देते है| इसके साथ साथ आपको बैंक लेने से पहले अपने क्रेडिट स्कोर का भी ध्यान रखना अनिवार्य है|

आधार कार्ड पर कितना लोन मिलता है?

आधार कार्ड की मदद से बहुत ही आसानी से व्यक्ति को लोन मिल जाता है जो की 5,000 से लेकर ₹500000 तक का लोन आसानी से मिल सकता है| आधार कार्ड भारत की जनता के लिए एक बहुत ही महवपूर्ण दस्तावेज है और इसकी मदद से आप और भी के सरकारी स्कीम्स का फायदा उठा सकते हैं|

आधार कार्ड लोन 50000 से लेकर 200000 तक लेने के लिए कौन से एप्स तथा बैंक अच्छे हैं?

एच डी ऍफ़ सी, एस बी आई,यस बैंक तथा KreditBee, MoneyView, MoneyTap, Nira Finance, Bajaj Finserv तथा Indiabulls Dhani सबसे अच्छे है।

आधार कार्ड लोन न भरने पर क्या होगा?

आधार कार्ड लोन न भरने पर आपका सिबिल स्कोर खराब कर दिया जाएगा तथा आपको डिफाल्टर घोषित कर दिया जाएगा।

मैं दिनेश नाम से जाना जाता हूं और मुझे बैंकिंग उद्योग से गहरा लगाव है। इसके अतिरिक्त, मेरे पास एचडीएफसी बैंक में loan जारी करने का 3 साल का अनुभव है। my facebook id

Leave a Comment

WhatsApp Floating Button