MODILOAN

एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन कैसे लें 2025 -10,000 से लेकर 9 लाख तक

क्या आपको तुरंत कर्ज चाहिए और आप बैंक में जाकर ऋण लेने की फॉर्मेलिटी पूरी नहीं करना चाहते तो आप आज ही एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन प्राप्त करें, क्योंकि यह ऐप आपको बहुत जल्दी तथा किफायती ब्याज दरों पर कुछ ही घंटे के अंदर पेपर लेस पर्सनल लोन प्रदान करती है। इस आर्टिकल में हम आपको एयरटेल पेमेंट बैंक से फाइनेंशियल सहायता प्राप्त करने का तरीका और इससे जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे।

airtel payments bank loan लेने के लिए पात्रता मानदंड व शर्ते

एयरटेल पर्सनल लोन के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड व शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है; जो नीचे दिए गए हैं:–

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास चालू हालत में एयरटेल का मोबाइल सिम होना चाहिए।
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर/सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • आवेदक का कोई Business (स्वरोजगार) होना चाहिए या फिर किसी कंपनी में कार्यरत होना चाहिए।
  • आवेदक की मासिक न्यूनतम आयु 10000 होनी चाहिए।

Airtel payment bank loan apply करनी के लिए जरूरी दस्तावेज

एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी:–

  • पहचान प्रमाण पत्र: आपका पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड।
  • आय प्रमाण पत्र: 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • Bank Details: नेट बैंकिंग, खाता संख्या, आईएफएससी कोड आदि
  • आपकी एक Selfie
  • चालू Airtel Mobile Number जिसका उपयोग किया जा रहा है।

एयरटेल पेमेंट बैंक के फायदे

वर्तमान समय में लगभग 2 लाख से अधिक ग्राहक एयरटेल पेमेंट बैंक से पर्सनल लोन लेना पसंद करते हैं और यह आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है; ऐसा इसलिए है क्योंकि एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन लेने के बहुत सारे फायदे हैं जिनमें से कुछ यहां बताए गए हैं:–

  • शुरूआती 11.50% की आकर्षक और किफायती ब्याज दरों के साथ तत्काल ऋण स्वीकृति।
  • पुनर्भुगतान के लिए अधिकतम 05 वर्षों की लम्बी चुकौती अवधि।
  • कोई कागजी कार्यवाही नहीं।
  • 100 % पेपरलेस डिजिटल आवदेन प्रक्रिया।
  • केवल आधार और पैन कार्ड से मिनटों मे Loan Approval.
  • आसान और सुरक्षित EMI Plan द्वारा ऋण का पुनर्भुगतान।
  • कोई बिना बताया शुल्क नहीं।
  • सस्ती प्रॉसेसिंग फीस।

एयरटेल पेमेंट बैंक लोन की ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस और अधिकतम ऋण राशि

ब्याज दरें और पुनर्भुगतान अवधि:

  • ब्याज दरें 11.50% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं।
  • पुनर्भुगतान अवधि 3 महीने से लेकर 60 महीने तक है।

प्रोसेसिंग फीस:

प्रोसेसिंग फीस 3% – 5% + GST के बीच है।

ऋण राशि:

न्यूनतम ₹10,000 से लेकर अधिकतम ₹9,00,000 तक का लोन लिया जा सकता है।

एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन कैसे लें?

अगर आप airtel payment bank loan apply online करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

1. Airtel Thanks App डाउनलोड करें :-

  • airtel payments bank loan लेने के लिए सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से Airtel Thanks App डाउनलोड करें या फिर आप नीचे दिए गए लिंक से ऐप को डाउनलोड कर लें।

2. ऐप में साइन अप करें :-

  • अब चालू Airtel Mobile Number की सहायता से App पर Sign Up करें।

3. पर्सनल लोन ऑप्शन चुनें :-

  • Sign Up करने के बाद App के Home Screen पर सबसे नीचे आपको Shop का Option दिखाई देगा, वहां पर Click करें।
shop option
  • अब एक नया पेज Open होगा, जिसे नीचे Scroll करने पर आपको Personal Loan का ऑप्शन मिलेगा, उस पर Tab करें।
Personal Loan option

4. पैन कार्ड नंबर भरे

  • पर्सनल लोन पर टैब करते ही फिर से एक नया पेज ओपन होगा, जहां पर आपको अपना Pan Card Number दर्ज करना होगा, साथ ही आपको Employment Type भी बताना होंगा।
पैन कार्ड

अप्रूव्ड लोन अमाउंट :-

  • अब आपसे कुछ जरूरी Personal Details मांगी जाएगी, जिसे दर्ज करें।
  • पर्सनल डिटेल भरने के बाद आपका उधार अप्रूव्ड हो जाएगा तथा आपकी अप्रूव्ड लोन अमाउंट भी वहां दिखाई दे जाएगी।
लोन अमाउंट अप्रूव हो गई है

5. लोन राशि और ईएमआई चुनें :-

  • अब आपको अपनी लोन अमाउंट तथा EMI ऑप्शन सेलेक्ट कर लेनी है, फिर एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आपको पैन कार्ड नंबर भरकर आगे बढ़ जाना है।
पैन कार्ड तथा ईमेल आईडी दोबारा से भरे

6. व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें :-

  • अब आपको अपना वर्तमान एड्रेस, पिता का नाम तथा जेंडर भरकर Next के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
व्यक्तिगत जानकारी

7. व्यवसाय से जुड़ी जानकारी भरें:-

  • इसके बाद आपको Occupation डिटेल भरकर सबमिट कर देनी है।
व्यवसाय जानकारी

8. KYC और सेल्फी वेरिफिकेशन करें:-

  • अब आपको अपना Aadhaar Card Number भरकर KYC कंप्लीट कर लेनी है, फिर आपको Selfie Verification का प्रोसेस पूरा कर लेना है।
आधार कार्ड KYC करे इस ऑप्शन में
सेल्फी वेरिफिकेशन का स्क्रीनशॉट

9. उधार की स्वीकृति और क्रेडिट

  • बस इतना करने पर आपका airtel payment bank loan apply हो जाएगी और कुछ ही घंटे में आपकी लोन राशि बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
लोन अप्रूव्ड

कंक्लुजन:-

Airtel Payments Bank से फाइनेंशियल सहायता प्राप्त करना काफी आसान है। इस ऐप के जरिए आप अच्छे इंटरेस्ट रेट और कम प्रोसेसिंग फीस पर रकम पा सकते हैं। लेकिन हम आपको सलाह देंगे कि किसी भी आर्थिक सुविधा का लाभ लेने से पहले Airtel की टर्म्स और कंडीशन को ध्यानपूर्वक पढ़ लें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह विकल्प आपके लिए सही है।

FAQ:-

लोन चुकाने की अवधि क्या है?

एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी  है। Airtel Personal Loan के लिए चुकौती अवधि की सीमा बढ़ा दी गई है। अब कोई भी ग्राहक 3 महीने से लेकर 60 महीने तक का लंबी चुकौती समय सीमा पर Loan का पुनर्भुगतान कर सकता है।

लोन एप्रूव्ड होने के बाद बैंक खाते में जमा होने में कितना समय लगता है?

जब आपका लोन अप्रूव्ड हो जाएगा तो यह कुछ ही घंटे के बाद आपके बैंक खाते में क्रेडिट हो जाएगा।

एयरटेल पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या है?

एयरटेल पेमेंट बैंक का कस्टमर केयर नंबर 400 एयरटेल यूजर के लिए है तथा अन्य यूजर 8800688006 पर कॉल कर सकते हैं.

मैं दिनेश नाम से जाना जाता हूं और मुझे बैंकिंग उद्योग से गहरा लगाव है। इसके अतिरिक्त, मेरे पास एचडीएफसी बैंक में loan जारी करने का 3 साल का अनुभव है। my facebook id

Leave a Comment

WhatsApp Floating Button