BharatPe से लोन कैसे लें 2024 – up to 10 lakh

अगर दुकानदार या अन्य बिजनेसमैन BharatPe app का पेमेंट सिस्टम इस्तेमाल करते हैं तो उनके लिए इस ऐप से लोन लेना काफी आसान है जिससे वह कुछ पेपरलेस कार्यवाही करके तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा BharatPe app से लिया गया लोन कम इंटरेस्ट रेट दरों तथा आसन रीपेमेंट पीरियड के साथ भरा जा सकता है, इसीलिए आज हम BharatPe से लोन कैसे लें की सारी जानकारी बताएंगे, जिसको पढ़कर आपको लोन लेने में कोई भी परेशानी नहीं आएगी।

लोन देने वाली ऐप का नामBharatPe For Merchant
लोन टाइपबिजनेस लोन
Loan Amount (ऋण राशी)10 लाख तक
Tenure (ऋण समय अवधि)15 महीने तक का
bharatpe loan interest rate (ब्याजदर)21% – 30% प्रतिवर्ष (Competitive interest rates)
Processing Feesलोन अमाउंट का 0% To 2%
Loan RepaymentEasy Daily Instalment [EDI] And EMI

Bharatpe loan details in hindi

BharatPe app तथा BharatPe loan लोन क्या है?

BharatPe अप 2018 को शुरू हुई थी तब से लेकर आज तक इस ऐप ने अपना बहुत बड़ा नेटवर्क भारत में बना लिया है जिसमें कोई भी दुकानदार है या फिर बिजनेस करने वाला BharatPe app का उपयोग करके लोगों से डिजिटल पेमेंट यूपीआई या अन्य माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही इस ऐप ने दुकानदारों को फाइनेंशली सपोर्ट करने के लिए कुछ सालों से लोन उपलब्ध कराना भी शुरू कर दिया है जिससे दुकानदार या बिजनेस में आसानी से BharatPe app का उपयोग करके बिजनेस लोन लोन प्राप्त कर सकते हैं।

BharatPe से लोन लेने के लिए पात्रता मानदंड क्या है? (BharatPe Loan Eligibility Criteria)

भारतपे से लोन लेने के लिए निम्नलिखित BharatPe Loan Eligibility Criteria निर्धारित किया गया है ; आवेदक को लोन लेने से पहले इन सभी पात्रताओं को पूरा करना होगा:–

  • BharatPe Loan Apply करने के लिए आवेदक, भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदन के पास किसी भी प्रकार की Shop अथवा व्यवसाय होना चाहिए।
  • आवेदक ने अपने व्यवसाय अथवा दुकान के लिए 1 महीने से अधिक BharatPe QR Code पर Payment प्राप्त की हो।
  • जितनी अधिक Payments आवेदक BharatPe QR Code पर प्राप्त करेगा, उतनी अधिक लोन राशि BharatPe द्वारा उसे ऑफर की जाएगी।

BharatPe से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (BharatPe Loan Documents)

भारतपे ऐप द्वारा लोन लेना बहुत ही आसान और सरल प्रक्रिया है, लेकिन यदि आपके पास BharatPe Loan Apply Process के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट नहीं होंगे तो आपको Loan नहीं मिलेगा।

इसलिए यदि आप BharatPe App से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास नीचे दिए गए सभी दस्तावेज होने चाहिए; तभी आप भारत पे लोन के लिए अप्लाई कर पायेंगे।

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • Shop Pin Code
  • Business/ Shop Details
  • आवेदक की एक Selfie 🤳
  • GST Number
  • दुकान की कई Photo
  • Debit Card/ Net Banking Details

BharatPe से लोन कैसे लें – complete procedure

  • Bharatpe App को Google Play Store या Apple Store से अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करें या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर ले।
  • डाउनलोड करने के बाद ऐप को Open करें और अपनी भाषा सिलेक्ट करके CONTINUE पर क्लिक करें।

  • भाषा सिलेक्ट करने के बाद GET STARTED पर टैब करें।
  • Get Started पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस👇 तरह का पेज ओपन होगा; जहां पर आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी।
  • आप I agree to term of use and privacy policy के खाने पर Tick करके ACCEPT के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • सभी प्रकार की Permission Allow करने पर एक नया पेज ओपन होगा, जहा पर SignUp करने के लिए आपके Mobile Number दिए गए होंगे, आप जिस Mobile Number से Signup करना चाहें; उस पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर पर क्लिक करते ही उस Mobile Number पर एक OTP आएगी जिसे Enter OTP Box में Submit करें अथवा OTP ऑटोमेटिक Submit हो जायेगी।
  • अब आप BharatPe के Home Page पर पहुंच जाएंगे; जहां पर आपको नीचे की तरफ Loan का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर Click करें।
  • उसके बाद Get Loan Now के ऑप्शन पर टैब करें और Pan Card व Office/Shop Pin Code दर्ज करें।
  • फिर आपको अपना SMS और Location का Access देना होंगा; जिसके लिए I Agree पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें BharatPe App आपकी योग्यता के अनुसार  आपके लिए Loan Amount ऑफर करेगा, उस Loan Amount के भीतर ही आपको अपना आवश्यक Loan Amount Select करना होगा और फिर Get Loan Now पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना Address Details भरना होगा।
  • एड्रेस डिटेल भरने के बाद आपको अपनी Location Map पर दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको अपने Business से रिलेटेड जानकारी देनी होगी, Business Details भरने के बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपनी KYC पूरी करनी होगी जिसके लिए आप अपना आधार नंबर दर्ज करें और एक सेल्फी Upload करें।
    kyc
  • KYC पूरी करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा; जिसमें आपको कुछ Additional Details देनी होगी।
  • इसके बाद आप अपने Contact List से कुछ अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के Reference Number दें और Continue पर टैब करें।
  • अगर आप लोन लेने के बाद भारतपे से संपर्क नहीं करते हैं तो इन नंबरों पर संपर्क किया जाएगा।
  • अब आप अपने Shop की कई सारी Photo Upload करके Continue पर क्लिक करें।

  • इसके बाद Loan Details को अच्छी तरह Check कर लें और सही होने पर Continue पर क्लिक करें।
    लोन की summary
  • अब आप भारतपे लोन स्टेटमेंट अच्छे से पढ़े। Loan Agreement और Term and Condition के लिए आपसे सहमति मांगी जाएगी, लोन अग्रीमेंट के लिए I Agree पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर एक OTP आएगी जिसे Submit करके Loan Agreement Verify करें।
  • Loan Approval के लिए आपको अपना eNACH Register करना होगा, eNACH करने के लिए आप अपने Debit Card अथवा Net Banking का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    eNACH में रजिस्टर करें
  • अब आप अपना बैंक सेलेक्ट करें और बैंक डिटेल्स Submit करें।
  • eNACH Verification के लिए एक OTP फिर से आपके Mobile Number पर भेजी जायेगी जिसे Submit करके Verification पूरा करें।

कंक्लुजन

bharatpe app का यूजर फ्रेंडली इंटरफ्रेंस तथा जल्दी अप्रूवल प्रोसेस छोटे बिजनेस या दुकानदारों के लिए बहुत उपयोगी है क्योंकि इससे वह बिना ज्यादा समय लगाएं जल्दी लोन प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन लोन प्राप्त करने के लिए दुकानदारों को अधिक से अधिक bharatpe app से पेमेंट रिसीव करनी होगी जिससे उनके लोन लेने की एलिजिबिलिटी या लोन अमाउंट बढ़ती रहेगी इसलिए हम आपको सलाह देंगे कि जितना हो सके bharatpe app उसे पेमेंट बराबर करें जिससे आपको कभी भी लोन मिल सकता है।

FAQ:-

bharatpe app से लोन लेने के लिए मुख्य पात्र दंड क्या है?

इस ऐप से लोन लेने के लिए आपका खुद का बिजनेस होना चाहिए तथा ज्यादा से ज्यादा ट्रांजैक्शन bharatpe app से होनी चाहिए, इसके अलावा आपका सिविल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए।

मैं ज्यादा से ज्यादा कितना लोन ले सकता हूं?

आपकी बिजनेस प्रोफाइल तथा bharatpe app से ट्रांजैक्शन हिस्ट्री आपकी लोन अमाउंट तय करती है, जिसके कारण यह ऐप आपको अपनी इच्छा के अनुसार 10 लाख तक का लोन उपलब्ध करवाती है।

क्या bharatpe app लोन लेना सुरक्षित है

हां बात भी ऐसी लोन लेना सुरक्षित है क्योंकि यह RBI (Reserve Bank of India) के द्वारा एप्रूव्ड है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आप bharatpe लोन हमेशा ऑफिशल वेबसाइट से ले क्योंकि इंटरनेट पर bharatpe loan जैसी बहुत सारी फेक एप्लीकेशन में मौजूद है।

bharatpe loan का का इंटरेस्ट रेट क्या है?

bharatpe loan interest rate 21% – 30% प्रतिवर्ष है.

मैं दिनेश नाम से जाना जाता हूं और मुझे बैंकिंग उद्योग से गहरा लगाव है। इसके अतिरिक्त, मेरे पास एचडीएफसी बैंक में loan जारी करने का 3 साल का अनुभव है। my facebook id

Leave a Comment

WhatsApp Floating Button