Mobikwik से लोन कैसे ले 2025 – upto ₹2 lakh

Mobikwik एक पॉप्युलर डिजिटल वॉलेट तथा पेमेंट प्लेटफार्म है जिसके द्वारा बहुत सारे कार्य किया जा सकते हैं । लेकिन आज हम मोबिक्विक एप से मिलने वाले लोन के बारे में चर्चा करेंगे तथा इसकी पूरी जानकारी आपको देंगे जिससे आप आसानी से मोबिक्विक कप से लोन प्राप्त कर सकते हो। इस ऐप से लोन लेने के लिए सिर्फ आपको एक स्मार्टफोन चाहिए होगा, फिर आपको एक पेपरलेस फॉर्म भरना है फिर तुरंत ही लोन अमाउंट आपके बैंक खाते में पहुंच जाएगी।

Mobikwik लोन क्या है?

Piramal Finance के साथ साझेदारी: Mobikwik ने Piramal Finance के साथ साझेदारी की है, जिससे उपयोगकर्ता अब ₹50,000 से ₹2,00,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Mobikwik से लोन लेने के लिए जरूरी योग्यताएं

इस ऐप से लोन लेने के लिए निम्नलिखित योग्यताएं चाहिए:–

  • कोई भी भारतीय नागरिक
  • आवेदक की उम्र 23 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • गैर सरकारी, सरकारी, मजदूर, बेरोजगार सभी
  • मासिक आय ₹25,000 या उससे अधिक होनी चाहिए।

Mobikwik से लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

Mobikwik लोन लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंटस की जरूरत पड़ती है:–

  • आवेदक की एक साफ सुथरी सेल्फी
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र जिसमें आवेदक राशन कार्ड, बिजली बिल, पानी बिल अथवा आधार कार्ड उपयोग कर सकता है।
  • आवेदक का पहचान प्रमाण पत्र जिसमें आवेदक आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड तथा ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल कर सकता है।
  • बैंक विवरण में आवेदक को 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, बैंक खाता, बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड तथा बैंक शाखा नाम आदि देना होगा।
  • आधार नंबर से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर, उसी मोबाइल नंबर से आप अप में साइन अप करें।

Mobikwik zip emi loan interest rate & mobikwik loan emi details in hindi

Mobikwik पर लोन की ब्याज दर 0% से 15% तक हो सकती है। यह दर आपके क्रेडिट स्कोर और लोन की अवधि पर निर्भर करती है। आप Mobikwik के EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी मासिक किस्त (EMI) की सही राशि आसानी से जान सकते हैं।

Mobikwik से लोन कैसे ले (पूरी जानकारी हिंदी में)

Mobikwik App से लोन लेने का प्रोसेस नीचे बताया गया है, आप लोन अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित Process को Fallow करें:–

Mobikwik ऐप डाउनलोड और साइनअप करें :-

  • सर्वप्रथम गूगल प्ले स्टोर से अपने स्मार्टफोन में मोबिक्विक एप को डाउनलोड करें।

Mobikwik Loan आवेदन प्रक्रिया :-

  • आप अपने मोबाइल नंबर से मोबिक्विक एप पर साइन अप करें।
    साइनअप प्रक्रिया
  • अब mobikwik app के होम पेज पर आए फिर loans की ऑप्शन पर क्लिक करें।
    मोबिक्विक एप के होम पेज पर लोन ऑप्शन

लोन ऑप्शन और आधार कार्ड KYC प्रक्रिया

  • अब आपको आधार कार्ड से केवाईसी कंप्लीट करनी होगी। केवाईसी पूरी करने के लिए अपना आधार कार्ड नंबर भरे फिर आपके आधार कार्ड से लिंक हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको भरकर अपनी आधार कार्ड वेरिफिकेशन कंप्लीट कर ले।
  • अब आपको अपनी पैन कार्ड को वेरीफाई कर लेना है।
    पैनकार्ड वेरीफाई करें

सेल्फी और पर्सनल इनफॉर्मेशन सबमिट करें :-

  • अब आपके मोबाइल की फ्रंट कैमरा से एक सेल्फी लेकर सबमिट कर देनी है।
    सेल्फी अपलोड करे

पर्सनल इनफॉरमेशन भरे :-

  • इसके बाद आपको कुछ पर्सनल इनफॉरमेशन भरनी है।
    पर्सनल जानकारी भरने का स्क्रीन

लोन अमाउंट :-

  • अब मोबिक्विक कुछ देर के लिए आपकी लोन लेने की एलिजिबिलिटी चेक करेगा फिर आपके सिबिल स्कोर के अनुसार आपको लोन अमाउंट अप्रूवल कर देगा।
    सिबिल स्कोर पर आधारित लोन की मंजूरी
  • इसके बाद अगर आप यह लोन अमाउंट लेना चाहते हैं तो i accept की ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़े।
    लोन के लिए बैंक अकाउंट जानकारी भरने का स्क्रीन

बैंक डिटेल और EMI सेटअप :-

  • अब आप अपने बैंक खाता की सारी जानकारी दें, जिस बैंक खाते में आपको लोन राशि चाहिए।
  • इसके बाद लोन भुगतान के लिए जरूरी ईएमआई ऑटो-डेबिट सेलेक्ट करें।
    ऑटो-डेबिट सेलेक्ट करें

लोन अप्रूवल और वितरण :-

  • सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद ऐप द्वारा आपके द्वारा दिए गए इनफॉरमेशन की जांच की जाएगी।
  • अगर सभी दस्तावेज और जानकारियां सही रही तो इतना करते ही आपका लोन अप्रूव्ड हो जाएगा और पर्सनल लोन राशि आपके खाते में जमा कर दी जाएगी।
    लोन अप्रूव होने के बाद खाते में जमा होने का स्क्रीन

अगर आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो आप मोबिक्विक कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं

Mobikwik Loan के फायदे

मोबिक्विक एप से लोन लेने के बहुत फायदे हैं, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं:–

  1. आसान और सरल आवेदन प्रक्रिया
  2. बिना गारंटर के लोन
  3. 24 महीने तक की लंबी चुकौती अवधि
  4. सस्ती ब्याज दरों पर तत्काल लोन
  5. 100% सुरक्षित और प्रभावी सेवा

कंक्लुजन:-

Mobikwik app लोगों को बहुत सरल तरीके से तथा तुरंत लोन प्रदान करने वाली ऐप है. इस ऐप से लोन प्राप्त करने के लिए आपको हमारे सरल स्टेप्स को फॉलो करना होगा फिर कुछ ही घंटे के भीतर लोन आपके बैंक खाते में क्रेडिट हो जाएगा, लेकिन लोन अप्लाई करने से पहले अपना सिबिल स्कोर जरूर चेक कर ले क्योंकि खराब सिबिल स्कोर को मोबिक्विक एप लोन प्रदान नहीं करती है।

FAQ:-

Mobikwik loan interest rate क्या है?

मोबिक्विक एप काफी कम ब्याज दर पर ग्राहकों को लोन प्रोवाइड करता है; लेकिन ब्याज दरों के बारे में कंफर्म बता पाना असंभव है क्योंकि मोबिक्विक एप अपने ग्राहकों को लोन देते समय ब्याज की जानकारी देता है। इसलिए यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो आप अधिक जानकारी के लिए मोबिक्विक एप से संपर्क कर सकते हैं.

Mobikwik  app से लोन पात्रता मानदंड क्या हैं?

व्यक्ति की आयु, वेतन, सिबिल स्कोर इतिहास और केवाईसी दस्तावेज़ शामिल है।

मैं दिनेश नाम से जाना जाता हूं और मुझे बैंकिंग उद्योग से गहरा लगाव है। इसके अतिरिक्त, मेरे पास एचडीएफसी बैंक में loan जारी करने का 3 साल का अनुभव है। my facebook id

Leave a Comment

WhatsApp Header Bar Join WhatsApp Join WhatsApp