बकरी पालन लोन कैसे ले – 50 लाख रुपये तक की सुविधा!

बकरी पालन उद्योग सदियों से चला आ रहा है तथा इस उद्योग का उपयोग करके लोग आज भी अच्छे पैसे कमा रहे हैं। लेकिन बकरी पालन उद्योग को एक बड़े स्तर पर किया जाए, तभी इसका ज्यादातर लाभ देखने को मिलता है। जिसकी वजह से लोग बकरियों को खरीदने के लिए लोन स्कीम ढूंढते हैं लेकिन अच्छी स्कीम ना मिलने की वजह से लोग निराश हो जाते हैं।  इसलिए आज हम एक ऐसी बकरी पालन लोन स्कीम लेकर आए हैं, जिसका उपयोग करके आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हो।

Table of Contents

बकरी पालन के फायदे:

  • आर्थिक लाभ: कम निवेश और उच्च मुनाफा।
  • सामाजिक लाभ: रोजगार के अवसर और ग्रामीण विकास।
  • पर्यावरणीय लाभ: भूमि की उर्वरता बढ़ाता है और जलवायु अनुकूल।

बकरी पालन लोन के लिए पात्रा मापदंड तथा जरूरी दस्तावेज

आयु सीमा:

  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • अधिकतम आयु सीमा आमतौर पर 65 वर्ष हो सकती है।

भूमि और पशुधन आवश्यकताएँ:

  • आवेदक के पास पशुपालन के लिए उपयुक्त न्यूनतम भूमि होनी चाहिए।

क्रेडिट स्कोर:

अन्य मानदंड:

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • बकरी पालन संबंधित एक विशिष्ट परियोजना होनी चाहिए।
  • NLM द्वारा निर्धारित किसी भी क्षेत्र-विशिष्ट विनियमों या दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए।

बैंक स्टेटमेंट:

  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट

परियोजना से जुड़े दस्तावेज

  • परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट (डीपीआर), जिसमें परियोजना की लागत, फाइनेंस के साधन, बार-बार आने वाला खर्च, शुद्ध आय आदि शामिल हैं
  • जमीन के दस्तावेज (मालिकाना / पट्टा विलेख / किरायानामा आदि)
  • परियोजना स्थल की तस्वीरें
  • परियोजना में आवेदक की हिस्सेदारी का प्रमाण
  • आवेदक के साथ जुड़े किसानों की सूची, जिसमें नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और पता होना अनिवार्य है।
  • अगर कंपनी है तो जीएसटी पंजीकरण प्रमाणपत्र तथा कंपनी के मामले में निगमण प्रमाणपत्र
  • साझेदारी फर्म के लिए साझेदारी का कागज
  • पता प्रमाण (चुनाव आयोग का फोटो आईडी कार्ड, बिजली बिल, पानी का बिल, टेलीफोन बिल, पासबुक, किराए का एग्रीमेंट आदि)
  • पिछले तीन साल के ऑडिट किए हुए वार्षिक वित्तीय विवरण, अगर लागू हो

बकरी पालन लोन के लिए बयाज दरे 

ऋण प्रकारब्याज दर (Interest Rate)अतिरिक्त जानकारी
सामान्य पशुधन पालन ऋण10% – 15%बैंक और प्रोजेक्ट के अनुसार भिन्न हो सकती है1.
राष्ट्रीय गोकुल मिशनपरियोजना लागत का 50% तक सब्सिडीपरियोजना लागत का 50% तक सब्सिडी मिल सकती है2.
पशुपालन अवसंरचना विकास कोष (AHIDF)ब्याज सबवेंशन 3% तक3% तक ब्याज सबवेंशन मिल सकता है2.
डेयरी मवेशी/गाय/भैंस ऋण2% – 6%ऋण अवधि के अनुसार भिन्न हो सकती है3.

राष्ट्रीय पशुधन मिशन वेबसाइट का उपयोग करके बकरी पालन लोन कैसे ले

प्रधानमंत्री बकरी पालन योजना की अंतर्गत आप आसानी से NLM की ऑफिशल वेबसाइट एल पर जाकर लोन प्राप्त कर सकते हो। हमारे द्वारा नीचे दिए गए स्टेप्स को आपको ध्यानपूर्वक फॉलो करना होगा, जिससे आप तुरंत लोन प्राप्त कर पाओगे।

  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके NLM की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन कर देना है। इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको वहां पर तीन प्रकार की ऑप्शन दिखाई देंगी। आपको login as entrepreneur की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर भरके ओटीपी के द्वारा वेरीफाई करना है, जिससे आप आगे की प्रक्रिया कर सकते हैं।
    otp verify  करे
  • अब वहां पर applicant detail की ऑप्शन ओपन हो जाएगी, जहां पर आपको कुछ जानकारी भरनी है जैसे कि name, Educational Qualification, date of birth etc.
    Applicant की detail fill  करे
  • जानकारी भरने के बाद प्रोजेक्ट डिटेल का पेज ओपन हो जाएगा, जहां पर आपको बकरी पालन से संबंधित जानकारी देनी होगी कि आप किस तरह इस बिजनेस का विस्तार करेंगे। फिर आपको अपने घर का एड्रेस भरना है। इसके अलावा कुछ अतिरिक्त जानकारी भी भरनी होगी, जो वहां पर पूछी जाएगी।
    प्रोजेक्ट डिटेल भरे
  • तीसरे स्टेप में आपको अपने बैंक अकाउंट की सारी डिटेल भरनी होगी।
  • चौथे स्टेप में आपको ऊपर बताए गए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
  • पांचवें स्टेप में आपको अपनी एप्लीकेशन सबमिट कर देनी है।
  • इसके बाद कुछ हफ्तों के भीतर अगर आपकी एप्लीकेशन सेट हो जाती है तो आपको ईमेल पर इसका रिप्लाई आ जाएगा। इसके बाद आपको आगे की कार्रवाई बताई जाएगी, जिसको फॉलो करना होगा।

बकरी पालन लोन sbi से कैसे

पात्रता जांचें

loan लेने के लिए यह सुनिश्चित करें कि आप पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, जैसे आयु, भूमि स्वामित्व, और क्रेडिट स्कोर।

आवश्यक दस्तावेज तैयार करें

इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज़ इकट्ठा करें, जिनमें शामिल हैं:

  • पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, वोटर आईडी, आदि)
  • पता प्रमाण (बिजली बिल, पानी बिल, आदि)
  • बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीने)
  • भूमि स्वामित्व दस्तावेज़
  • विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR)
  • साझेदारी का कागज (यदि लागू हो)
  • पैन कार्ड
  • जीएसटी पंजीकरण प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

SBI शाखा जाएं

लोन प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी एसबीआई बैंक के शाखा में जाएं फिर वहां पर जाकर बैंक मैनेजर से मिले। बैंक मैनेजर से मिलने पर आप उसे बताएं कि आपको बकरी पालन के लिए लोन चाहिए तथा अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट उनके साथ शेयर करें। इसके बाद बैंक मैनेजर आपके सभी डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करेगा। अगर आप लोन लेने के लिए पात्र होंगे तो वह आपको आवेदन पत्र देगा। इस आवेदन पत्र को आपको बैंक की किसी भी अन्य कर्मचारियों की सहायता से भरवा लेना है।

आवेदन जमा करें

इसके बाद भरे हुए आवेदन पत्र को आवश्यक दस्तावेजों के साथ बैंक में जमा करें। अगर आपका लोन अप्रूव हो जाएगा तो आपको कुछ सप्ताह के भीतर बैंक से कॉल आएगी तथा आपके आगे की प्रक्रिया बताई जाएगी। इसके बाद लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी।

कंक्लुजन:

दोस्तों, बकरी पालन लोन NLM scheme के अंतर्गत मिल जाता है, लेकिन लोन लेने से पहले आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जरूरी टर्म एंड कंडीशन जरूर पढ़ लेनी चाहिए। अगर आपको लोन लेने में किसी तरह की समस्या आ रही है तो आप किसी भी तेज सलाहकार या फिर अपने नजदीकी किसी भी गवर्नमेंट बैंक में जाकर इस योजना की अधिकतम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

FAQ:-

बकरी पालन लोन का भुगतान कैसे करें?

लोन का भुगतान बैंक द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर करना होगा। आप मासिक, त्रैमासिक या वार्षिक किस्तों में लोन का भुगतान कर सकते हैं।

यदि लोन आवेदन अस्वीकार हो जाए तो क्या करें?

यदि बकरी लोन का आवेदन अस्वीकार हो जाए तो आप अपने आवेदन फार्म की समीक्षा करें। समीक्षा करने के बाद यदि आप पूरी तरह से लोन लेने के लिए एलिजिबल हैं तो आप किसी भी तेज सलाहकार की मदद से दोबारा लोन के लिए आवेदन करें।

क्या बकरी पालन लोन पर कोई सब्सिडी मिलती है?

हां, NLM योजना के तहत परियोजना लागत का 50% तक सब्सिडी मिल सकती है।

लोन की मंजूरी और वितरण में कितना समय लगता है?

कुछ सप्ताह से लेकर महीनों तक का समय लग सकता है।

बकरी पालन लोन सब्सिडी कितनी होती हैं?

बकरी पालन की कुल लागत का 50% से 60% तक सब्सिडी दी जाती है।

कितने लाख तक का लोन बकरी पालन के लिए लिया जा सकता है?

बकरी पालन के लिए 50 लख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है।

मैं दिनेश नाम से जाना जाता हूं और मुझे बैंकिंग उद्योग से गहरा लगाव है। इसके अतिरिक्त, मेरे पास एचडीएफसी बैंक में loan जारी करने का 3 साल का अनुभव है। my facebook id

Leave a Comment