स्टार्ट अप इंडिया स्कीम के तहत लोन कैसे ले – 10 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक

भारत सरकार ने एक बहुत फायदेमंद योजना आरंभ की हुई है जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति जो अपना बिजनेस शुरू करना चाहता है, उसे स्टार्टअप इंडिया योजना के तहत लोन दिया जाता है। इस लोन का उपयोग करके वह व्यक्ति अपने स्टार्टअप बिजनेस को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है। लेकिन बहुत बार लोगों के मन में इस योजना के कई सवाल होते हैं, जिसे देखते हुए आज हम स्टार्ट अप इंडिया स्कीम से लोन लेने के बारे में हर संभव जानकारी देंगे जो आपको एक सफल लोन प्राप्त करने में सहायता करेगी।

Table of Contents

स्टार्ट अप इंडिया क्या है?

स्टार्टअप इंडिया योजना का आरंभ 2016 में मोदी जी ने किया था, जिसका मुख्य उद्देश्य भारत में नए बिजनेस स्टार्टअप को SIDBI की मदद से फंडिंग का समर्थन देना है। स्टार्टअप इंडिया योजना से कोई भी व्यक्ति जो अपने नए बिजनेस का स्टार्टअप करना चाहता है, वह इस योजना के अंतर्गत बहुत सारे लाभ प्राप्त कर सकता है।

स्टार्ट अप इंडिया लोन स्कीम  के फायदे क्या है?

  • आसान आवेदन प्रक्रिया तथा कम ब्याज करें :स्टार्टअप इंडिया लोन को ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है था कम ब्याज दरों पर लोन प्राप्त हो जाता है। 
  • कर लाभ: लोन लेने वाले व्यक्ति को आयकर में 3 वर्षों के लिए छोड़ दी जाती है। 
  • कोलैटरल फ्री लोन: कई योजनाओं के अंतर्गत संपार्श्विक (कोलैटरल) की आवश्यकता नहीं होती है।
  • विविध लोन विकल्प: SIDBI, MUDRA, और Stand-Up India जैसी विभिन्न योजनाएं, जो विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करती हैं।
  • महिलाओं के लिए विशेष लाभ: अगर आप महिला है तो आपको इस योजना के अंतर्गत विशेष लाभ मिलेंगे। 

स्टार्ट अप इंडिया स्कीम के तहत उपलब्ध लोन विकल्प कौन- कौन से है?

स्टार्ट अप इंडिया स्कीम के तहत निम्नलिखित लोन प्राप्त किया जा सकते हैं। 

योजना का नामऋण राशि
सिडबी मेक इन इंडिया लोन फॉर एंटरप्राइजेज (SMILE)भिन्न-भिन्न
सिडबी स्टार्टअप मित्राभिन्न-भिन्न
मुद्रा लोन (MUDRA Loans)भिन्न-भिन्न
शिशु योजना₹50,000 तक
किशोर योजना₹50,001 – ₹5 लाख
तरुण योजना₹5 लाख – ₹10 लाख
स्टैंड-अप इंडिया योजना (Stand-Up India Scheme)₹10 लाख – ₹1 करोड़
क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज (CGTMSE)₹2 करोड़ तक
बैंक ऑफ बड़ौदा स्टार्टअप फंडभिन्न-भिन्न
नाबार्ड (NABARD) डेयरी उद्यमिता विकास योजना₹10 लाख तक
स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना (SISFS)₹50 लाख तक

स्टार्ट अप इंडिया लोन स्कीम के तहत पात्रता मानदंड

  • आयु सीमा: स्टार्टअप का पंजीकरण 10 वर्षों से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।
  • कंपनी प्रकार: प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, पार्टनरशिप फर्म या लिमिटेड लाइबिलिटी पार्टनरशिप (LLP) होनी चाहिए।
  • वार्षिक टर्नओवर: वार्षिक टर्नओवर ₹100 करोड़ से अधिक नहीं होना चाहिए।

अनिवार्य दस्तावेज़

  • कारोबारी प्रमाण पत्र: कंपनी के पंजीकरण का प्रमाण पत्र।
  • पैन कार्ड: कंपनी का पैन कार्ड
  • प्रमोटर/संचालक की जानकारी: प्रमोटरों और निदेशकों की व्यक्तिगत जानकारी और पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि)।
  • व्यवसाय योजना: लोन लेते समय आपको यह बताना अनिवार्य है कि आप किस तरह अपने व्यवसाय को सफल बनाएंगे। 

अन्य शर्तें

  • प्रमाणपत्र: स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत पंजीकृत होने के लिए, DIPP (Department for Promotion of Industry and Internal Trade) द्वारा जारी प्रमाणपत्र आवश्यक है।

कर लाभ के लिए शर्तें

  • स्टार्टअप को इंटर-मिनिस्टीरियल बोर्ड (IMB) से मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।
  • स्टार्टअप्स को तीन वर्षों तक आयकर छूट प्राप्त करने के लिए IMB से मंजूरी प्राप्त करनी होगी।
  • योजनाओं और कर लाभ के लिए आवेदन करते समय सभी आवश्यक दस्तावेज और प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।

स्टार्ट अप इंडिया स्कीम का उपयोग करके लोन कैसे ले

  • Start-Up seed Funding Scheme  में apply करने के लिए आपको सबसे पहले Start Up Seed funding की official Website पर आना होगा |  अगले step में आपको “Apply Now” पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके सामने लॉगिन पेज को खुलेगा ।
Apply now  option
  • ध्यान रहे इस  Startup India Seed Fund Scheme  के अंतर्गत आपको Login  करने के लिए आपको वही Usename और password डालना है, अगर आपका अकाउंट नहीं बना तो सबसे पहले आप साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना अकाउंट बना ले फिर लॉगिन करें।
  • अगले स्टेप में आपके सामने एक 7 step application form खुल के आएगा जिसमे पहले स्टेप में आपको अपने  start Up  के लिए “Authorised Representative”  की details भरनी है 
  • “Authorised Representative” आप किसी को भी बना सकते हैं जैसे की आपकी कंपनी का कोई “promoter”. 
  • “Authorised Representative” सेक्शन में आपको अपने “Authorised Representative”  का नाम, मोबाइल नंबर ताकि  स्टार्टअप वाले कॉन्टैक्ट कर सके?, ईमेल आइडी और अंत में “Board Resolution”  की कॉपी अपलोड करनी है | 
Authorised Representative option
  • इसके बाद आपको “save and Next” पर क्लिक करना है और अगला स्टेप है “Entity details” का | लेकिन आपको यहाँ कुछ ज्यादा भरने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आपकी Start Up वाली login Id से ही सारी details यहाँ fill हो गयी हैं | 
  • अगले step में आपको अपने  “ start Up details “ को fill करना होगा | इस स्टेप को पूरा करने के बाद आपको “save and Next” पर क्लिक करना है | 
स्टार्ट अप इंडिया
  • इस स्कीम में apply करने के ;अगला step है के आपको “start up team” के बारे में बताना है | जैसे  की नाम से ही पता लग रहा है यहाँ  पर आपको अपने business की team की जानकारी देनी है | 
अपनी  स्टार्ट उप  टीम बनाये
  • सारी डिटेल्स भरने के बाद आपको “ funding details” वाले स्टेप पर आना है | इस स्टेप मैं आपको बताना है की आपको कितनी फंडिंग चाहिए यानी आपको आपके बिज़नेस के लिए कितना पैसा चाहिए।
यहाँ अपनी फंडिंग की इनफार्मेशन दे
  • इसके बाद “save and Next” पर क्लिक करने के बाद अगले स्टेप में आपको “ Incubator Preference” वाले पेज पर आना है जो की इस एप्लीकेशन का छठा स्टेप है | इस स्टेप में आपको  Incubators की आपको Preference भरनी है के आपको किस से grant चाहिए | 
Incubator Preference की इनफार्मेशन भरे
  • फिर से आपको डिटेल्स भरने के बाद “save and Next” बटन पर क्लिक करना है और अंत में “Upload documents” वाले सेक्शन में जाकर आपको आपके start Up से जुड़े दस्तावेज को अपलोड कर देना है | 
यहाँ डाक्यूमेंट्स  अपलोड करे

अंत में आपको “save” बटन पर क्लिक करना है और आपका एप्लीकेशन submit हो जायगा | 

निष्कर्ष

स्टार्ट अप इंडिया लोन स्कीम 2016 में मोदी जी ने आरंभ की थी, जिसका लाभ बहुत सारे लोग प्राप्त कर रहे हैं। यह लोन योजना वित्तीय सहायता, कर लाभ तथा अन्य सेवाएं प्रदान करती है जिससे स्टार्टअप बिजनेस को आसानी से सफल बनाया जा सकता है।

FAQ ➖

क्या स्टार्टअप इंडिया योजना के लिए कोई आयु सीमा है?

स्टार्टअप इंडिया योजना के तहत पंजीकृत स्टार्टअप का पंजीकरण 10 वर्षों से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।

क्या मुझे किसी संपार्श्विक (कोलैटरल) की आवश्यकता होती है?

स्टार्टअप इंडिया योजना के तहत कई लोन योजनाएँ बिना संपार्श्विक के भी उपलब्ध हैं, जैसे कि CGTMSE, मुद्रा लोन आदि।

लोन राशि कितनी हो सकती है?

लोन राशि योजना और स्टार्टअप के प्रकार पर निर्भर करती है। 

महिला उद्यमियों के लिए स्टार्टअप इंडिया योजना क्या है?

स्टार्टअप इंडिया योजना महिला उद्यमियों को वित्तीय सहायता, कर लाभ, प्रशिक्षण, परामर्श सेवाएं और नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करती है।

स्टैंड अप इंडिया सब्सिडी कितनी है?

स्टैंड अप इंडिया योजना में सब्सिडी नहीं दी जाती, बल्कि 10 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का लोन प्रदान किया जाता है।

स्टार्टअप इंडिया रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है?

स्टार्टअप इंडिया के तहत रजिस्ट्रेशन फ्री है।

स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत किसनी की ?

स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी।

मैं दिनेश नाम से जाना जाता हूं और मुझे बैंकिंग उद्योग से गहरा लगाव है। इसके अतिरिक्त, मेरे पास एचडीएफसी बैंक में loan जारी करने का 3 साल का अनुभव है। my facebook id

Leave a Comment