मुर्गी पालन एक बढ़ता हुआ उद्योग है, जिसको अपनाकर आप कुछ महीने के भीतर ही पैसा कमाना शुरू किया जा सकता है। लेकिन बहुत सारे लोगों के पास मुर्गी पालन उद्योग शुरू करने के पर्याप्त धन नहीं होता, जिसकी वजह से वह अपना उद्योग शुरू नहीं कर पाते, इसी को देखते हुए बहुत सारे बैंकों ने मुर्गी फार्म लोन की व्यवस्था की है। जिससे कोई भी व्यक्ति कुछ डॉक्यूमेंट देकर आसानी से मुर्गी पालन का लोन प्राप्त कर सकता है।
मुर्गी फार्म लोन देने वाले प्रमुख बैंक
01. Bank Of Baroda Poultry Farm Loan
02. State Bank Of India Poultry Farm Loan
03. Bank Of India Poultry Farm Loan
04. Punjab National Bank Poultry Farm Loan
05. Canara Bank Poultry Farm Loan
06. Federal Bank Poultry Farm Loan
07. HDFC Bank Poultry Farm Loan
मुर्गी फार्म लोन के लिए योग्यता (Poultry Farm Loan Eligibility)
- कोई भी भारतीय नागरिक।
- सभी किसान, मजदूर, सीमांत किसान जिनके नाम पर जमीन है।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक को थोड़ा बहुत मुर्गी फार्म के प्रशिक्षण और ट्रेनिंग के बारे में पता होना चाहिए।
- मुर्गी फार्म गांव से बाहर लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित होना चाहिए।
- फार्म का निरीक्षण करने के लिए बैंक से कर्मचारी भेजे जाते हैं, इसलिए फार्म आधे से ज्यादा पहले ही तैयार होना चाहिए और फॉर्म ऐसी जगह होना चाहिए, जहां पर मुर्गियों के लिए पर्याप्त पानी, उचित खान-पान और पर्याप्त हवा की व्यवस्था हों।
- आवेदक ने अगर पहले किसान क्रेडिट कार्ड लिया है तो उसका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
मुर्गी फार्म लोन के जरूरी दस्तावेज (Poultry Farm Loan Documents)
- पहचान प्रमाण पत्र – आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट
- निवास प्रमाण पत्र – राशन कार्ड, बिजली बिल, पानी का बिल, आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र – बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप।
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
- मुर्गी पालन लोन का एप्लिकेशन फॉर्म
- सर्टिफिकेट ऑफ इन्कोरपोरेशन
- पोल्ट्री फार्म की बिजनेस परमिट
- मुर्गी फॉर्म की जमीन के कागजात
- मुर्गी फॉर्म की प्रोजेक्ट रिपोर्ट
- मुर्गी फॉर्म की फोटो
- मुर्गी फॉर्म के लागत की रिपोर्ट
- बैंक द्वारा मांगे गए अन्य दस्तावेज।
मुर्गी पालन के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन क्या है?
मुर्गी पालन के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन से 10 लख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है तथा इस लोन को तीन भागों में बांटा गया है, जैसे की शिशु लोन, किशोर लोन तथा तरुण लोन।
शिशु योजना– इस योजना के अंतर्गत जो लोग अपने छोटे स्तर पर अपना मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं उनको ₹50,000 तक का लोन मिलता है।
किशोर योजना- इस योजना के अंतर्गत जिन लोगों का पहले से मुर्गी पालन का व्यवसाय चल रहा है, उनको 50 हजार से लेकर ₹5,00,000 तक का लोन दिया जाता है।
तरुण योजना – इस योजना के अंतर्गत पहले से चल रहे मुर्गी पालन उद्योग को ₹5,00,000 से लेकर ₹10,00,000 तक का लोन मुहैया करवाया जाता है।
मुर्गी फार्म लोन के लिए ऐसे करें आवेदन:–
इस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना काफी कठिन और उबाऊ प्रोसेस होता है; इसलिए यदि आप मुर्गी फार्म लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप जिस बैंक से मुर्गी पालन लोन लेना चाहते हैं उस बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर लोन के लिए आवेदन करें, आपको जल्द से जल्द लोन मिल जाएगा। 👇
Murgi Palan Loan Apply Offline (मुर्गी पालन लोन ऑफलाइन आवेदन)
- जिस बैंक से आप पोल्ट्री फार्म लोन लेना चाहते हैं, उस बैंक की नजदीकी शाखा में जाएं।
- बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से मुर्गी पालन लोन का एप्लीकेशन फॉर्म मांगे।
- एप्लीकेशन फॉर्म लेने के बाद, उस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक दर्ज करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म को सही से भरने के बाद जरूरी सभी दस्तावेजों (जो बैंक द्वारा आपसे मांगे जाएं) को अच्छी तरह फॉर्म के साथ जोड़ लें।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म में अपना साइन करके फॉर्म को बैंक में जमा कर दें।
- आवेदन करने के बाद बैंक आपके फार्म की जांच करेगी और उसके बाद बैंक की ओर से एक कर्मचारी आपकी पोल्ट्री फार्म का निरीक्षण करने आएगा।
- पोल्ट्री फार्म का निरीक्षण करने के बाद कर्मचारी अपनी रिपोर्ट बैंक को सबमिट करेगा, इसके बाद बैंक आगे की कार्रवाई के लिए आपसे संपर्क करेगी।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैंक, आपके पोल्ट्री फार्म में पली हुई मुर्गियों की क्षमता के अनुसार आपको लोन राशि ऑफर करेगी।
- यदि आप बैंक द्वारा ऑफर लोन राशि लेना चाहेंगे तो बैंक लोन का सारा पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देगी।
पोल्ट्री फार्म लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
पोल्ट्री फार्म लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऊपर दिए गए किसी भी बैंक का चुनाव करके उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं तथा वहां पर एग्रीकल्चर लोन के लिए एप्लीकेशन भर दें। फिलहाल नीचे हम पंजाब नेशनल बैंक से पोल्ट्री फार्म लोन ऑनलाइन अप्लाई कर रहे हैं, जिसका प्रोसीजर हमने विस्तार पूर्वक के नीचे बताया है।
- लोन देने वाली वेबसाइट को ओपन करें फिर एग्रीकल्चर लोन न्यू एप्लीकेशन के विकल्प पर क्लिक करें।
- फिर वहां पर फॉर्म ओपन हो जाएगा जहां पर आपको नाम, पता, मोबाइल नंबर, एड्रेस, लोन अमाउंट, स्टेट तथा जिला जैसी सारी जरूरी इनफॉरमेशन भर दे।
- सारी इनफार्मेशन भरने के बाद अपना पैन कार्ड नंबर. आधार कार्ड नंबर तथा जमीन के दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दे।
- सबमिट करने के बाद बैंक के द्वारा आपका सिबिल स्कोर तथा आपकी लोन हिस्ट्री चेक की जाएगी, इसके बाद आपका लोन अप्रूवल कर दिया जाएगा।
कंक्लुजन
मुर्गी पालन लोन लेने के लिए सबसे पहले आप सही बैंक का चुनाव करें, जो कम ब्याज दरों पर किफायती दम पर लोन प्रदान करें। लेकिन शुरुआत में ज्यादा लोन लेने से बचें क्योंकि बिजनेस को मुनाफा देने में कुछ समय लगता है, इसलिए जब आपका बिजनेस मुनाफा देना शुरू कर दे तो आप मुर्गी पालन के लिए और अधिक लोन ले सकते हो।
FAQ:
मुर्गी फॉर्म के लिए कितनी जमीन चाहिए?
भारत में मुर्गी पालन करने वाले ज्यादातर किसान एक मुर्गी पालने के लिए लगभग 1.5 वर्ग फुट जमीन का इस्तेमाल करते हैं; इस तरह यदि आप अपने फॉर्म में 1000 मुर्गी पालन करना चाहते हैं तो आपको 1500 वर्ग फुट जमीन की आवश्यकता पड़ेगी।
मुर्गी पालन को के लिए लोन किन लोगों को मिल सकता है?
फार्मर तथा जो लोग अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उन लोगों को मुर्गी पालन का लोन मिल सकता है लेकिन लोन लेने के लिए खुद की जमीन होना बेहद आवश्यक है।
मुर्गी पालन से मिली हुई लोन का उपयोग में कैसे करूं?
जब आपको लोन मिल जाए तब आप इस लोन का उपयोग फार्म के लिए उपकरण खरीद, मुर्गियों के लिए चारा, बुनियादी ढांचे का विकास तथा अन्य संबंधी खर्चों के लिए कर सकते हो।
मुर्गी पालन लोन राजस्थान क्या है?
यह एक राजस्थान गवर्नमेंट द्वारा चलाई गई स्कीम में जिसमें मुर्गी पालन उद्योग करने वाले लोगों के लिए किफायती दाम पर लोन प्रदान करता है, जिसमें लोन लेने वाले व्यक्ति को 139 से लेकर 309 रूपए प्रति पक्षी लोन दिया जाता है।
पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी 2024 क्या है?
पशुपालन की दृष्टि से मुर्गी पालना आज के समय में बहुत बड़ा व्यवसाय है ऐसे में आजकल हर कोई मुर्गी पालन का व्यवसाय करना चाहता है।
इसी कारण सरकार भी मुर्गी पालन प्रोत्साहन के तहत गरीब किसानों, मजदूरो (जो मुर्गी पालन करना चाहते हैं) को सब्सिडी प्रदान करती है; जिससे वह कम लागत में मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू कर सकें।
सामान्य वर्ग के लोगों को मुर्गी पालन व्यवसाय करने के लिए मुर्गी फार्म के कुल लागत का 30% तक पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी दी जाती है तथा एससी, एसटी एवं ओबीसी समाज के लोगों को मुर्गी पालन व्यवसाय करने के लिए मुर्गी फार्म के कुल लागत का 40% तक सब्सिडी दी जाती है।
इसके अतिरिक्त, यदि कोई ऋण पर मुर्गी फार्म खोलना चाहता है तो बैंक ऋण पर सरकार द्वारा 4 वर्षों तक 50% की सब्सिडी दी जाती है।
नोट – भारत सरकार द्वारा पशुपालन के प्रोत्साहन के लिए दी जाने वाली सब्सिडी अलग-अलग मानकों और घटकों पर निर्भर होती है इसलिए सब्सिडी संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप पशुपालन विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।