समय के अनुसार भारत देश या देश से कही बाहर करने के जाया जाए, तो ऐसे में देखा जा रहा है कि पढ़ाई काफी ज्यादा महंगी होती जा रही है, ऐसे में काफी छात्र स्टूडेंट लोन लेने के बारे में विचार करते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी छात्र हैं, क्रेडिट कार्ड की सहायता से अपनी पढ़ाई पूरी करने की इच्छा रखते हैं।
तो इसी को देखते हुए आज हम इस लेख की सहायता से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड तथा बैंको से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को बनाने की जानकारी देने जा रही है। यदि आप इस लेख पर अपना थोड़ा सा समय देते हैं, तो आपके क्रेडिट कार्ड के बारे में काफी अच्छे से बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की अंतर्गत क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट कौन से देने पड़ेंगे
नीचे हमने निम्नलिखित डॉक्यूमेंट बताए हैं, जो आपको क्रेडिट कार्ड बनाते समय देने पड़ेंगे, लेकिन आप डॉक्यूमेंट की अधिक जानकारी के लिए वित्तीय संस्था से संपर्क करें।
- बोनाफाइड प्रमाणपत्र
- 10th पासिंग मार्कशीट, प्रोविजनल प्रमाणपत्र
- 12th पासिंग मार्कशीट, प्रोविजनल प्रमाणपत्र
- आवेदक तथा माता-पिता और गारंटी के दो-दो फोटो
- परिवार की आय का प्रमाण पत्र
- उच्च शिक्षण संस्थान में दाखिले का प्रमाण पत्र
- माता-पिता के बैंक अकाउंट के 6 महीने का स्टेटमेंट
- अभी तक का पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड तथा ड्राइविंग लाइसेंस
- Admission Offer Letter
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बिहार कार्ड की पात्रता
- स्टूडेंट की की आयु 25 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तथा वह विद्यार्थी बिहार का निवासी होना चाहिए।
- MTECH के लिए 2.5 लाख का लोन दिया जाता है।
- B.Ed पाठ्यक्रम के लिए 2.90 लाख का लोन दिया जाता है।
- पॉलीटेक्निक के लिए 3 लाख का लोन दिया जाता है।
- आईटीआई के 2 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए 2 लाख तक का लोन दिया जाता है।
ब्याज दरें
- 12वीं पास विद्यार्थी को 4 लाख रुपए तक का शिक्षा लोन देने की सरकार गारंटी दे रही है।
- सरकार चार प्रतिशत ब्याज दर पर शिक्षा लोन उपलब्ध करवा रही है।
- ट्रांस्जेंडरो एवं दिव्यांगों को एक प्रतिशत पर लोन उपलब्ध करा रही है।
- कोर्स पूरा करने के बाद यदि आपकी जॉब नहीं लगती तो आप एक शपथ पत्र बनाकर अपने लोन जमा करने की अवधि 6 माह तक बढ़ा सकते हो।
- आप 2 लाख तक का लोन 60 आसान किश्तों में और 4 लाख का लोन 84 आसान किस्तों पर वापस कर सकते हो।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं?
- सबसे पहले आपको गवर्नमेंट की ऑफिशल वेबसाइट 7nishchay-yuvaupmission पर चले जाना है।
- फिर वहां पर new applicant registration की ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब वहां पर आपको आवेदक का पहला नाम, मध्य नाम और अंतिम नाम एसएससी रिकॉर्ड के अनुसार भरे, इसके बाद आवेदक का ईमेल पता भी दर्ज करें।
- फिर आवेदक का आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें तथा आवेदन वसुधा केंद्र पर भरा गया है तो हां की ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- अब ओटीपी वेरीफाई करने के बाद दर्ज करेंगे ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आपसे जो भी पर्सनल इनफॉरमेशन पूछी जाए आपको वहां पर भरकर सबमिट कर देनी है।
- एप्लीकेशन है सबमिट करने के बाद 7 दिनों के भीतर आपकी ईमेल आईडी पर एक ईमेल आएगा, इसके बाद आपको DRCC कि ऑफिस पर पहुंचकर अपने सारे दस्तावेजों को लेकर सत्यापन करना है जिसे बाद आपका बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा।
क्रेडिट कार्ड लोन किन कोर्सेज के लिए दिया जाता है : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कोर्स लिस्ट
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कोर्स लिस्ट निम्नलिखित है, जिसमें हम उन कोर्सेज के बारे में बताया है जिसकी अंतर्गत आप क्रेडिट कार्ड बना सकते हो।
Courses |
B.A., B.Sc., B.Com. (All subjects) |
M.A., M.Sc., M.Com (All subjects) |
Aalim |
Shashtri |
BCA |
MCA |
B.Sc. (Information Technology/Computer Application/Computer Science) |
B.Sc. (Agriculture) |
B.Sc. (Library Science) |
Bachelor of Hotel Management & Catering Technology (B.H.M.C.T.) |
B.Tech/B.E. for laterally admitted candidates having a degree of three years of diploma courses approved by the State Technical Education Council |
Hotel Management and Catering Technology |
Hospital and Hotel Management |
Diploma in Hotel Management (Three Year) (I.H.M. Course) |
Bachelor in Yoga(Entry Level+2Pass) |
B.Tech, B.E., B.Sc. (Engineering-all branches) |
M.B.B.S. |
B.Sc. (Nursing) |
Bachelor of Pharmacy |
Bachelor of Veterinary Medicine and Surgery (B.V.M.S.) |
Bachelor of Ayurveda Medicine and Surgery (B.A.M.S) |
Bachelor of Unani Medicine & Surgery(B.U.M.S) |
Bachelor of Homeopathic Medicine & Surgery (B.H.M.S.) |
Bachelor of Dental Surgery (B.D.S.) |
General Nursing Midwifery (G.N.M) |
Bachelor of Physiotherapy |
Bachelor of Occupational Therapy |
Diploma in Food, Nutrition /Dietetics |
Bachelor of Mass Communication/Mass Media/Journalism |
B.Sc. in Fashion Technology/Designing/Apparel Designing/Footwear Designing |
Bachelor of Architecture |
Bachelor of Physical Education (B. P. Ed.) |
M.Sc/M.Tech Integrated course |
Diploma in Food Processing/ Food Production |
Diploma in Food & Beverage Services |
B.A./B.Sc.-B.Ed.(Integrated Courses) |
Bachelor of Business Administration (B.B.A.) |
Master of Business Administration (M.B.A.) |
Bachelor of Fine Arts (B.F.A.) |
BL/LLB (5-Year Integrated Course) |
Degree/Diploma in Aeronautical, Pilot Training, Shipping |
Polytechnic |
बैंको से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है?
पात्रता मानदंड
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड आवेदन करने से पहले आपको नीचे दिए हुए कुछ महत्वपूर्ण बातों पर अवश्य ध्यान देना चाहिए। यदि आप नीचे बताए हुए पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं, तो आप काफी आसानी से क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने वाले छात्र की उम्र कम से कम 18 वर्ष होना अनिवार्य है।
- आपको किसी कॉलेज स्कूल या विश्वविद्यालय का विद्यार्थी होना अनिवार्य है।
- कुछ भारतीय बैंकों द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बचत खाता खोलना अनिवार्य होता है, जिसमें त्रैमासिक बचत राशि होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाले छात्र की योग्यता कम से कम 12वीं पास होनी चाहिए।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के चरण
स्टूडेंट के लिए क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने की विभिन्न चरण है जो हमने निम्नलिखित दिए हैं।
सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड विकल्पों का अध्ययन
भारत में कुछ ऐसे प्रमुख बैंक जो बेस्ट स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करने में पहले आते हैं, उनका एक लिस्ट नीचे में प्रकार से दिया गया है।
- SBI Student Plus Advantage Credit Card
- IDFC FIRST WOW Credit Card
- ICICI Bank Student Forex Prepaid Card
- ICICI Coral Contactless Credit Card
- Kotak Mahindra Bank 811 #DreamDifferent Credit Card
- HDFC Multicurrency Platinum ForexPlus Chip Card
- HDFC Bank ForexPlus Card
आवेदन पत्र भरना
- ऊपर बताएं हुए या अपने अनुसार किसी किसी भी बैंक के माध्यम से Student Credit Card आवेदन करने के लिए आप उस बैंक के नजदीकी शाखा में जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करके सबमिट कर सकते हैं।
- इसके अतिरिक्त यदि आप चाहे, तो बैंक के नजदीकी ब्रांच में ना जाकर उसकी ऑनलाइन माध्यम से उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंचकर आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
- तथा ऑफलाइन और ऑनलाइन इन दोनों ही प्रक्रिया के माध्यम से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए नीचे बताए हुए डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी।
आवश्यक दस्तावेजों का सबमिशन
credit card में प्रयुक्त होने वाले सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज को एक लिस्ट रूप में नीचे निम्न प्रकार से प्रदर्शित किया गया है।
- PAN Card
- Aadhar Card
- Passport Size Photo
- School Certificate
- Birth Certificate
- Admission Slip
- College ID
अनुमोदन प्रक्रिया को समझना
जब आप आवश्यकता दस्तावेज के साथ स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर देते हैं, तो बैंक के माध्यम से आपके सभी डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने के पश्चात क्रेडिट कार्ड अप्रूव कर दिया जाता है, जो कुछ दिनों बाद पोस्ट ऑफिस की सहायता से आपके घर पर डिलीवर हो जाता है और फिर आप इसे अपने काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Student credit card से संबंधित कुछ विशेषताएं और उसके लाभ को नीचे निम्न प्रकार से वर्णन किया गया है।
● कम ब्याज दरें:- सामान्य तौर पर क्रेडिट कार्ड पर लगने वाला ब्याज दर न्यूनतम 4% होता है।
● पुरस्कार कार्यक्रम:- अलग-अलग प्रकार के लॉयल्टी और रिवॉर्ड प्रोग्राम के साथ लागू किए जाते हैं, जिसकी सहायता से आप किसी प्रकार की शॉपिंग के निश्चित धनराशि पर कैशबैक या फिर कोई अन्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
● क्रेडिट हिस्टरी बनाना:- यदि आपके परिवार के किसी सदस्य के पास पहले से क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है, तो आप उसके कार्ड पर ऐड ऑन कार्ड की सुविधा का लाभ उठा सकते है, लेकिन इसमें अच्छा क्रेडिट हिस्ट्री बनाना पड़ता है।
● Charge:- क्रेडिट कार्ड के आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज/शुल्क नहीं देना पड़ता है।
● Validity:- क्रेडिट कार्ड की समय अवधि आपको अधिकतम 5 सालों तक की मिल जाएगी।
● अन्य लाभ:– क्रेडिट कार्ड की सहायता से आप और भी अन्य सुविधाएं जैसे दिन प्रतिदिन के खर्चों का उचित प्रबंध पूर्व भुगतान आदि सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
छात्र क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले ध्यान देने योग्य बातें
जब आप किसी भी बैंक में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए या फिर आवेदन करने के लिए जाएं, तो आप नीचे दिए हुए कुछ विशेष बातों का आवश्यक ध्यान रखें।
● नियम और शर्तों को समझना:- आप जिस बैंक के माध्यम से छात्र क्रेडिट कार्ड आवेदन करना चाहते हैं उसे बैंक के नियम और शर्तों को विशेष रूप से ध्यानपूर्वक समझ लेना है अलग-अलग बैंक के अलग-अलग नियम और शर्तें होते हैं
● आपके क्रेडिट स्कोर पर प्रभाव को विचारना:- क्रेडिट स्कोर जितना ज्यादा होता है, उतना ही बेहतर तरीके से आप क्रेडिट कार्ड का लाभ भी उठा सकते हैं, जिसमें कई अलग-अलग प्रकार की छूट और ऑफर की सुविधा का लाभ मिल सकता है।
निष्कर्ष
दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी गवर्नमेंट की ऑफिशल वेबसाइट तथा बैंकों की वेबसाइट से ली गई है, लेकिन फिर भी हम आपको सलाह देंगे की यदि आपका लोन लेने जा रहे हैं तो कि उसे वित्तीय संस्थान के कस्टमर केयर से संपर्क करके स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनवाने की जानकारी जरूर प्राप्त कर ले।
FAQ:-
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की किस्त न भरने पर क्या होगा?
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की किस्त न भरने पर आपको अधिक ब्याज दरें भरनी पड़ सकती हैं, इसके साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब किया जा सकता है. लेकिन वर्तमान में देखा गया है कि जो स्टूडेंट अपने क्रेडिट कार्ड की किस्त नहीं भर रहे है, उन पर सर्टिफिकेट केस किया जा रहा है।
क्या बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन माफ़ हो जाएगा?
किसान स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य गरीब और योग्य छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता करना था। लेकिन यदि आपका यह प्रश्न है कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन माफ हो जाएगा तो इसका उत्तर है कि ऐसा कोई भी निर्णय सरकार ने फिलहाल नहीं लिया है। लेकिन सरकार ने उन गरीब स्टूडेंट्स को सुविधा दी है, जिसमें स्टूडेंट बिना किसी अतिरिक्त ब्याज पर लोन जमा करने की अवधि 6 माह तक बढ़ा सकते है। इसके अलावा आप मुख्यमंत्री निश्चय स्वावलंबन योजना, बिहार (MNSSBY) अधिकारी वेबसाइट पर जाकर लोन माफ होने की अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हो।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड क्या है?
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का उद्देश्य छात्र तथा छात्राओं को उनके उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु सहायता प्रदान करना है।