क्या आपको पुरानी या नई बाइक पर लोन लेना है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। क्योंकि आज हम आपको बाइक लोन लेने से संबंधित ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मेथड बताने के साथ बाइक लोन के पात्र मापदंड तथा एलिजिबिलिटी के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे, जिसको पढ़कर आप आसानी से किसी भी बैंक से लोन प्राप्त कर पाओगे।
बाइक फाइनेंस क्या होता है?
बाइक फाइनेंस या टू व्हीलर फाइनेंस एक तरह का लोन होता है जिसे बैंक या निजी फाइनेंस कंपनियाँ देती हैं। इस लोन के जरिए ग्राहक नई बाइक खरीद सकता है। बैंक या फाइनेंस कंपनी ग्राहक को बाइक की कीमत का एक हिस्सा उधार देती है, जिसे ग्राहक को नियमित मासिक किश्तों में चुकाना होता है।
बाइक फाइनेंस के लोन के लिए आपको डाउन पेमेंट भी करनी पड़ती है। अगर आप ज्यादा डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको कम ब्याज देना पड़ता है और आपका लोन भी जल्दी चुकता हो जाता है। बाइक फाइनेंस लोन एक सुरक्षित लोन होता है क्योंकि इसमें बाइक खरीदने के लिए बाइक स्वयं ही गारंटी के रूप में रखी जाती है। बाइक फाइनेंस लोन लेने के लिए आपको बाइक की कीमत का लगभग 80 प्रतिशत तक का लोन मिल सकता है। यह लोन की अवधि आमतौर पर 3 से 5 साल होती है। इस लोन पर ब्याज दर लगभग 10 से 15 प्रतिशत तक होती है।
बाइक लोन के प्रकार कौन कौन से है ?
- नयी बाइक लोन – यह लोन उन लोगों के लिए होता है जो नई बाइक के लिए लोन लेना चाहते हैं।
- पुरानी बाइक पर लोन– यह लोन उन लोगों के लिए उपलब्ध होता है जो लोग पुरानी बाइक पर लोन लेना चाहते हैं।
- सिक्योर्ड तथा अनसिक्योर्ड बाइक लोन – सिक्योर्ड लोन उन लोगों के लिए उपलब्ध होता है जो लोग संपत्ति को गारंटी के रूप में सबमिट करके बाइक लोन लेना चाहते हैं तथा अनसिक्योर्ड लोन में लोन के लिए गारंटी देने की आवश्यकता नहीं पड़ तीबल्कि यह लोन आपकी वित्तीय स्थिति तथा सिबिल स्कोर देख कर दिया जाता है।
बाइक लोन की पात्रता क्या है?
- लोन लेने वाला व्यक्ति कि आई आय होनी आवश्यक है।
- व्यक्ति की उम्र 21 साल से लेकर 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
- व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए।
- व्यक्ति का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
लोन लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स?
- आधार कार्ड (Aadhar card)
- पैन कार्ड (PAN card)
- ड्राइविंग लाइसेंस (driving license)
- आय प्रमाण पत्र (income certificate)
- निवास प्रमाण पत्र (Address proof)
- बैंक स्टेटमेंट
- बाइक के डीलर का विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो (passport size photo)
बाइक लोन पर ब्याज कितना लगता है?
भारत में बाइक पर लगने वाला ब्याज आमतौर पर 9 से 20% होता है। यह ब्याज दर कई कारणों पर निर्भर करती है, जिनमें कई मानदंड शामिल होते हैं तथा नीचे हमने कुछ बैंकों की ब्याज दरें बताई है।
बैंक / NBFC | ब्याज दर |
बजाज ऑटो फाइनेंस | 7.30% से शुरू होते हुए |
बैंक ऑफ इंडिया | 6.85% – 8.55% |
एल & टी फाइनेंस | 0.99% से आगे |
पंजाब नेशनल बैंक | 8.65% – 10.00% |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया | 16.25% – 18.00% |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | 9.90% – 10.00% |
मुथूट कैपिटल | 0.99% प्रति वर्ष से आगे |
एक्सिस बैंक | 10.80% – 28.30% |
एचडीएफसी बैंक | 20.90% |
ऑनलाइन बाइक पर लोन कैसे ले?
- एसबीआई बैंक से ऑनलाइन बाइक लोन लेने के लिए आपका एसबीआई बैंक में सैलरी या पेंशन अकाउंट होना चाहिए, अगर आपके पास यह अकाउंट नहीं है तो आपके पास एसबीआई का लोन अकाउंट होना चाहिए, इसके बाद ही आप लोन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर पाओगे।
- एसबीआई बैंक से ऑनलाइन बाइक लोन लेने के लिए सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएंगे, फिर वहां पर apply now की ऑप्शन पर क्लिक करें जिससे आप दूसरे पेज पर चले जाएंगे।
- इसके बाद वहां पर आपको कुछ इनफॉरमेशन भर देनी है फिर मोबाइल नंबर भर कर सबमिट की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब वहां पर आपको एसबीआई टू व्हीलर लोन स्कीम या सुपर बाइक लोन स्कीम में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है फिर apply now की ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन भरकर सबमिट कर देनी है।
- इनफॉरमेशन सबमिट करने के बाद कुछ दिनों के अंदर एसबीआई का कर्मचारी आपसे संपर्क करेगा फिर वह आपको आगे की कार्रवाई बताकर लोन उपलब्ध करवा देगा।
ऑफलाइन बाइक पर लोन कैसे ले?
पहले, अपनी पसंद की बाइक का चयन करें और फिर डीलरशिप की तलाश करें। उस कंपनी के शोरूम मालिक से फाइनेंस के बारे में बात करें और ब्याज दर, लोन की तय सीमा, और उपलब्ध लोन की जानकारी प्राप्त करें। इसके बाद जरूरी दस्तावेजों को सही तरीके से सबमिट करें और उन पर अपना हस्ताक्षर करेंफिर बाइक लोन के संबंधित सभी दस्तावेज़ सबमिट करें और अपना डाउन पेमेंट करें फिर अंत में, अपनी बाइक की डिलीवरी लें। इसके बाद, आपको आपकी पसंदीदा बाइक मिल जाएगी और आप आसानी से उसका आनंद उठा सकेंगे।
दूसरा मेथड
- अगर आप किसी प्राइवेट या गवर्नमेंट बैंक से ऑफलाइन लोन लेना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी सरकारी या प्राइवेट बैंक में ऊपर बातएंगे सभी डॉक्यूमेंट अपने साथ लेकर जाएं बैंक में चलेजाये।
- इसके बाद वह आपकी डॉक्यूमेंट की जांच करेंगे फिर अगर आप एलिजिबल हुए तो वह आपको बाइक लोन उपलब्ध करवा देंगे।
conlusion :-
जिन लोगों की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है वह पुरानी तथा नई बाइक के लिए लोन आसानी से किसी भी गवर्नमेंट या प्राइवेट बैंक में जाकर ले सकते हैं, लेकिन बैंकों द्वारा लोन पर बहुत सारी नियम तथा शर्तें भी लागू की जाती है, जिसके बारे में आपको सही जानकारी वित्तीय सलाहकार या फिर उस वित्तीय संस्था से मिल पाएगी।
FAQ ➖
जीरो डाउन पेमेंट बाइक लोन कैसे मिलेगा?
जीरो डाउन पेमेंट बाइक लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Bajaj Auto Finance, HDFC Bank, Axis Bank, State Bank of India , Bank of India, Punjab National Bank (PNB), Union Bank of India तथा Muthoot Capital Services Ltd बैंको में से किसी भी बैंक का चुनाव कर लेना है। फिर अपने सभी जुड़ी दस्तावेज लेकर बैंक में चले जाएं और वहाँ जीरो डाउन पेमेंट बाइक लोन के लिए अपना आवेदन दाखिल करना होगा।
पुरानी बाइक पर लोन कैसे ले?
पुरानी बाइक पर लोन लेने के लिए किसी भी प्राइवेट या सरकारी बैंक में अपना पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ तथा अपनी वित्तीय जानकारी जैसे की सैलरी स्लिप लेकर जाना होगा तथा आपको उस पुरानी बाइक की सम्पूर्ण जानकारी और व्यक्तिगत विवरण प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी, जिस पर आप लोन लेना चाहते हैं। इसके बाद बैंक के द्वारा आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाएगा फिर अगर आप लोन लेने के लिए एलिजिबल हुए तो बैंक द्वारा आपको पुरानी बाइक पर लोन दिए जाएगा।