Uco bank से loan कैसे मिलेगा – Gold loan, home loan, student loan इत्यादि

क्या आपको पर्सनल जरूरत के लिए यूको बैंक से लोन चाहिए लेकिन आपको पता नहीं है कि यूको बैंक से लोन कैसे मिलेगा तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए हो, क्योंकि यहां पर हमने यूको बैंक के लोन संबंधित पूरी जानकारी दी है, जिसको पढ़ कर आप आसानी से विभिन्न प्रकार के लोन प्राप्त कर सकते हो।

    यूको बैंक कौन – कौन सी लोन सेवाएं देता है

UCO बैंक से लोन लेने  के लिए आवश्यक दस्तावेज़

UCO Bank Personal Loan के लिए आवेदन करते समय, आपको  आवश्यक documents तैयार रखने की जरूरत है:

  •  आवेदन पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • आईडी प्रमाण
  • निवास स्थान का प्रमाण
  • बैंक स्टेटमेंट
  • व्यापार संबंधी दस्तावेज़

UCO Bank पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता 

  • लोन लेने के लिए आवेदक  को भारतीय नागरिक होना  चाहिए।  
  • लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 21 वर्ष अधिक होनी चाहिए। 
  • नौकरीपेशा तथा व्यापार करने वाले लोगों को लोन मिलेगा तथा नौकरी करने वाले व्यक्ति की कम से कम मासिक तनख्वाह ₹10 हजार रुपए होनी चाहिए। 
  • आवेदन करता की क्रेडिट हिस्ट्रीअच्छी होनी चाहिए। 

 यूको बैंक का इंटरेस्ट रेट क्या है?

यूको बैंक विभिन्न प्रकार के लोन ऑफर करता है तथा हर लोन का इंटरेस्ट रेट अलग-अलग है। इसलिये हमने बैंक के कर्मचारी से संपर्क करके आपके लिए  यूको बैंक की ब्याज दर की जानकारी हासिल की है, जो हमने निम्नलिखित दी है। 

ऋण किस्ममिनिमम ब्याज दर (%)मैक्सिमम ऋण राशिवापसी की अवधि
पर्सनल लोन12.45₹50,000 से ₹15 लाख तक7 वर्ष
होम लोन8.45₹1 लाख से डिपेंड करता है30 वर्ष
बिजनेस लोन8.85₹50,000 से ₹10 लाख तक5 वर्ष
गोल्ड लोन7₹25,000 से डिपेंड करता है6 महीने से 3 वर्ष
कार लोन9.15₹1 लाख से डिपेंड करता है7 वर्ष

uco bank gold loan interest rate कैसे चेक करें?

आप नीचे दिए गए कैलकुलेटर का उपयोग करके यूको बैंक के गोल्ड लोन का इंटरेस्ट रेट जान सकते हैं। इसके लिए आपको लोन अमाउंट, इंटरेस्ट रेट तथा लोन की अवधि का समीकरण बनाना होगा। इस प्रकार करने से आपको लोन की इंटरेस्ट रेट पता चल जाएगी।

UCO Bank Gold Loan Interest Rate Calculator

UCO Bank Gold Loan Interest Rate Calculator

UCO Bank से लोन लेने के लाभ और विशेषताएं

  1. UCO Bank से आप अपनी व्यक्तिगत जरूरतों के लिए लोन ले सकते हैं, जैसे कि शिक्षा, बच्चों की फीस, शादी ब्याह या ट्रेवलिंग के खर्चे।
  2. UCO बैंक व्यक्ति को उसकी मासिक आय का 10 गुना तक और सबसे अधिक 10 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन दे सकता है।
  3. UCO Bank में 2,00,000 रुपए तक के पर्सनल लोन के लिए कोई सुरक्षा जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है।
  4. महिलाओं के लिए लोन की समय अवधि 60 महीने और पुरुषों के लिए 48 महीने होती है। 
  5.  UCO बैंक 8.45% प्रतिशत वार्षिक दर से होम लोन प्रदान करता है।
  6. UCO बैंक कार लोन प्रदान करता है, जिसकी ब्याज दर 8.70% है।

ऑनलाइन UCO बैंक लोन को कैसे अप्लाई करे

  • लोन लेने के लिए सबसे पहले यूको बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं, फिर नीचे की तरफ से स्क्रॉल करें।
  • स्क्रॉल करने के बाद नीचे की तरफ पर्सनल लोन  का आइकॉन मौजूद होगा, जिस पर आपको क्लिक कर देना है। 
    पर्सनल लोन ऑप्शन
  • क्लिक करने के बाद आपको apply now  की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 
    अप्लाई नाउ की ऑप्शन
  •  अब लोन लेने के लिए एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जहां पर आपको नाम, एड्रेस, पिन कोड, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, मोबाइल नंबर, लोन अमाउंट इत्यादि जानकारी भर देनी है, फिर generate ओटीपी की ऑप्शन पर क्लिक करके आपको ओटीपी वेरीफाई कर लेना है, फिर एप्लीकेशन को सबमिट कर देना है। 
    uco बैंक लोन लेने के लिए फॉर्म fill करे
  • एप्लीकेशन में सबमिट करने के बाद अगर आप लोन लेने के लिए एलिजिबल होंगे तो यूको बैंक का कर्मचारी आपके घर पर आकर लोन देने की प्रक्रिया को पूरी कर देगा। वही अगर door  step सर्विस आपके एरिया में मौजूद नहीं है तो आपको अपने डाक्यूमेंट्स के साथ uco बैंक चले जाना है, जहां पर आपको लोन मिल जाएगा। 

ऑफलाइन यूको बैंक से ऑफलाइन लोन कैसे ले?

सबसे पहले ऊपर बताए गए सभी डाक्यूमेंट्स को इकठा करे तथा लोन लेने के लिए अपने योग्यता चेक करे। इसके बाद नजदीकी किसी यूको बैंक की शाखा में जाये फिर अधिकारी से बातचीत करें और आपकी आवश्यकताओं और लोन योजनाओं के अनुसार सबसे उपयुक्त लोन प्रकार का चयन करें।

इसके बाद बैंक का कर्मचारी आपको लोन लेने की सारी प्रक्रिया समझा देगा फिर कुछ दिनों के भीतर आपका लोन अप्रूव हो जाएगा। 

Conlusion ➖

UCO बैंक से लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया सीधी और स्पष्ट है। यह विभिन्न प्रकार के ऋण प्रदान करता है, जैसे कि व्यक्तिगत ऋण, होम लोन, कार लोन, और व्यापार लोन इत्यादि, जिसके द्वारा व्यक्ति आसानी से लोन लेकर अपनी जरूतो को पूरा कर सकता है। लेकिन हम आपको सलाह देंगे कि यूको बैंक से लोन लेने के लिए आप ऑफलाइन मेथड का उपयोग करें, क्योंकि ऑनलाइन मेथड यूको बैंक के द्वारा इतना प्रभावशील नहीं है। 

FAQ:-

uco bank gold loan interest rate कितना है?

uco bank gold loan interest rate की ब्याज दर: 7% है तथा वापसी की अवधि 6 महीने से 3 वर्ष तक की है।

uco bank student loan (स्टूडेंट लोन)  कैसे लें:

uco bank student loan के लिए आवेदन करने के लिए, निकटतम यूको बैंक शाखा में जाएं और आवश्यक दस्तावेज़ सहित आवेदन प्रस्तुत करे तथा आवश्यकता और प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए बैंक से संपर्क करें।

uco bank home loan  की ब्याज दर क्या है?

uco bank home loan  की ब्याज दर 8.45% है, अधिकतम ऋण राशि परिस्थितियों पर निर्भर करती है, और वापसी की अवधि 30 वर्ष होती है।

uco bank car loan interest rate क्या है?

uco bank car loan interest rate 9.15% है और वापसी की अवधि अधिकतम 7 साल होती है।

uco bank education loan interest rate क्या है?

uco bank education loan interest rate निम्नलिखित है।
१. ₹7.5 लाख तक के ऋण पर ब्याज दर 2.40% + यूको फ्लोट दर होती है।
२. ₹7.5 लाख से अधिक के ऋण पर ब्याज दर 2.80% + यूको फ्लोट दर होती है।
३. प्रीमियर शिक्षा ऋण योजना में ₹35 लाख तक के ऋण पर ब्याज दर 1.55% + यूको फ्लोट दर है।
४. सुपर प्रीमियर शिक्षा ऋण योजना में ₹30 लाख तक के ऋण पर ब्याज दर 0.40% + यूको फ्लोट दर है।
५. एस्पायर योजना में, भारत में ₹10-75 लाख और विदेश में ₹20-75 लाख के लोन पर 11.70% ब्याज दर है।
६. स्किल लोन योजना में, ₹1.5 लाख तक के ऋण पर ब्याज दर 1.90% + यूको फ्लोट दर है।

मैं दिनेश नाम से जाना जाता हूं और मुझे बैंकिंग उद्योग से गहरा लगाव है। इसके अतिरिक्त, मेरे पास एचडीएफसी बैंक में loan जारी करने का 3 साल का अनुभव है। my facebook id

Leave a Comment