Fake 7 days loan apps list (2025)| Fraud loan apps list

नमस्कार दोस्तों जीवन में कभी ना कभी ऐसा अवसर जरूर आता है जब हमें पैसों की जरूरत पड़ती है और हमारे पास पैसे उपलब्ध नहीं होते ऐसे में हम लोन लेने की सोचते हैं पहले के समय की बात करें तो लोन हम बैंक से लिया करते थे या अपने किसी दोस्त रिश्तेदार से उधार लिया करते थे लेकिन जब से ऑनलाइन पेमेंट (Digital Payment) का चलन बढ़ा है, तब से इंटरनेट पर fake 7 days loan apps आ गई है जो आपको लुभावने वादे करके उधार देती है और बाद में उन पर उचित दर से ज्यादा ब्याज वसूलते हैं और आपकी व्यक्तिगत जानकारी का भी गलत उपयोग करते हैं।

इसके अलावा इन एप्स का ज्यादातर शिकार बेरोजगार युवा तथा स्टूडेंट होते हैं तथा हाल ही में कुछ loan apps ने बहुत सारे लोगों से धोखाधड़ी की है, हालांकि कुछ सावधानियां  करके आप धोखाधड़ी देने वाली एप्स को पहचान सकते हो और इनके झांसे में आने से बच सकते हो।

फर्जी लोन एप्स image

Fraud loan apps ऐप्स क्या हैं?)

fake loan app वह मोबाइल एप्लीकेशंस है जो कि आपको बिना किसी लम्बी कागज़ी करवाई के चंद मिनटों में आसान दरों में कर्ज देने  का दावा करती हैं। यह ऍप्स अपने आप को विश्वसनीय होने का दावा करते हैं लेकिन कुछ छुपे हुए नियम और शर्तों को लोन देने के बाद लगा करके अधिक से अधिक ब्याज वसूलते हैं और ग्राहकों को परेशान करते हैं तथा ज्यादातर ऐसी लोन ऍप्स RBI द्वारा निर्धारित की गयी ब्याज दरों से अधिक ब्याज चार्ज करती हैं।  

Fraud loan apps कैसे काम करती हैं?

1. ग्राहकों से जरूरी दस्तावेज की मांग :-

Fake loan applications सबसे पहले कस्टमर्स से उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड और लाइव फोटो अपलोड करने को कहते हैं।

2. ओटीपी शेयर करने की मांग :-

कस्टमर्स से एक टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भी शेयर करने को कहा जाता है, जो ऑनलाइन जेनरेट होता है।

3. मोबाइल डेटा का पूरा एक्सेस :-

लोन ऐप एक्टिवेट करते समय ग्राहक को अपने स्मार्टफोन से जुड़ी अनुमतियां देनी पड़ती हैं, जिससे ऐप को उनके कांटैक्ट लिस्ट, लोकेशन, चैट, फोटो गैलरी और कैमरा तक पूरा एक्सेस मिल जाता है।

4. भारी प्रोसेसिंग फीस और अत्यधिक ब्याज दरें :-

Fake loan apps 15% से 25% तक प्रोसेसिंग फीस काट लेते हैं और शेष राशि पर 182% से 365% तक वार्षिक ब्याज चार्ज किया जाता है।

5. डिफॉल्ट पर भारी जुर्माना :-

लोन डिफॉल्ट होने पर कर्जदार को बहुत अधिक जुर्माना भरना पड़ता है। ऑनलाइन कर्ज लेने वाले इन बातों से अनजान रहते हैं।

6. कंपनियों का ऊंचा मुनाफा :-

इन लोन ऐप्स की वसूली दर 90% तक होती है। कंपनियों को 25% से अधिक नेट प्रॉफिट होता है, जबकि NBFCs केवल 0.2% से 0.5% ब्याज ही प्राप्त करती हैं।

7. निम्न व मध्यम आय वाले लोगों को निशाना बनाना :-

धोखेबाज मुख्य रूप से कम आय या मध्यम आय वाले लोगों को निशाना बनाते हैं, जो सामान्यतः वित्त और टेक्नोलॉजी के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते।

8. छोटी राशि के ऋण ऑफर करना :-

ग्राहकों को ₹10,000 से ₹20,000 तक की राशि का ऋण ऑफर किया जाता है।

9. छुपे हुए शुल्क और भारी पेनल्टी :-

फर्जी लोन ऐप्स प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में लोन का कुछ प्रतिशत पहले ही काट लेते हैं और देरी से भुगतान करने पर भारी जुर्माना जोड़ देते हैं।

10. आरबीआई के नियमों का उल्लंघन :-

ये ऋण ऐप्स भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा निर्धारित कानूनी सीमा से अधिक ब्याज दरें वसूलते हैं।

11. डेटा के दुरुपयोग से डराने-धमकाने की घटनाएं :-

इन लोन ऐप्स को ग्राहक के मोबाइल से व्यक्तिगत डेटा एक्सेस करने की अनुमति मिलती है, जिसका दुरुपयोग कर उन्हें डराने-धमकाने या पैसे ऐंठने के आरोप लगते हैं।

Fake loan application को कैसे पहचाने?

  • आरबीआई द्वारा मान्यता नहीं : ये ऐप्स न तो आरबीआई के साथ रजिस्टर्ड होती हैं और न ही इन्हें आरबीआई से मंजूरी मिली होती है।
  • सिबिल स्कोर चेक के बिना लोन प्रदान करने का दावा : आरबीआइ द्वारा  कहा गया है कि बिना सिबिल स्कोर चेक किया कोई भी अप या फिर बैंक लोन नहीं दे सकता इसलिए जो एप्स जेनुइन होती है, वह शुरुआत में सिविल स्कोर को चेक करेगी, आपका सिविल स्कोर कम है तो यह ऐप आपको कर्ज नहीं देंगे। वही दूसरी तरफ 7 day loan app आपका सिबिल स्कोर चेक किए बिना ही आपको कर्ज प्रधान कर देंगे, जो ऐसी एप्स के फेक होने के लक्षण है। 
  • यूजर इंटरफेस की कमी : इन एप्स का user interface घटिया होता है, जिसमे आपको ऐप को ऑपरेट करने में बहुत सी समस्याएं आयेगी।
  • कस्टमर सपोर्ट : ऐसी एप्स का कस्टमर केयर सपोर्ट बहुत ही ज्यादा खराब होता है, जिसमें आप जब भी उनसे किसी प्रॉब्लम की शिकायत करेंगे तो वह उन पर ध्यान नहीं देंगे या फिर उनका कोई भी कस्टमर केयर सपोर्ट  उपलब्ध नहीं होगा। 
  • फेक ऐप्स की शिकार ना बनें, रिव्यू और रेटिंग के झांसे में ना आएं : ऐसी एप्स प्ले स्टोर या फिर अन्य जगहों पर bots के द्वारा हर जगह पर अच्छे  reviews  तथा ratings देती है, जिससे लोगों को भ्रमित किया जा सके।  इसलिए जहां पर आपको असामान्य रेटिंग या फिर रिव्यू दिखे तो आप समझ जाए कि  वह  फेक है।

7-day loan app द्वारा उत्पीड़न के विभिन्न रूप क्या-क्या है?

7 days loan app harassment क्या है?

सबसे पहले ऐसी एप्स बहुत ज्यादा इंटरेस्ट रेट तथा हिडेन चार्जेस रखती है, इन हिडेन चार्जेस के बारे में कस्टमर को 7 दिन के बाद पता चलता है, जिससे वह लोन भरने में असमर्थ हो जाता है। इसके बाद इन लोन एप्स के द्वारा कस्टमर का harassment करना शुरू कर दिया जाता है, जिसमें वह कस्टमर से अधिक पैसों की डिमांड करते हैं या फिर उन्हें high loan settlement amount अमाउंट देते हैं।

Harassment रूप निम्नलिखित है

बुरे अनुभव: 7-day loan app से ऋण लेने के बाद अगर आप  7  दिन के भीतर लोन की रीपेमेंट नहीं करते है तो यह आपके फोन में मौजूद सभी कांटेक्ट को कॉल करेंगे, फिर वह आपके बारे में बताएंगे और उनसे लोन की पेमेंट के लिए डिमांड करेंगे, इसके बाद लोन न मिलने की स्थिति में ऋण अप्प्स के एजेंट उनसे बहुत ज्यादा बुरा व्यवहार भी कर सकते हैं।

उच्च ब्याज दरें और छिपे शुल्क: इसके अलावा इंटरनेट पर हमने यह भी पढ़ा है कि यह फेक लोन एप्स आपके पर्सनल डाटा को भी कॉपी कर लेती है और बाद में फिर आपको इसके आधार पर ब्लैकमेल करना शुरू कर सकती है।

सोशल मीडिया द्वारा उत्पीड़न: इसके अलावा इनके इंटरेस्ट रेट बहुत ज्यादा होते हैं, जिससे आम व्यक्ति के लिए रीपेमेंट करना बहुत मुश्किल हो जाता है या फिर यह अप्प्स कुछ ऐसे हिडन चार्ज रखते हैं, जो उधार भरने के समय में पता चलते हैं। 

बहुत सारी फेक लोन एप्स आपकी सोशल मीडिया अकाउंट के दोस्तों से संपर्क भी कर सकती हैं तथा वहां पर आपको बेइज्जत करने की पूरी कोशिश करेगी।

दबाव और नोटिस: इसके अलावा आपके घर पर फेक fir के नोटिस या फिर रिकवरी एजेंट भी भेज सकती हैं, जिससे लोन रीपेमेंट न करने वाले व्यक्ति का बहुत ज्यादा उत्पीड़न किया जाता है। 

Fraud 7 days loan apps list

Serial NumberApp Name
14S Cash
266 Cash
3AA Kredit
4Agile Loan App
5Amor Cash
6Apple Cash
7Angel Loan
8Asan Loan
9ATD Loan
10Balance Loan
11Basket Loan
12Bellono Loan App
13Beloan App
14Bharat Cash
15Bright Money
16Bud Loan
17Bus Rupee
18Cartera Grande
19Cash Advance
20Cash Book
21Cash Bowl
22Cash Carry App
23Cash Cola
24Cash Cow
25Cash Curry
26Cash Era
27Cash Go
28Cash Guru App
29Cash Hole
30Cash Lion
31Cash Magic
32Cash Machine Loan
33Cash Mine
34Cash Pocket
35Coco Cash
36Coco Loan
37Coin Rupee
38CrediBus
39Credit Wallet
40Daily Loan
41Dream Loan
42Early Credit App
43Easy Borrow Cash Loan
44Easy Brave
45Easy Cash
46Easy Credit Loan
47Easy Loan
48Eagle Cash Loan App
49Express Loan
50Fast Cash or Cash Fast
51Fast Coin
52Fast Paisa
53Fast Rupee
54Finupp Lending
55Flash Loan Mobile
56Flip Cash
57Forpay App
58Fourpay App
59Fresh Loan
60Funny Happen
61Gold Cash
62Go Go Loan
63Go Crédit
64Go Cash
65Goldman Payback
66Grand Loan
67GuayabaCash
68Guru Loan App
69Handy Loan
70Hello Rupee
71Hoo Cash
72HD Credit App
73Infinity Cash App
74Insta Loan
75Instantáneo Préstamo
76INS Loan
77Joe Cash
78Just Money
79Kredit Mango App
80Kredit Marvel App
81Krazy Bean
82Krazy Rupees
83Kwality Cash
84Lendkar
85Lend Mall
86Loan Cube
87Loan Dream
88Loan Fortune
89Loan Loji
90Loan Resource Disi
91Loan Saathi
92Lucky Wallet
93Magic Money Loan
94Mi Rupe
95Minute Cash App
96Mobipocket
97Money Box
98Money Lander
99Money Master
100Money Stand Pro
101Money Muthual
102Money Tree
103Monday Money App
104Mo Cash
105More Cash
106Ob Cash Loan
107Ok Rupee Loan
108Ono Loan Cash Any Time
109Orange Loan
110Paisawala
111Plump Wallet
112Pocket Bank
113Pokemon
114Préstamos Crédito-YumiCash
115Préstamos De Crédito
116Punch Money
117Pub Cash
118Quality Cash
119Rich Cash
120Royal Able Rupee Cash
121Rupee Box
122Rupee Go
123Rupee King
124Rupee Loan
125Rupee Mall
126Rupee Mall Sun Cash
127Rupee Online
128Rupee Plus
129Rupee Pro
130Rupee Pus
131Rupee Salam
132Rupee Star
133Rápido Crédito
134Samay Rupee
135Sharp Loan
136Simple Loan
137Silver Pocket
138Sky Loan
139Small Credit
140Small Loan
141Star Loan
142Sunshine Loan
143Time Loan
144Tree Lone
145TrueNaira
146Tyto Cash
147UPA Loan
148UPO Loancom
149Warn Rupee
150Wallet Payee
151Wen Credit
152Wow Rupee

निष्कर्ष 

दोस्तों आज हमने आपको fake loan application के बारे में सारी जानकारी दी तथा इन एप्स की लिस्ट भी दी जो लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रही है, जिससे आप आसानी से ऐसी फेक एप्स के बारे में पता लगा सकते हैं, इसके अलावा आप इस पोस्ट को दूसरे लोगों से भी शेयर करें ताकि वह भी इन फर्जी एप्स से बच सके।

FAQ:

7 day fake loan apps से लोन क्यों नहीं लेना चाहिए?

जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया कि यह ऐप्स बिल्कुल भी भरोसे के लायक नहीं है, इन एप्स का मुख्य उद्देश्य आपको ऋण देने के बाद आपसे ज्यादा पैसे वसूल करना होता है. इसलिए अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए यह लोन एप्स किसी भी हद तक जा सकती हैं, इसलिए आपको इन अप्प्स से लोन नहीं लेना चाहिए।

7 day loan apps का उद्देश्य क्या होता है?

इंटरनेट या फिर प्ले स्टोर पर बहुत सारी ऐसी एप्स मौजूद है जो 7 दिन के भीतर लोन देने का दावा करती है लेकिन खुद के तथा लोगों के एक्सपीरियंस से हमने जाना कि यह ऐप सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाने का काम करती है तथा इनका मुख्य उद्देश्य लोगों से ज्यादा पैसा वसूलना होता है। यह ऐप्स आसानी से 7 दिन के लिए कर्ज तो दे देती है लेकिन उस लोन पर भारी भरकम इंटरेस्ट चार्ज तथा अन्य चार्ज लगा देती है, जिससे  आम व्यक्ति के लिए वह कर्ज 7 दिन में भरना बहुत मुश्किल हो जाता है।

मैं दिनेश नाम से जाना जाता हूं और मुझे बैंकिंग उद्योग से गहरा लगाव है। इसके अतिरिक्त, मेरे पास एचडीएफसी बैंक में loan जारी करने का 3 साल का अनुभव है। my facebook id

Leave a Comment

WhatsApp Header Bar Join WhatsApp Join WhatsApp