Fake 7 days loan apps list| Fraud loan apps list

नमस्कार दोस्तों जीवन में कभी ना कभी ऐसा अवसर जरूर आता है जब हमें पैसों की जरूरत पड़ती है और हमारे पास पैसे उपलब्ध नहीं होते ऐसे में हम लोन लेने की सोचते हैं पहले के समय की बात करें तो लोन हम बैंक से लिया करते थे या अपने किसी दोस्त रिश्तेदार से उधार लिया करते थे लेकिन जब से ऑनलाइन पेमेंट (Digital Payment) का चलन बढ़ा है, तब से इंटरनेट पर fake 7 days loan apps आ गई है जो आपको लुभावने वादे करके लोन देती है और बाद में उन पर उचित दर से ज्यादा ब्याज वसूलते हैं और आपकी व्यक्तिगत जानकारी का भी गलत उपयोग करते हैं।

इसके अलावा इन एप्स का ज्यादातर शिकार बेरोजगार युवा तथा स्टूडेंट होते हैं तथा हाल ही में कुछ loan apps ने बहुत सारे लोगों से धोखाधड़ी की है, हालांकि कुछ सावधानियां  करके आप fake loan app को पहचान सकते हैं और इनके झांसे में आने से बच सकते हैं. आज इस ब्लॉग में हम आपको Fake 7 days loan apps list देंगे तथा इनके बारे में और अधिक जानकारी देंगे, जिससे अगर आप किसी लोन एप का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो पहले इस लिस्ट में उस ऐप को देखें, अगर वह इस लिस्ट में आ रही है तो वह लोन एप फेक है।

फर्जी लोन एप्स image

Fraud loan apps ऐप्स क्या हैं?)

fake loan app वह मोबाइल एप्लीकेशंस है जो कि आपको बिना किसी लम्बी कागज़ी करवाई के चंद मिनटों में आसान दरों में लोन देने  का दावा करती हैं | यह ऍप्स अपने आप को विश्वसनीय होने का दावा करते हैं लेकिन कुछ छुपे हुए नियम और शर्तों को लोन देने के बाद लगा करके अधिक से अधिक ब्याज वसूलते हैं और ग्राहकों को परेशान करते हैं तथा ज्यादातर ऐसी लोन ऍप्स RBI द्वारा निर्धारित की गयी ब्याज दरों से अधिक ब्याज चार्ज करती हैं | 

Fraud loan apps कैसे काम करती हैं?

  • सबसे पहले fake loan application कस्टमर्स से उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड और लाइव फोटो अपलोड करने को कहते है।
  • कस्टमर्स से एक टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भी शेयर करने को कहा जाता है जो ऑनलाइन जेनरेट होता है।
  • लोन ऐप एक्टिवेट करते समय लोन लेने वाले व्यक्ति को विभिन्न अपने स्मार्टफोन से जुडी अनुमतियां देनी पड़ती हैं जिससे ऐप को उनके कांटैक्ट लिस्ट (Contact List), लोकेशन(location), चैट, फोटो गैलरी (gallery)और कैमरा तक पूरा एक्सेस मिल जाता है।
  • ज्यादातर (Fake Loan Apps) लोन सेंक्शन होने पर 15% से 25% तक प्रोसेसिंग फीस काट ली जाती है और शेष राशि पर 182% से 365% तक वार्षिक ब्याज चार्ज किया जाता है।
  • डिफॉल्ट होने पर बहुत ज्यादा जुर्माना लगाया जाता है। ऑनलाइन कर्ज (Online Loan) लेने वाले इन बातों के बारे में नहीं जान पाते हैं।
  • इन लोन्स की वसूली दर 90% तक है। कंपनियों को इनसे 25% से अधिक नेट प्रॉफिट होता है लेकिन NBFCs  केवल 0.2% से 0.5% ब्याज ही प्राप्त करती हैं।
  • धोखेबाज मुख्य रूप से कम आय या मध्यम आय वाले लोगों को निशाना बनाते हैं, जो सामान्यतः वित्त और टेक्नोलॉजी में विशेष रूप से उपयोग नहीं करते ।
  • उन्हें ₹10,000- ₹20,000 तक की राशि का लोन ऑफर किया जाता है।
  • फ़र्ज़ी लोन ऍप्स पहले उधार दिए गए राशि का कुछ प्रतिशत प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में काटते हैं और इसे भुगतान में देरी पर लगने वाले जुर्माने से जोड़ देते हैं।
  • वे भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा निर्धारित कानूनी सीमा से बहुत अधिक ब्याज दर भी लगाते हैं।
  • इन लोन ऐप्स को उधारदाता के मोबाइल से व्यक्तिगत डेटा के एक्सेस की अनुमति मिलती है, जिसका दुरुपयोग कर उन्हें डराने-धमकाने या पैसे ऐंठने का आरोप है।

Fake loan application को कैसे पहचाने?

  • ऑनलाइन धोखाधड़ी: ऑनलाइन लोन ऍप्स और एनबीएफसी द्वारा निजी लोन को बेहद सरल बना दिया गया है। अब ग्राहक घर बैठे कुछ ही क्लिक्स में लोन पा सकते हैं | लेकिन सावधान रहना चाहिए कि लेंडर की वेबसाइट ‘https’ से शुरू होती है या नहीं।
  • छुपे हुए व प्रोसेसिंग चार्जेज: फ़र्ज़ी लोन ऍप्स आपसे कई तरह की प्रोसेसिंग फीस चार्ज करती हैं| लोन के लिए अप्लाई करने से पहले देख लें के बिना लोन मिले कहीं आपसे कोई राशि तो तो नहीं मांगी जा रही | 
  • लुभावने ऑफर्स से बचें: हम सबको पता है कंकर के धाम में सोना कभी नहीं मिलता। ऐसा ही कुछ फर्जी लोन एप्स भी करती हैं आपको बड़े बड़े ऑफर्स देकर लोन लेने का लालच देती हैं| किसी भी लोन को लेने से पहले उसे वेबसाइट या अप के टर्म्स एंड कंडीशन को जरूर पढ़ें| असली लोन एप्स आप से सिर्फ वही नियम और शर्तें लगायेंगे जो RBI द्वारा सुझाई गयी हैं | 
  • ऍप पर्मिशन: फ़र्ज़ी लोन वाली ऐप्स आपसे आपके स्मार्टफोन की अनुमति लेते हैं जैसे  जैसे की कॉन्टैक्ट नंबर, गैलरी और कैमरा एक्सेस की अनुमति लेकर आवेदक के मोबाइल फ़ोन से डेटा इकट्ठा करती हैं और बाद में इसका गलत इस्तेमाल करती हैं।इसलिए, समझदारी से, इजाजत देते समय विवरणों की जाँच करना चाहिए।
  • आरबीआई द्वारा मान्यता नहीं : यह ऐप्स आरबीआई के द्वारा रजिस्टर नहीं होती तथा इन  apps  को आरबीआई मनायता नहीं देता है। 
  • सिबिल स्कोर चेक के बिना लोन प्रदान करने का दावा : आरबीआइ द्वारा  कहा गया है कि बिना सिबिल स्कोर चेक किया कोई भी अप या फिर बैंक लोन नहीं दे सकता इसलिए जो एप्स जेनुइन होती है, वह शुरुआत में सिविल स्कोर को चेक करेगी, आपका सिविल स्कोर कम है तो यह ऐप आपको लोन नहीं देंगे।  
  • वही दूसरी तरफ 7 day loan app आपका सिबिल स्कोर चेक किए बिना ही आपको लोन प्रधान कर देंगे, जो ऐसी एप्स के फेक होने के लक्षण है। 
  • यूजर इंटरफेस की कमी : इन एप्स का user interface घटिया होता है, जिसमे आपको ऐप को ऑपरेट करने में बहुत सी समस्याएं आयेगी।
  • कस्टमर सपोर्ट : ऐसी एप्स का कस्टमर केयर सपोर्ट बहुत ही ज्यादा खराब होता है, जिसमें आप जब भी उनसे किसी प्रॉब्लम की शिकायत करेंगे तो वह उन पर ध्यान नहीं देंगे या फिर उनका कोई भी कस्टमर केयर सपोर्ट  उपलब्ध नहीं होगा। 
  • फेक ऐप्स की शिकार ना बनें, रिव्यू और रेटिंग के झांसे में ना आएं : ऐसी एप्स प्ले स्टोर या फिर अन्य जगहों पर bots के द्वारा हर जगह पर अच्छे  reviews  तथा ratings देती है, जिससे लोगों को भ्रमित किया जा सके।  इसलिए जहां पर आपको असामान्य रेटिंग या फिर रिव्यू दिखे तो आप समझ जाए कि  वह  फेक है. 

7-day loan app द्वारा उत्पीड़न के विभिन्न रूप क्या-क्या है?

7 days loan app harassment क्या है?

सबसे पहले ऐसी एप्स बहुत ज्यादा इंटरेस्ट रेट तथा हिडेन चार्जेस रखती है, इन हिडेन चार्जेस के बारे में कस्टमर को 7 दिन के बाद पता चलता है, जिससे वह लोन भरने में असमर्थ हो जाता है। इसके बाद इन लोन एप्स के द्वारा कस्टमर का harassment करना शुरू कर दिया जाता है, जिसमें वह कस्टमर से अधिक पैसों की डिमांड करते हैं या फिर उन्हें high loan settlement amount अमाउंट देते हैं।

Harassment रूप निम्नलिखित है

बुरे अनुभव: 7-day loan app से लोन लेने के बाद अगर आप  7  दिन के भीतर लोन की रीपेमेंट नहीं करते है तो यह आपके फोन में मौजूद सभी कांटेक्ट को कॉल करेंगे, फिर वह आपके बारे में बताएंगे और उनसे लोन की पेमेंट के लिए डिमांड करेंगे, इसके बाद लोन न मिलने की स्थिति में लोन अप्प्स के एजेंट उनसे बहुत ज्यादा बुरा व्यवहार भी कर सकते हैं।

उच्च ब्याज दरें और छिपे शुल्क: इसके अलावा इंटरनेट पर हमने यह भी पढ़ा है कि यह फेक लोन एप्स आपके पर्सनल डाटा को भी कॉपी कर लेती है और बाद में फिर आपको इसके आधार पर ब्लैकमेल करना शुरू कर सकती है।

सोशल मीडिया द्वारा उत्पीड़न: इसके अलावा इनके इंटरेस्ट रेट बहुत ज्यादा होते हैं, जिससे आम व्यक्ति के लिए रीपेमेंट करना बहुत मुश्किल हो जाता है या फिर यह अप्प्स कुछ ऐसे हिडन चार्ज रखते हैं, जो लोन भरने के समय में पता चलते हैं। 

बहुत सारी फेक लोन एप्स आपकी सोशल मीडिया अकाउंट के दोस्तों से संपर्क भी कर सकती हैं तथा वहां पर आपको बेइज्जत करने की पूरी कोशिश करेगी।

दबाव और नोटिस: इसके अलावा आपके घर पर फेक fir के नोटिस या फिर रिकवरी एजेंट भी भेज सकती हैं, जिससे लोन रीपेमेंट न करने वाले व्यक्ति का बहुत ज्यादा उत्पीड़न किया जाता है। 

Fraud 7 days loan apps list

No.Fraud loan apps name
001Bellono Loan App
002Agile Loan App
003Cash Advance 1
004Income Value
005Money Muthual
006Cash Cow
007OneLoan Easy Loan
008Quality Cash
009Time Loan
010Loan Dream
011Apple Cash
012Cash Colla
013Fash Rupee
014Rupee Salam
015HD Credit App
016HDB Loan App
017Infinity Cash App
018Kredit Mango App
019Kredit Marvel App
020Minute Cash App
021Fast Rupee
022Rupee Pro
023Star Loan
024Ok Rupee Loan
025Sunshine
026Credit Wallet
027Money Tree
028Cash Pocket
029Small Credit
030Yes Rupee
031Hello Rupee
032Cash Room
033In Cash
034Cash Lion
035Cash Era
036Lucky Wallet
037Rupee Pus
038Coco Cash
039Indian Loan
040Fast Cash
041Money Box
042More Cash
043Monday Money App
044UPA Loan
045Goldman Payback
046Handy Loan
047Rupeeking
048Mi Rupe
049One Loan Cash Any Time
050Express Loan
051Loan Dream
052Rupee Loan
053Flash Loan Mobile
054Rupee Star
055Wow Rupee
056Cash Park Loan
057Hoo Cash
058Star Gyan
059First Cash
060Clear Loan
061Rupee Box
062Small Loan
063Rich Loan Go
064Asan Loan
065Live Cash
066Fast Rupee
067Loan Fortune
068Cash Pocket
069Easy Credit
070Tree Lone
071Beloan App
072INS Loan
073Asan Loan
074Go Cash
075Flip Cash
076Rupee Wallet
077Go Go Loan
078Rupee King
079Fast Rupee
080Easy Credit Loan
081Fast Cash or Cash Fast
082Cash Cola
083Infinity
084Magic Money Loan
085Star Loan
086Ok Rupee Loan
087Sunshine
088Credit Wallet
089Money Tree
090Cash Pocket
091Small Credit
092Wallet Payee
093Cash Guru App
094Cash Cola
09566 Cash
096Koko Loan
097Easy Credit
098Tree Lone
099Beloan App
100INS Loan
101Asan Loan
102Go Cash
103Flip Cash
104Rupee Wallet
105Go Go Loan
106Rupee King
107Fast Rupee
108Easy Credit Loan
109Fast Cash or Cash Fast
110Cash Cola
111Infinity
112Magic Money Loan
113Rupeek Cash
114Pub Cash
115Basket Loan
116Money Lander
117Bright Money
118Cash Magic
119Guru Loan App
120Paisawala
121Easy Brave
122Money Standup
123Gold Loan App
124Cash Go
125Funny Happen
126India AI Credit Cash Loan
127Cash Advance
128Rupee Loan
129Rupiya Company
130Credit Buzz
131Orange Loan
132Small Loan
133Flip Cash
134Just Money
135Money Master
136Easy Loan
137Rupee Online
138Ob Cash Loan
139Royal Able Rupee Cash
140Koko Cash
141Coin Rupee
142Cash Advance
143Cash Papa
144Loan Cube
145Hand Cash
146Loan Home Small
147I Credit
148Wen Credit
149Samay Rupee
150Lend Mall
151Silver Pocket
152Bharat Cash
153Money Master
154Easy Loan
155Warn Rupee
156Handy Loan
157Lucky Wallet
158UPO Loancom
159Bud Loan
160Insta Loan
161Apna Paisa
162Rupee Mall
163Pokemoney
164Cash Carry App
165Loan Loji
166Forpay App
167Quality Cash
168Forpay App
169Quality Cash
170Wallet Payee
171Cash Guru App
172Cash Cola
17366 Cash
174Koko Loan
175Cash Mine
176Tyto Cash
177My Cash Loan
178Simple Loan
179Cash Machine Loan
180For Pay
181Minute Cash
182Fast Paisa
183More Cash
184Cash Book
185Hand Cash Friendly Loan
186Bellono Loan
187Koko Loan
188Reliable Rupee Cash
189Early Credit App
190Eagle Cash Loan App
191Cash Carry App
192Cash Park
193Rich Cash
194Fresh Loan
195Happy Cash
196Krazy Bean
197BetWinner Betting
198Rupee Mall Sun Cash
199Minute Cash
200Bus Rupee
201Obg Cash Loan
202Onstream
203Kash Loan
204Small Loan
205RupeePlus
206Dream Loan
207Cash Star Miniso Rupee
208Cashpal
209Fortune Now
210Credit Wallet
211Pocket Bank
212Loanzone
213Fast Coin
214Star Loan
215Asan Credit
216ATD Loan
217Tree Loan
218Balance Loan
219Cash Bowl
220Cash Curry
221Cash Machine
222Cash Pocket Live Cash
223Cash Cola
22466 Cash Comm
225Coco Loan
226Loan Resource Disi
227Cash Hole
228Easy Borrow Cash Loan
229Ind Loan
230Wallet Payee
231Cash Guru App
232Gold Cash
233Orange Loan
234Angel Loan
235Loan Saathi
236Sharp Loan
237Daily Loan
238Sky Loan
239Mo Cash
240Joe Cash
241Rupiah Bus
242Insta Money
243Loan Cube
244I Karza
245Money Stand Pro
246Pokemon
247Kwality Cash
248Loan Loji
249Fourpay App
250Best Paisa
251Hello Rupee
252Holiday Mobile Loan
253Plump Wallet
254Krazy Rupees

निष्कर्ष 

दोस्तों आज हमने आपको fake loan application के बारे में सारी जानकारी दी तथा इन एप्स की लिस्ट भी दी जो लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रही है, जिससे आप आसानी से ऐसी फेक एप्स के बारे में पता लगा सकते हैं, इसके अलावा आप इस पोस्ट को दूसरे लोगों से भी शेयर करें ताकि वह भी इन फर्जी एप्स से बच सके।

FAQ:

7 day fake loan apps से लोन क्यों नहीं लेना चाहिए?

जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया कि यह ऐप्स बिल्कुल भी भरोसे के लायक नहीं है, इन एप्स का मुख्य उद्देश्य आपको लोन देने के बाद आपसे ज्यादा पैसे वसूल करना होता है. इसलिए अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए यह लोन एप्स किसी भी हद तक जा सकती हैं, इसलिए आपको इन अप्प्स से लोन नहीं लेना चाहिए।

7 day loan apps का उद्देश्य क्या होता है?

इंटरनेट या फिर प्ले स्टोर पर बहुत सारी ऐसी एप्स मौजूद है जो 7 दिन के भीतर लोन देने का दावा करती है लेकिन खुद के तथा लोगों के एक्सपीरियंस से हमने जाना कि यह ऐप सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाने का काम करती है तथा इनका मुख्य उद्देश्य लोगों से ज्यादा पैसा वसूलना होता है। यह ऐप्स आसानी से 7 दिन के लिए लोन तो दे देती है लेकिन उस लोन पर भारी भरकम इंटरेस्ट चार्ज तथा अन्य चार्ज लगा देती है, जिससे  आम व्यक्ति के लिए वह लोन 7 दिन में भरना बहुत मुश्किल हो जाता है।

मैं दिनेश नाम से जाना जाता हूं और मुझे बैंकिंग उद्योग से गहरा लगाव है। इसके अतिरिक्त, मेरे पास एचडीएफसी बैंक में loan जारी करने का 3 साल का अनुभव है। my facebook id

Leave a Comment