LIC पर लोन कैसे मिलता है: ब्याज दर व अन्य नियम

नमस्कार दोस्तों! पैसे से जुड़ी समस्याएं कभी किसी के भी जीवन में आ सकती है और ऐसे में यह जरूरी नहीं कि हमारे पास हमेशा उस समस्या से निपटने के लिए पर्याप्त धन हो ही ऐसे टाइम में हमें लोन लेने की जरूरत पड़ती है लेकिन लोन लेना इतना आसान नहीं है आपको कई नियम व शर्तों को मानना पड़ता है और सब से बड़ी समस्या होती है लोन के एवज़ में कुछ गिरवी रखना जिसके कारण बहुत लोगो का लोन लेने का सपना अधूरा ही रह जाता है| 

क्या आप भी इन्ही सब चिंताओं से लोन लेने से कतरा रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि अब आप अपनी LIC Policy के बदले लोन प्राप्त कर सकते हैं, इस लोन को प्राप्त करने के लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप करने होंगे तथा लोन को लेने से पहले कुछ नियम तथा शर्तें पूरी करनी होगी इसके बाद आप आसानी से loan अप्लाई कर सकते हैं

LIC पर लोन कैसे मिलता है: complete procedure

एलआईसी लोन योजना क्या है?

LIC Policy पर लोन एक तरह के Secured Loan  है जो कि आपको LIC कंपनी के द्वारा आपको आपकी LIC Policy के Surrender Value के बदले दिया जाता है। 

अब आपके दिमाग में सबसे पहला सवाल या आएगा कि Surrender Value क्या होती है तो आपको बता दें कि Surrender Value वो वैल्यू होती है जब आप पॉलिसी को मैच्योर होने से पहले ही पॉलिसी को टर्मिनेट करके जो पैसे आपको पॉलिसी कंपनी देती है उसको हम सेरेंडर वैल्यू कहते हैं| अब आप LIC Policy पर सेरेंडर वैल्यू के बदले लोन प्राप्त कर सकते हैं इसी को एलआईसी लोन कहा गया है| 

ऑनलाइन LIC पर लोन कैसे मिलता है?

एलआईसी पॉलिसी के बदले लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन बेहद आसान है | हमने LIC loan के लिए apply करने के तरीके को चार बिन्दुओ की सहायता से समझया है | 

  • सबसे पहले LIC की आधिकारिक वेबसाइट (LIC Official Website) पर जाएं |
  • फिर अपनी यूजर आईडी , डेट ऑफ बर्थ तथा पासवर्ड भरकर लॉगिन कर ले। अगर आपके पास यूज़र आईडी नहीं है तो आप signup के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना नया अकाउंट बना ले।
    LIC की यूजर आईडी यहां पर भरे
  • अब service request की ऑप्शन पर क्लिक करें.
    Service request की ऑप्शन
  • अब यहां पर loan की ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
  • फिर आपकी जो भी lic होगी उसकी डिटेल वहां पर आ जाएगी और उसे पर कितना लोन लिया जा सकता है, वह भी दिख जाएगा।
    lic
  • अब आपको वह पॉलिसी सेलेक्ट कर लेनी है जिस पर आप लोन लेना चाहते हैं, या फिर आप अपने मन मुताबिक लोन लेना चाहते हैं तो partial loan ki option को सेलेक्ट करें.
    Select partial loan option
  • अब वहां पर अपनी बैंक अकाउंट की डिटेल जरूर चेक करें क्योंकि इसी बैंक अकाउंट में आपकी लोन अमाउंट क्रेडिट होगी, फिर सबमिट की ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
    लोन प्राप्त करने के लिए
  • एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद आपको सर्विस रिक्वेस्ट नंबर, bond paper लेकर जाना होगा, वहीं अगर आपने केवाईसी नहीं की तो आपको केवाईसी के लिए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट लेकर जाने होंगे। इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप LIC कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं

ऑफलाइन LIC पर लोन कैसे मिलता है?

LIC से ऑफलाइन लोन प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी LIC ऑफिस पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आपको lic polciy तथा केवाईसी के लिए गवर्नमेंट अप्रूव्ड एड्रेस प्रूफ तथा आईडेंटिटी प्रूफ साथ में लेकर जाना होगा।

लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

LIC पॉलिसी पर लोन लेते समय आपको निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे

  • पालिसी के ओरिजिनल दस्तावेज | 
  • एप्लीकेशन फॉर्म passport size फोटो के के साथ | 
  • आपका आधार कार्ड, PAN कार्ड, वोटर ID | 
  • एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड, बिजली बिल, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस | 
  • आय प्रमाण के लिए बैंक अकाउंट का विवरण, इनकम रसीद | 
  • पॉलिसी के प्रीमियम की पेमेंट रसीद | 
  • आय प्रमाण: बैंक खाते का विवरण, वेतन पर्ची | 

एलआईसी पॉलिसी पर लोन के फायदे  

एलआईसी लोन योजना की लाभ निम्नलिखित है

  • एलआईसी पॉलिसी लोन का सबसे बड़ा फायदा ये है के यह अपने पॉलिसीधारकों को लोन के रूप में surrender Value  का 90% तक लोन देता है।
  • LIC policy आपसे अन्य पर्सनल लोन्स की तुलना में बहुत कम ब्याज वसूलता है | इस लोन की ब्याज दर 10-12 % है | 
  • अगर आप lic ब्रांच से लोन लेते हैं तो आपको 9.5% का ब्याज दर देना होगा वहीं अगर आप अपने lic पॉलिसी को बैंक में गिरवी रखकर लोन लेते हैं तो आपको 10% से लेकर 12% तक का लोन देना होगा। 
  • लोन अप्रूव होने के बाद 3 से 5दोनों में आपके बैंक अकाउंट में लोन अमाउंट आ जाएगी। 
  • lic से लोन लेने के बाद आपको पहले 6 महीने emi को भरने की आवश्यकता नहीं है, फिर आप सारा पैसा इंटरेस्ट के साथ जमा कर सकते हैं या फिर आप सिर्फ इंटरेस्ट भरने के बाद प्रिंसिपल अमाउंट बाद में  भर सकते हैं।  

एलआईसी पॉलिसी पर लोन की ब्याज दरें

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के अलावा, कुछ बैंक एलआईसी की जीवन बीमा पॉलिसियों के बदले आपको लोन प्रदान करते हैं। इस लोन पर ब्याज की दरें इस प्रकार हैं:

बैंक के नाम ब्याज दर 
ऐक्सिस बैंक10.25% से शुरू
कोटक महिंद्रा बैंक10.75% से शुरू
बजाज फिनसर्व13% से शुरू
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस14.80% से शुरू

LIC से लोन लेने की सावधानियां और नियम:

  • lic से लोन लेने के लिए आपको कुछ विशेष सावधानियां रखनी होगी जैसे कि आपको लोन की दर, वापसी की अवधि और किसी भी अतिरिक्त शुल्क के विषय में पूरी जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि एक बार लोन लेने के बाद आपको इनकी नियम तथा शर्तें माननी ही पड़ेगी, इसलिए अगर आपको लोन से संबंधित जानकारी समझ नहीं आ रही तो आप किसी ऐसे व्यक्ति से परामर्श ले जो लोन के बारे में अत्यधिक ज्ञान रखता है। 
  • आप पॉलिसी के सरेंडर मूल्य  पर लोन ले सकते हैं बीमा राशि पर नहीं। 
  • लिक से लोन प्राप्त करने के लिए आपको असाइनमेंट डिड जमा करना होगा।  

निष्कर्ष 

तो दोस्तों ये रहा आज का हमारा ये पोस्ट| लोन की ज़रूरत कभी भी पड़ सकती है ऐसे में जब लोग कठिन नियम व् शर्तों की वजह से लोन नहीं ले पाते या भरोसेमंद प्लेटफार्म नहीं मिलता ऐसे में LIC के भरोसेमंद ऑप्शन के रूप में आपको पालिसी के बदले आपको लोन देता है आसान ब्याज के साथ| आज हमने जाना LIC Policy loan क्या है, इसके क्या फायदे हैं, क्या ब्याज दरें हैं और कैसे इस लोन के लिए apply करें| आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट होंगे | अगर और कोई जानकारी चाहते हैं तो कमेंट करें | धन्यवाद |

FAQ:-

LIC पॉलिसी पर कितना लोन मिल सकता है?

एलआईसी पॉलिसी पर लोन की राशि विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है, जैसे कि पॉलिसी का प्रकार, पॉलिसी की अवधि, और पॉलिसी की नियमित प्रीमियम राशि। आम तौर पर, आपको आपकी पॉलिसी की संपूर्ण मूल्यांकन राशि का 80-90% तक का लोन मिल सकता है।

एलआईसी लोन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?

एलआईसी लोन ब्याज भुगतान ऑनलाइन कैसे करें?

एलआईसी लोन ब्याज भुगतान ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले lic की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं फिर वहां पर pay direct की ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर वहां पर loan interest payments की ऑप्शन को सेलेक्ट करें, इसके बाद नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके भुगतान कर दे।

एलआईसी 15 साल की योजना की ब्याज दर क्या है?

एलआईसी की 15 साल की योजना की ब्याज दर समय-समय पर बदलती रहती है। वर्तमान में, इसकी ब्याज दर 6% से 8% के बीच है।

एलआईसी में लोन कितना मिलता है?

एलआईसी में लोन की राशि आपकी पॉलिसी की सुरक्षा राशि पर निर्भर करती है।

एलआईसी में कितना ब्याज मिलता है?

एलआईसी में ब्याज की दर विभिन्न पॉलिसी पर निर्भर करती है। वर्तमान में, यह 6% से 8% के बीच है।

मैं दिनेश नाम से जाना जाता हूं और मुझे बैंकिंग उद्योग से गहरा लगाव है। इसके अतिरिक्त, मेरे पास एचडीएफसी बैंक में loan जारी करने का 3 साल का अनुभव है। my facebook id

Leave a Comment

WhatsApp Floating Button