5 मिनट में Pan Card Se Loan Kaise Le – पैन कार्ड से लोन कैसे लेते हैं ?

आज के समय में बढ़ती महंगाई के कारण आमदनी कम और खर्चे ज़्यादा हो जाते हैं। इस वजह से कई बार हम अपनी ज़रूरतें पूरी नहीं कर पाते। अगर आपको भी पैसों की कमी महसूस हो रही है, तो पैन कार्ड लोन आपकी मदद कर सकता है। इसके ज़रिए आप आसानी से लोन लेकर अपनी ज़रूरी चीज़ें पूरी कर सकते हैं।

PAN Card Se Loan लेने पर क्या क्या दस्तावेज लगते है ?

अगर आपके पास सिर्फ पैन कार्ड है और आप पैन कार्ड की सहायता से लोन लेना चाहते हैं तो बहुत ही कम संभावना है कि आप को कर्ज मिल सकता है। ‌अभी के समय में बहुत से ऐसे एप्लीकेशन मिल जाएंगे जो कि आपको सिर्फ पैन कार्ड की सहायता से कर्ज देते हैं लेकिन ऐसे एप्लीकेशन मिलना बहुत मुश्किल है।

क्या सिर्फ पैन कार्ड से कर्ज लेना संभव है?

दोस्तों अगर आपके पास सिर्फ पैन कार्ड है तो साफ जाहिर होता है कि आपके पास कोई भी आय का स्रोत नहीं है। अगर आय का स्रोत है भी तो आपके पास उसका प्रूफ नहीं है और जब आय का प्रूफ नहीं होगा तो कोई भी बैंक आपको लोन नहीं देगा।

पैन कार्ड से कर्ज के लिए जरूरी दस्तावेज

पैन कार्ड से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ एड्रेस प्रूफ भी होना चाहिए। आइए देखते हैं कि कौन-कौन से एड्रेस प्रूफ होना चाहिए जिससे कि पैन कार्ड से लोन मिल सकता है:

  • Voter ID
  • PAN Card
  • Aadhaar Card

दस्तावेज में आपको सिर्फ पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड या फिर वोटर आईडी होना जरूरी है।

Pan Card Se Loan लेने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए ?

पैन कार्ड से क़र्ज़ लेने के लिए आपको निंलिखित मापदंड को पूरा करना होगा तभी आपको उधार मिल पाएगा. जो निम्नलिखित प्रकार है

  • Credit Score
  • बैंक खाता
    • आपके पास Saving Account और IFSC Code के साथ एक एक्टिव बैंक खाता होना अनिवार्य है।
  • स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन
    • उधार अप्लाई करने के लिए एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन अनिवार्य है।
  • आयु सीमा
    • आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
    • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।

PAN Card पर Loan देने वाले कुछ मुख्य Apps

पैन कार्ड से लोन देने वाली ऐप का नाम
Buddy loan
True balance loan
CASHe
Dhani
Payme Indian
Home credit
Aditya Birla Finance
IndiaLends
Faircent

इन एप्स पर लागू होने वाली ब्याज दर

Loan AppInterest Rate (Annual)Loan Amount
True Balance2.4%–36%₹5k–₹1.25L
Payme India12%–36%₹500–₹5L
Home Credit19.2%–34%Up to ₹5L
Aditya Birla10.99%–30%Customized
IndiaLends10.25%–30%Up to ₹50L
Buddy Loan11.99% onwardsUp to ₹15L
CASHe27%–30%Customized
Dhani13.99% onwardsCustomized
Faircent9.99% onwardsCustomized


पैन कार्ड से कितना लोन ले सकते है ?

आप CASHe app के जरिये पैन कार्ड पर लोन ले सकते है | यह एप आपको 2 हज़ार से लेकर 50 हज़ार तक लोन की राशि दे देता है | इस लोन को आपको ब्याज दर के साथ चुकाना होता है | कैशफिश एप अपने ग्राहकों से 30% वार्षिक दर के हिसाब से ब्याज लेता है, तथा लोन का भुगतान करने के लिए 3 महीने से 1 वर्ष का समय मिलता है | इस अवधि में आप आसानी से लोन का भुगतान कर सकते है |

Pan Card Se Loan लेने के लिए आवेदन कैसे करे ?

यदि आपको पैन कार्ड पर लोन चाहिए तो ऊपर जो app बताए गये है आप उनमे से किसी का भी चुनाव कर सकते है।

सबसे पहले आपने जिस भी एप्‍लीकेशन का चुनाव किया है उसे अपने फोन में प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर लीजिए। ध्‍यान ये रखिए कि आप इसमें किसी बैंक के एप्‍लीकेशन का चुनाव ना करें। क्‍योंकि कोई भी बैंक आपको केवल पैन कार्ड पर लोन नहीं देता है।

पैन कार्ड लोन अप्‍लाई करने की प्रक्रिया

STP-1 : अकाउंट बनाना :-

अब आपको इस एप्‍लीकेशन पर अपना एक अकाउंट बनाने की जरूरत पड़ेगी। जिसमें आपको अपना नाम, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक फोटो और अपना स्‍थाई पता देना होगा। साथ ही आपको इसका एक पासवर्ड भी बनाना होगा। इसके बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।

STP-2 : उधार का चयन करना :-

सबसे पहले आपको तय करना होगा कि आपको किस प्रकार की वित्तीय सहायता चाहिए। फिर उससे जुड़ी जरूरी जानकारी आपके सामने आएगी, जिसे आप ध्यान से पढ़ सकते हैं।

STP-3 : जानकारियाँ भरना :-

अब आपको लोन लेने के लिए अपनी कुछ जानकारी भरनी होगी। जिसमें आपकी पहचान और आपके काम काज से जुड़ी जानकारी आपसे मांगी जाएगी।

STP-4 : दस्तावेज़ अपलोड करना :-

जानकारी देने के बाद आपसे कहा जाएगा कि अब आप अपने दस्‍तावेज अपलोड कर दीजिए। इसमें आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, आपकी फोटो, सैलरी स्लिप आदि अपलोड करनी होगी। ध्‍यान ये रखिए कि यदि आपकी मासिक सैलरी 20 हजार से कम होगी तो आपको पैन कार्ड से लोन नहीं दिया जाएगा।

STP-5 : लोन ऑफर का चयन :-

सभी कागजात अपलोड करने के बाद आपकी योग्यता के मुताबिक आपको लोन ऑफर दिखा दिया जाएगा। अब आपको चुनाव करना होगा कि आप कितने का ऋण लेना चाहते हैं। साथ ही वो ऋण कितने समय के लिए लेना चाहते हैं। आप जिस तरह से इसमें बदलाव करते हैं तो आपकी ब्‍याज दरें भी उसी हिसाब से कम ज्‍यादा होती रहेंगी। जिसे आप अपने फोन की स्‍क्रीन पर देख सकते हैं।

STP-6 : नियम और शर्तों को स्वीकार करना :-

जैसे ही आप कर्ज की राशि और अवधि का चुनाव करके आगे बढ़ते हैं तो आपके सामने कुछ नियम और शर्ते लिखी आ जाएंगी। आप इन्‍हें पढ़कर इन पर अपनी सहमति दे दीजिए और आगे बढ़ जाइए।

STP-7 : फाइनल सब्मिट करना :-

इसके बाद आप अंत में पहुंच जाएंगे। जहां आपको Final submit करना होगा। जैसे ही आप फाइनल सब्मिट कर देते हैं तो आपकी तरफ से काम पूरा हो जाएगा। य‍ानि अब आपने लोन के लिए आवेदन कर दिया है।

STP-8 : जानकारी और दस्तावेजों का वेरिफिकेशन :-

अब संबधित Application के कर्मचारी आपकी तरफ से दी गई जानकारी और आपके दस्‍तावेजों की सत्‍यता की जांच करेंगे। साथ ही संभव है कि Verification के लिए आपको उनकी तरफ से फोन भी किया जाए। यदि फोन पर आपके द्वारा दी गई जानकारी से वो संतुष्‍ट होते हैं तो आपका लोन तुरंत पास कर दिया जाएगा।

STP-9 : कर्ज राशि का ट्रांसफर :-

यदि आपका लोन उनकी तरफ से पास कर दिया जाता है तो आपके लोन की राशि 24 से 48 घंटों के अंदर आपके बैंक खाते में आ जाएगी। आप इसे तुरंत भी निकलवा सकते हैं और अपने काम में ले सकते हैं।

निष्कर्ष :

पैन कार्ड से पैसों की मदद लेना आसान है अगर आपके पास जरूरी कागजात और योग्यता हो। इसके लिए पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड या वोटर आईडी, बैंक खाता और आय का प्रूफ होना चाहिए। मोबाइल ऐप जैसे Buddy Loan, Dhani या IndiaLends से आप आवेदन कर सकते हैं। इसमें अकाउंट बनाना, जानकारी देना, कागजात जमा करना और वेरिफिकेशन शामिल है। मंजूरी मिलने के बाद पैसा 24 से 48 घंटे में बैंक खाते में आ जाता है।

FAQ:-

पैन कार्ड से कितना लोन मिल सकता है ?

हमारे आर्टिकल में आपने पढ़ा कि पैन कार्ड की मदद से कैसे वित्तीय सहायता प्राप्त की जा सकती है और कौन-कौन सी ऐप्स इस सुविधा को उपलब्ध कराती हैं। आप Early Salary का उपयोग करके पैन कार्ड के जरिए 5000 से लेकर ₹500000 तक की राशि को मंजूर करवा सकते हैं। पैसों की आवश्यकता जितनी भी हो, आप इसे पैन कार्ड की मदद से आसानी से पूरा कर सकते हैं।

50000 का लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा ?

इस पोस्ट में मैंने 5-6 पैन कार्ड से लोन देने वाली एप्स के बारे में बताया है आप उनमें से किसी भी एप्लीकेशन की मदद से 50000 से ऊपर तक का लोन तुरंत ले सकते हैं। लोन लेते वक्त आधार कार्ड और पैन कार्ड होना बहुत जरूरी है इनके बिना आपको लोन नहीं मिल पाएगा।

मैं दिनेश नाम से जाना जाता हूं और मुझे बैंकिंग उद्योग से गहरा लगाव है। इसके अतिरिक्त, मेरे पास एचडीएफसी बैंक में loan जारी करने का 3 साल का अनुभव है। my facebook id

Leave a Comment

WhatsApp Header Bar Join WhatsApp Join WhatsApp