5 मिनट में Pan Card Se Loan Kaise Le – पैन कार्ड से लोन कैसे लेते हैं ?

आज के समय में एक आम आदमी से लेकर बड़े बड़े बिज़नस मैन को भी अगर अपने पसंदीता घर बनवाना या फिर Business को Expaind करवाना हो तो इसके लिए पैसों की कमी के वजह से लोन की आवश्यकता होती रहेती है | क्यूंकि दोस्तों आज के टाइम में महंगाई बोहोत ज्यादा बढ़ गई है। हर चीज के दाम चाहे वो छोटी हो या बड़ी बढ़ते ही जा रहे है।

ऐसे में दोस्तों हमारी आय कम होती है और खर्चे ज्यादा हो जाते है। और कई बार ऐसा होता है दोस्तों की महंगाई की वजह से हमारे पास इतने पैसे नहीं होते की हम हमारी इन जरूरतों को पूरा कर सकें।

दोस्तों अगर आप भी महंगाई की वजह से कम आय की वजह से अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे है तो आज की ये Pan Card Loan पोस्ट आपके लिए है। जी हां दोस्तों आज की पोस्ट में हम जानने वाले है की कैसे आप पानकार्ड लोन लेकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है।

पैन कार्ड क्या है – What is a PAN Card in Hindi

PAN Card का पूरा नाम Permanent Account Number होता है. ये एक unique पहचान पत्र है और इसे किसी भी तरह का financial transaction में बहुत जरुरी माना जाता है |

PAN Card में 10 digit का alphanumeric number मौजूद रहता है जो income tax department से मिलता है. PAN Card Income Tax Act,1961 के तहत भारत में laminated Card के रूप में बनता है जिसे income tax department Central Board for Direct Taxes(CBDT) की देख रेख में जारी करता है | PAN Card अपने आमदनी से income tax का भुगतान देने के लिए बहुत जरुरी होता है |

PAN Card Se Loan कैसे लेते है ?

भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रचलित KYC पॉलिसी के अनुसार, व्यक्ति पैन कार्ड या आधार कार्ड पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। आप प्रमुख पर्सनल लोन प्रदाताओं से केवल 24 घंटों के भीतर अपनी कई वित्तीय आवश्यकताओं के लिए पैन कार्ड ऋण प्राप्त करने के लाभों का आनंद ले सकते हैं। आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड तत्काल पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक मुख्य डयॉक्‍यूमेंटस् में से एक है। हालाँकि, यह पहचान और पते के प्रमाण के रूप में काम कर सकता है, अधिकांश कर्जदाताओं को आय प्रमाण के रूप में आपके बैंक स्‍टेटमेंट की आवश्यकता होगी।

PAN Card Se Loan लेने पर क्या क्या दस्तावेज लगते है ?


अगर आपके पास सिर्फ पैन कार्ड है और आप पैन कार्ड की सहायता से लोन लेना चाहते हैं तो बहुत ही कम संभावना है कि आप को लोन मिल सकता है। ‌ अभी के समय में बहुत से ऐसे एप्लीकेशन मिल जाएंगे जो कि आपको सिर्फ पैन कार्ड की सहायता से लोन देते हैं लेकिन ऐसे एप्लीकेशन मिलना बहुत मुश्किल है।

दोस्तों अगर आपके पास सिर्फ पैन कार्ड है तो साफ जाहिर होता है कि आपके पास कोई भी आय का स्रोत नहीं है अगर आय का स्रोत है भी तो आपके पास उसका प्रूफ नहीं है और जब आय का प्रूफ नहीं होगा तो कोई भी बैंक आपको लोन नहीं देगा।

पैन कार्ड से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ एड्रेस प्रूफ भी होना चाहिए फिर चलिए वह देखते हैं कौन-कौन से एड्रेस प्रूफ होना चाहिए जिससे कि पैन कार्ड से लोन मिल सकता है।
दस्तावेज में आपको सिर्फ पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड या फिर वोटर आईडी होना जरूरी है तभी आपको कोई भी लोन एप्लीकेशन लोन दे सकता है।

  • voter ID
  • PAN Card
  • Aadhaar Card

Pan Card Se Loan लेने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए ?

Pan Card se loan लेने के लिए आपको निंलिखित मापदंड को पूरा करना होगा तभी आपको लोन मिल पाएगा. जो निम्नलिखित प्रकार है

  1. आपका Credit Score अच्छा होना चाहिए.
  2. आपके पास Saving Account और IFSC Code के साथ एक एक्टिव बैंड अकाउंट होना अनिवार्य है.
  3. लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन अनिवार्य है.
  4. आवेदक की आयु 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
  5. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए.

PAN Card पर Loan देने वाले कुछ मुख्य Apps

Pan card se loan kaise le में आइए अब हम आपको Step By Step बताते हैं कि आप केवल पैन कार्ड से ऑनलाइन लोन के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं। Pan Card Loan देने वाले Mobile applications में से कुछ मुख्य Mobile application इस प्रकार है-

पैन कार्ड से लोन देने वाली ऐप का नामapp logo icons
Buddy loanbuddy loan icon
True balance loantrue balance app icon
CASHecash e app icon
Dhanidhani app icon
Payme Indianpay me app icon
Home creditHome credit icon

Pan Card Se Loan लेने के लिए आवेदन कैसे करे ?

यदि आपको पैन कार्ड पर लोन चाहिए तो ऊपर जो app बताए गये है आप उनमे से किसी का भी चुनाव कर सकते है।

सबसे पहले आपने जिस भी एप्‍लीकेशन का चुनाव किया है उसे अपने फोन में प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर लीजिए। ध्‍यान ये रखिए कि आप इसमें किसी बैंक के एप्‍लीकेशन का चुनाव ना करें। क्‍योंकि कोई भी बैंक आपको केवल पैन कार्ड पर लोन नहीं देता है।

  • STP-1 : अब आपको इस एप्‍लीकेशन पर अपना एक अकाउंट बनाने की जरूरत पड़ेगी। जिसमें आपको अपना नाम, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक फोटो और अपना स्‍थाई पता देना होगा। साथ ही आपको इसका एक पासवर्ड भी बनाना होगा। इसके बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।
  • STP-2 : अब आपको सबसे पहले चुनाव करना होगा कि आप किसी तरह का लोन चाहते हैं। इसके बाद उसे लोन से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी आपके सामने आएगी। आप उसे पढ़ लीजिए।
  • STP-3 : अब आपको लोन लेने के लिए अपनी कुछ जानकारी भरनी होगी। जिसमें आपकी पहचान और आपके काम काज से जुड़ी जानकारी आपसे मांगी जाएगी।
  • STP-4 : जानकारी देने के बाद आपसे कहा जाएगा कि अब आप अपने दस्‍तावेज अपलोड कर दीजिए। इसमें आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, आपकी फोटो, सैलरी स्लिप आदि अपलोड करनी होगी। ध्‍यान ये रखिए कि यदि आपकी मासिक सैलरी 20 हजार से कम होगी तो आपको पैन कार्ड से लोन नहीं दिया जाएगा।
  • STP-5 : सभी कागजात अपलोड करने के बाद आपकी योग्यता के मुताबिक आपको लोन ऑफर दिखा दिया जाएगा। अब आपको चुनाव करना होगा कि आप कितने का लोन लेना चाहते हैं। साथ ही वो लोन कितने समय के लिए लेना चाहते हैं। आप जिस तरह से इसमें बदलाव करते हैं तो आपकी ब्‍याज दरें भी उसी हिसाब से कम ज्‍यादा होती रहेगीं। जिसे आप अपने फोन की स्‍क्रीन पर देख सकते हैं।
  • STP-6 : जैसे ही आप लोन की राशि और अवधि का चुनाव करके आगे बढ़ते हैं तो आपके सामने कुछ नियम और शर्ते लिखी आ जाएंगी। आप इन्‍हें पढ़कर इन पर अपनी सहमति दे दीजिए और आगे बढ़ जाइए।
  • STP-7 : इसके बाद आप अंत में पहुंच जाएंगे। जहां आपको Final submit करना होगा। जैसे ही आप फाइनल सब्मिट कर देते हैं तो आपकी तरफ से काम पूरा हो जाएगा। य‍ानि अब आपने लोन के लिए आवेदन कर दिया है।
  • STP-8 : अब संबधित Application के कर्मचारी आपकी तरफ से दी गई जानकारी और आपके दस्‍तावेजों की सत्‍यता की जांच करेंगे। साथ ही संभव है कि Verification के लिए आपको उनकी तरफ से फोन भी किया जाए। यदि फोन पर आपके द्वारा दी गई जानकारी से वो संतुष्‍ट होते हैं तो आपका लोन तुरंत पास कर दिया जाएगा।
  • STP-9 : यदि आपका लोन उनकी तरफ से पास कर दिया जाता है तो आपके लोन की राशि 24 से 48 घंटों के अंदर आपके बैंक खाते में आ जाएगी। आप इसे तुरंत भी निकलवा सकते हैं और अपने काम में ले सकते हैं।

PAN Card लोन पर कितना ब्याज देना होगा ?

पर्सनल लोन के तहत ब्याज दर अलग-अलग बैंकों व गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान (NBFC) के अनुसार अलग-अलग होती हैं। बैंकों ब्याज दर 8 फीसदी से 15 फीसदी तक हो सकती हैं जबकि एनबीएफसी द्वारा अधिक ब्याज दर निर्धारित की जाती हैं। एनबीएफसी की वार्षिक ब्याज दरें 25 प्रतिशत तक भी हो सकती हैं। कुछ एनबीएफसी जो केवल ऐप के माध्यम से पर्सनल लोन देती है इनके द्वारा 20 से 35 फीसदी तक भी वार्षिक ब्याज वसूला जाता हैं। कुछ बैंकों व एनबीएफसी की ब्याज दरें निम्न प्रकार हैं-

Banks & NBFCsInterest rates
SBI9.60% – 13.85%
ICICI10.25% – 19%
Punjab National Bank7.90% – 14.50%
IDFC First Bank10.49% – 23%
HDFC bank10.25% – 21%
Bank of Baroda10.00% – 16.10%
Tata Capital10.99% से शुरू
Kotak Mahindra Bank10.25% से शुरू
Axis Bank10.25% से शुरू
Bandhan bank15.0% – 20%
Ujjivan Small Bank11.49% से शुरू
Bajaj Finserv13.0% से शुरू
IndusInd Bank11.0% से शुरू
Home credit19% से शुरू
Paytm Payment Bank15% – 20%


पैन कार्ड से कितना लोन ले सकते है ?

आप CASHe app के जरिये पैन कार्ड पर लोन ले सकते है | यह एप आपको 2 हज़ार से लेकर 50 हज़ार तक लोन की राशि दे देता है | इस लोन को आपको ब्याज दर के साथ चुकाना होता है | कैशफिश एप अपने ग्राहकों से 30% वार्षिक दर के हिसाब से ब्याज लेता है, तथा लोन का भुगतान करने के लिए 3 महीने से 1 वर्ष का समय मिलता है | इस अवधि में आप आसानी से लोन का भुगतान कर सकते है |

FAQ:-

दोस्तों अब Pan Card Se loan Kaise Le / pan card se loan Kaise milega से संबंधित कुछ सबाल जवाब करते हैं इनमें आपके सवा होंगे और मेरे जवाब। चलिए देखते हैं |

Question – पैन कार्ड से कितना लोन मिल सकता है ?

हमारे आर्टिकल में आपने पढ़ा की पैन कार्ड से किस प्रकार से लोन ले सकते हैं और कौन-कौन से ऐसे एप्स है जो कि पैन कार्ड के माध्यम से लोन दे रही है। आप Early Salary के जरिए पैन कार्ड की सहायता से लोन को अप्रूव करा सकते हैं और Early Salary के जरिए आप 5000 से लेकर ₹500000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। पैन कार्ड से लोन लेने की कोई लिमिट नहीं है आप को जितना जरूरत हो उतना लोन आप ले सकते हैं।

Question – 5 मिनट में लोन कैसे मिलेगा ?

5 मिनट क्या आप 2 मिनट में लाखों रुपए का लोन अपने अकाउंट में ले सकते हो आप अर्लीसैलेरी के जरिए बस कुछ ही मिनटों में लाखों रुपए का लोन ले सकते हो इसके लिए सबसे पहले हमारे लिंक से जाकर अपनी जानकारी भरनी है फिर एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है उसके बाद वहां पर लोन अप्लाई कर सकते हैं और वह लोन अप्रूव हो जाने के बाद आसानी से अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Question – 50000 का लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा ?

इस पोस्ट में मैंने 5-6 पैन कार्ड से लोन देने वाली एप्स के बारे में बताया है आप उनमें से किसी भी एप्लीकेशन की मदद से 50000 से ऊपर तक का लोन तुरंत ले सकते हैं। लोन लेते वक्त आधार कार्ड और पैन कार्ड होना बहुत जरूरी है इनके बिना आपको लोन नहीं मिल पाएगा।

Question – पैन कार्ड के माध्यम से पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करें ?

PAN card के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए किसी भी लोन देने वाली एप्स या फिर वेबसाइट में जाकर आपको सबसे पहले अकाउंट बनाना होगा और वहां पर KYC complete करना होगा। केवाईसी कंप्लीट करते वक्त आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे document लग सकते हैं। और बहुत लोन देने वाली आप से आधार कार्ड पैन कार्ड के अलावा भी कुछ डॉक्यूमेंट मांगते हैं उनको उस सबमिट कर देने के बाद आपको पैन कार्ड के माध्यम से लोन मिल जाएगा।

मैं दिनेश नाम से जाना जाता हूं और मुझे बैंकिंग उद्योग से गहरा लगाव है। इसके अतिरिक्त, मेरे पास एचडीएफसी बैंक में loan जारी करने का 3 साल का अनुभव है। my facebook id

Leave a Comment

WhatsApp Floating Button