आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि Paytm app से Paytm Personal Loan Kaise Le Sakte Hain , Paytm से कितना लोन मिलेगा, Paytm personal loan पर ब्याज कितना प्रतिशत लगता है,Paytm personal loan लेने के लिए योग्यता तथा रीपेमेंट Tenure कितना होगा। इस सभी जानकारी के लिए हमारा पोस्ट शुरू से लेकर अंत तक पड़े
Paytm Kya Hai ?
दोस्तो Paytm Personal Loan लेने से पहले मैं आपको थोड़ा सा Paytm के बारे मे बता दू, दोस्तो Paytm भारत की नंबर 1 पेमेंट एप्लीकेशन है, इसे देश भर में से 50 करोड़ से भी ज्यादा लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, आप Paytm की मदद से किसी से पैसे मंगवा भी सकते हो और भेज भी सकते हो, कहने का मतलब है की आप Paytm की मदद से कही पे भी इंस्टेंट पेमेंट कर सकते हो, चाहे वो ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, जैसे किसी करियाणा की दुकान पर , फ्लिपकार्ट, जोमेटो, स्विग्जी, उबर। इसके अलावा Paytm की मदद से आप मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो, मूवी की टिकट खरीद सकते हो, पानी का बिल, गैस का बिल, बिजली का बिल भर सकते हो।
Paytm Personal Loan कैसे लेते है?
- दोस्तों सबसे पहले आपको Paytm एप को प्ले स्टोर या एप स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
- फिर इसके बाद आपको अपना फोन नम्बर (phone number) डालकर इसके अंदर रजिस्टर (register) कर लेना है।
- इसके बाद आपको Paytm में पर्सनल लोन सर्च (search) कर लेना है।
- फिर इसके बाद आपको पर्सनल लोन का एक ऑप्शन नजर आएगा, उस पर क्लिक(click) कर लेना है।
- इसके बाद आपको जितनी लोन की आवश्यकता है उतना लोन आपको चुन लेना है।
- फिर इसके बाद इसमें आपको अपनी पर्सनल जानकारी डाल देनी है।
- इसके बाद आपको अपनी दस्तावेज अपलोड (upload) कर देने है।
- फिर इसके बाद आपको उस बैंक खाते की जानकारी डाल देनी है जिसमे आपको लोन लेना है।
- इसके बाद आपकी लोन एप्लीकेशन रिव्यू (review) में चली जायेगी।
- फिर इसके बाद आपको कंपनी की तरफ से एक कॉल (call) आएगा।
- इसके बाद आपका जो लोन है वो अप्रूव(approved) हो जाएगा।
- फिर इसके बाद आपको लोन के पैसे आपके बैंक खाते में मिल जाएंगे।
Paytm से Personal Loan लेने के लिए क्या योग्यता / Conditions क्या होना चाहिए ;
Paytm पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने से पहले, लोन के लिए पात्रता जांच के रूप में इन शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है, लोन लेने के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है जो इस प्रकार है:
Age | पर्सनल लोन के लिए आवेदक की आयु 21 से 68 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
Type of Profession | वेतनभोगी कर्मचारी जैसे कि सरकार, या प्रतिष्ठित संगठनों के साथ काम करने वाले, और स्व-नियोजित पेशेवर जैसे डॉक्टर, आर्किटेक्ट, प्रोफेसर इत्यादि होनी चाहिए । |
Credit score | पर्सनल लोन के लिए पात्र होने के लिए कम से कम 750 अंक का क्रेडिट स्कोर होना लाभकारी है । |
Salary | आवेदकों के पास न्यूनतम मासिक वेतन 25,000 रुपये या वार्षिक आय 5 लाख रुपये होनी चाहिए । |
EMI amount | उधारकर्ता की अधिकतम ईएमआई उसकी आय के 65% के बराबर होनी चाहिए। |
Work experience | आवेदक को लोन राशि और बैंक की शर्तों के आधार पर कम से कम 2-3 वर्षों का काम का अनुभव होना चाहिए |
Paytm Personal loan लेने के लिए आवेदन करने की कुछ Conditions ;
आइए जानते हैं पेटीएम से लोन लेने के लिए आवेदन करने के लिए आपको किन मुख्य शर्तों को पूरा करना होता है।
• पेटीएम के माध्यम से लोन लेने के लिए सबसे पहले तो आपकी अकाउंट की kyc का होना बहुत जरूरी है। बिना केवाईसी आपको लोन के लिए एलिजिबल नहीं माना जाता है।
• इसके बाद आपको अपने रोजगार की स्थिति के बारे में भी पेटीएम
को जानकारी देनी होती है। इसे पेटीएम को आपके आय के स्त्रोत के बारे में जानकारी प्राप्त होती है।
• इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट पेटीएम से ऐड करना होता है। ताकि आप लोन की राशि इस अकाउंट में प्राप्त कर सके और साथ ही साथ आप प्रति महीने लोन की ईएमआई भर सकें।
दोस्तों सबसे पहले तो आपको इन शर्तों को पूरा करना होता है। यदि आप इन शर्तों को पूरा करते हैं। तभी आप पेटीएम से लोन लेने के लिए एलिजिबल माने जाते हैं। अन्यथा आपकी लोन एप्लीकेशन शुरू में ही रिजेक्ट कर दी जाती है। यह तीनों शर्तों का पूरा करना आपके लिए अनिवार्य होता है। “
Paytm Personal Loan का आप कहा पर इस्तेमाल कर सकते हो ?
- इसका इस्तेमाल आप अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए कर सकते हो।
- इसका का इस्तेमाल ट्रेवलिंग और हॉलीडे के लिए कर सकते हो।
- इसका का इस्तेमाल आप शादी के लिए भी कर सकते हो।
- इसका की मदद से आप नई बाइक खरीद सकते हो।
- इसका का इस्तेमाल आप नया फोन खरीदने के लिए भी कर सकते हो।
- इसका का इस्तेमाल आप फोन का रिचार्ज करने के लिए भी कर सकते हो ।
Paytm Personal loan के फ़ायदा इन हिंदी ;
- पेटीएम से आपको बहुत ज्यादा पैसों का लोन मिल जाता है।
- जहां पर आप से कम से कम ब्याज लगता है।
- यहां पर आपको जो समय अवधि मिलती है।
- पैसे को जमा करने की वह काफी लंबी मिल जाती है।
- पेटीएम पर आप को प्रोसेसिंग की जो फीस होती है वह काफी कम देनी होती है।
- पेटीएम पर लोन लेने से पहले आपको यहां पर किसी भी प्रकार की कोई भी फीस नहीं देनी होती है।
- पेटीएम पर लोन लेने के लिए आपको यहां पर किसी भी प्रकार की क्रेडिट हिस्ट्री की जरूरत नहीं है
- पेटीएम बिल्कुल ऑनलाइन काम करता है यहां पर आपको किसी प्रकार के ऑफिस में जाने
Paytm Personal Loan की विशेषताएं
दोस्तो अब बात करते हैं पेटीएम लोन की विशेषताओं के बारे में।
• पेटीएम लोन से आप दो लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।
• अन्य प्रकार की लोन के मुकाबले में paytm लोन की ब्याज दरें भी
कम होती है।
• पेटीएम लोन आपको लोन चुकाने के लिए एक लचीला अवधि प्रदान
कराता है। आप पेटीएम लोन छ महीने से लेकर 36 महीना के बीच में प्रति महीने ईएमआई के रूप में भुगतान कर सकते हैं। • ये प्रकार की लोन लेते समय आपको बहुत लंबी छोड़ी कागजी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। पेटीएम लोन में ऐसा नहीं होता।
आपको सिर्फ 3 दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करना होता है।
• सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस लोन के लिए घर बैठे ही
आवेदन कर सकते है। आपको किसी बैंक में जाने की जरूरत नहीं पडती।
• पेटीएम लॉन मैं किसी प्रकार का हिडन चार्ज नहीं होता। आपको सभी शुल्को के बारे में जानकारी दे दी जाती है.
पेटीएम पर्सनल लोन संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न ;
Paytm Personal लोन जमा करने की समय सीमा क्या है?
Paytm Personal Loan को आप अपनी दैनिक जरुरतो को पूरा करने के लिए न्यूनतम 6 महीने से लेकर 12 महीने के लिए ले सकते हैं. इसका भुक्तान आप मासिक किश्तों में कर सकते हैं ।
Paytm से लोन क्यों ले ?
पेटीएम अपने ग्राहकों के सुविधाओं के अनुसार ₹10000 से लेकर ₹200000 तक की लोन लोन राशि की सुविधा प्रदान करता है। आप इस राशि का इस्तमाल अपनी जरुरतों के अनुसार कर सकते हैं। । आप अपनी जरूरत के अनुसार पेटीएम से लोन ले कर शादी ब्याह लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस राशि को अपने बच्चों के शिक्षा हैतू इस्तेमाल कर सकते हैं। या फिर आप अपने घर की जरुरतों को पूरा करने के लिए पेटीएम लोन का सहारा ले सकते है । किसी भी प्रकार की स्थिति आने पर आप पेटीएम लोन का फायदा उठा सकते हैं। जैसे की आप किसी मेडिकल ट्रीटमेंट लेने के लिए पेटीएम लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Paytm Personal Loan से कितने राशि तक का Loan मिलता है ?
दोस्तों हर एक बैंक या NBFC आपको एक तय निर्धारित राशि तक ही लोन देती है। अगर हम paytm की बात करे तो पेटम से आप ज्यादा से ज्यादा २ लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते है। अगर आपकी Personal Loan की जरुरत २ लाख तक है तो Paytm Personal Loan आपके लिए एकदम सही है।
Paytm Personal Loan का ब्याज दर क्या है ?
दोस्तों Personal Loan एक ज्यादा जोखिमभरा ऋण है। आम तोर पर ऐसे ऋण श्रेणी का ब्याज दर ज्यादा ही होता है। और आपका ब्याज दर कई अन्य चीज़ो पर भी निर्भर करता है जैसे की आपका CIBIL Score, आपकी आय का जरिया, आपकी ऋण की अवधि, इत्यादि।
अगर आप Paytm से Personal Loan लेने का विचार कर रहे है तो इसका ब्याज दर आपको कम से कम सालाना १३% का गिरेगा। ये ब्याज दर काम या ज्यादा अन्य कई सारि चीजे पर निर्भर करता है। जो कि Loan लेते वक़्त Paytm निर्धारित करता है।
Paytm Personal Loan Fee & Charges क्या है?
पर्सनल लोन लेने पर आपको 2% तक प्रोसेसिंग फीस देना होता है
18% GST सभी Charges के ऊपर लागू होगी
अगर आप EMI का भुगतान समय पर नहीं करते है तो Late Fee आपको देनी होगी।
Paytm Personal Loan कितने साल तक का होता है ?
हर Loan को चुकाने की एक अवधि होती है जो आप निर्धारित करते है की आप कितने समय में ऋण को वापिस करेंगे। अगर आप Paytm se personal loan ले रहे हो तो आप ३ से ३६ महीनों में से कितना भी समय आपके हिसाब से चुन सकते हो। इतना समय आपको इस लोन को चुकाने के लिए काफी होगा।
पेटीएम पर्सनल लोन का इंटरेस्ट रेट क्या है?
पेटीएम पर्सनल लोन के लिए आपको कुछ फीस और चार्जेस देने होते हैं जो इस प्रकार है:
Interest Rate : न्यूनतम 3%, अधिकतम 30% वार्षिक ब्याज दर पर Processing Feeलोन राशि पर 5% प्रोसेसिंग फीस GST Fee सभी Charges पर 18% GST शामिल है।
Paytm Personal लोन नहीं चुकाया तो क्या होगा?
हमनें पहले भी बताया हैं कि यदि आप लोन की रिपेमेंट सही समय पर नहीं करते हैं तो आपको कई तरह से नुकसान उठाना पड़ सकता हैं। जैसे-
• आपको अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता हैं।
• आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता हैं जिससे आपको लोन मिलना मुश्किल हो सकता हैं।
Question – क्या पेटीएम पर्सनल लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर एक महत्वपूर्ण कारक है ?
Answer – हां, आपकी पेटीएम पर्सनल लोन पात्रता की जांच करते समय क्रेडिट स्कोर एक महत्वपूर्ण कारक है। पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए, उधारकर्ता के पास 750 या उससे अधिक का क्रेडिट स्कोर होना चाहिए।
Question – क्या बेरोजगारों को पेटीएम पर्सनल लोन मिल सकता हैं ?
Answer – यदि आप बेरोजगार हैं तो आपको पर्सनल लोन तभी मिल सकता है जब आपके पास आय का कोई वैकल्पिक स्रोत हो। आय का कोई निश्चित स्रोत न होने पर बैंक आपको पर्सनल लोन देने के लिए तैयार नहीं होंगे ।
Question – पर्सनल लोन पात्रता के लिए प्रमुख कारक क्या हैं ?
Answer – पर्सनल लोन पात्रता के प्रमुख कारक आयु, आय, रोजगार की स्थिति, भौगोलिक स्थिति, क्रेडिट स्कोर और ऋण इतिहास हैं ।
Question -पर्सनल लोन पात्रता के लिए आवश्यक न्यूनतम वेतन क्या है ?
Answer – पर्सनल लोन पात्रता शर्त के रूप में, न्यूनतम वेतन आवश्यकता ₹25,000 है ।
Question – Paytm Personal लोन न भरे तो क्या होगा ?
Answer – यदि आप लोन की Repayment नहीं करते हैं तो आपका सिविल स्कोर खराब हो सकता है और आपका बैंक अकाउंट भी बंद हो सकता है. इसके साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर इतना खराब हो सकता है कि आप भविष्य में किसी भी प्लेटफार्म से ऑनलाइन लोन लेने के काबिल भी न हो. वह आपको Defaulti करार साबित कर सकता है.
Question – Paytm कौन लोग ले सकते है ?
Answer –
1 : आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
2 : उम्र 18 से 46 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
3 : किसी भी प्रकार का कमाई का जरिया होना जरुरी है।
Question – पेटीएम से कितना लोन मिलता हैं ?
Answer – पेटीएम से 10 हजार से लेकर 2 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन मिल जाता हैं।
Question – पेटीएम कितने दिनों के लिए लोन देता हैं?
Answer – पेटीएम से आप 6 से 36 महीने के लिए लोन लें सकते हैं।
Question – पेटीएम पर्सनल लोन कैसे अप्लाई किया जाता हैं ?
Answer – पेटीएम के आफिशियल ऐप के फाइनेंशियल सर्विसेज टेब मे जाकर पर्सनल लोन वाले आप्शन पर लोन अप्लाई कर सकते हैं।
Question – पेटीएम द्वारा लोन अमाउंट कहां ट्रांसफर किया जाता हैं ?
Answer – पेटीएम पर्सनल लोन अप्लाई करते समय चुनें गये बैंक अकाउंट में अमाउंट ट्रांसफर किया जा सकता है।
Question – क्या पेटीएम पर्सनल लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर अच्छा होना जरूरी होता हैं ?
Answer – ‘हां’ , पेटीएम सिबिल स्कोर को चेक करने के बाद ही लोन मंजूर करता हैं ऐसे में यदि आपका सिबिल स्कोर सही नहीं हैं तो आपको लोन मिलना मुश्किल हो सकता हैं.
Question – क्या पेटीएम पर्सनल लोन की सही रिपेमेंट करने पर सिबिल स्कोर अच्छा होता हैं ?
Answer – हां, पेटीएम पर्सनल लोन को सही समय पर चुका देने पर सिबिल स्कोर अच्छा होता हैं।
Question – क्या पेटीएम पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस भी लगती हैं ?
Answer – हां, लोन लेते समय लगभग 5% प्रोसेसिंग फीस भी लगती हैं। साथ ही जीएसटी भी लगाई जाती हैं।
पेटीएम लोन लेने पर एक्स्ट्रा चार्ज कितने लगते हैं?
Stamp Duty charges : लोन राशि पर निर्भर करता है, अधिकतम आपको ₹500 तक देना हो सकता है. Stamp Duty charges आइए इसे एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं –
यदि आपने पेटीएम से ₹50,000 का लोन 6 महीनों के लिए लिया हैं तो आपको कुल लोन राशि ₹46,850 मिलेगी, यहां पर आपको ₹2,950 रुपए देने होते है जिसमे प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी फीस शामिल है, इसके अलावा स्टैंप ड्यूटी चार्ज ₹200 देने होंगे, यहां पर आपकी मासिक ईएमआई ₹9,078 प्रति महीने देनी होगी, आपको 6 महीने में कुल राशि का ₹54,468 लोन राशि का भुगतान करना होगा । लोन राशि ₹50,000 समय अवधि 6 महीनों के लिएप्रोसेसिंग फीस ₹2950 रुपए प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी फीसस्टैंप ड्यूटी चार्ज ₹200 मासिक ईएमआई ₹9,078 प्रति महीनेकुल भुगतान राशि ₹54,468 लोन राशि ।
Conclusions:-
सब कुछ आज आपने इस पोस्ट के जरिये जाना है, अगर आपके मन में कोई भी सवाल रहा गया है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हो और दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। आपके इतने कीमती समय में से थोड़ा समय देने के लिए दिल से सुक्रिया।