poonawalla fincorp ऐप से लोन कैसे ले – ₹50 लाख तक का क़र्ज़ ले

बिना झंझट के जल्दी ऋण चाहिए तो  poonawalla fincorp loan का इस्तेमाल करके आप तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हो और मैं आपको इसके बारे में बताने के लिए बहुत उत्साहित हूँ! मैंने खुद इसे आजमाया है और सच में ये इतना आसान है कि आप हैरान हो जाएंगे। आज मैं आपको सब कुछ बताने वाला हूँ की कौन इन लोन को ले सकता है, आपको कौन से कागज चाहिए, ब्याज दरें क्या होंगी और इसे स्टेप बाय स्टेप कैसे अप्लाई करना है। चाहे आपको इंस्टेंट कर्ज़ चाहिए या बड़ा बिजनेस ऋण, बस आपका फोन और कुछ मिनट चाहिए।

poonawalla fincorp ऐप से लोन

poonawalla fincorp loan लेने के लिए जरूरी पात्रता तथा दस्तावेज

poonawalla fincorp instant loan

पात्रता:

  • उम्र: आपके पैन कार्ड से मिलनी चाहिए (आमतौर पर 21-60 साल)।
  • भारतीय नागरिक, जिसके पास वैलिड मोबाइल नंबर हो।
  • नौकरीपेशा या सेल्फ-एंप्लॉयड।
  • बेसिक डिटेल्स पैन और आधार से मैच करनी चाहिए।

दस्तावेज़:

  • पैन कार्ड (फोटो और नंबर)।
  • आधार कार्ड (नंबर और पता)।
  • अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स दें, जिसमें अकाउंट नंबर और IFSC कोड दोनों शामिल हों।
  • इंस्टेंट लोन के लिए इनकम प्रूफ की जरूरत नहीं है।

poonawalla personal loan

पात्रता:

  • उम्र: 21-60 साल।
  • भारतीय नागरिक।
  • फुल-टाइम नौकरी।
  • आपको एक साल का प्रोफेशनल अनुभव दिखाना होगा, जिसमें आपकी मौजूदा नौकरी भी शामिल हो, जो कम से कम एक महीने से चल रही हो।
  • मासिक आय: 30,000 रुपये से ज्यादा।

दस्तावेज़:

  • पैन, आधार, या दूसरा आईडी।
  • पता प्रमाण (बिल, किराया समझौता)।
  • पिछले महीने की सैलरी स्लिप।
  • 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट।
  • ऑफिस आईडी या ईमेल।

Business Loan

पात्रता:

  • उम्र: 24-65 साल।
  • बिजनेस 2 साल से पुराना।
  • सालाना टर्नओवर: 6 लाख रुपये से ज्यादा।

दस्तावेज़:

  • पैन, आधार, या दूसरा आईडी।
  • बिजनेस रजिस्ट्रेशन, जीएसटी सर्टिफिकेट।
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट।

Professional Loan

पात्रता:

  • उम्र: 24-65 साल।
  • 1 साल का प्रैक्टिस अनुभव (डॉक्टर, CA, वगैरह)।
  • सालाना आय: 3 लाख रुपये से ज्यादा।

दस्तावेज़:

  • आईडी प्रमाण।
  • पता प्रमाण।
  • डिग्री सर्टिफिकेट, प्रैक्टिस प्रमाण।
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट।

Medical Equipment Loan

पात्रता:

  • उम्र: 25-65 साल।
  • 1 साल का अनुभव (MBBS/MDS), 3 साल (बाकी के लिए)।

दस्तावेज़:

  • आईडी प्रमाण।
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट।
  • डिग्री सर्टिफिकेट, प्रैक्टिस प्रमाण।

Loan Against Property

पात्रता:

  • नौकरीपेशा: उम्र 21-60 साल के बीच होनी चाहिए, तीन साल का काम का अनुभव हो, और मौजूदा नौकरी में कम से कम छह महीने से काम कर रहे हों।
  • सेल्फ-एंप्लॉयड: 18-75 साल, 3 साल से बिजनेस में।

दस्तावेज़:

  • पैन, आधार, या दूसरा आईडी।
  • पता प्रमाण।
  • सैलरी स्लिप या टैक्स रिटर्न।
  • 3-6 महीने का बैंक स्टेटमेंट।
  • प्रॉपर्टी पेपर्स।

Pre-Owned Car Loan

पात्रता:

  • नौकरीपेशा: 24-60 साल, 700+ क्रेडिट स्कोर।
  • सेल्फ-एंप्लॉयड: 24 से 65 साल के बीच के सेल्फ-एंप्लॉयड लोग, जिनका बिजनेस 2 से 3 साल से चल रहा हो, 700 से ऊपर क्रेडिट स्कोर के साथ क्वालिफाई करते हैं।

दस्तावेज़:

  • पैन, आधार, या दूसरा आईडी।
  • पता प्रमाण।
  • ऑफिस आईडी या ईमेल।
  • 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट।
  • कार के पेपर्स।

Poonawalla Fincorp ऐप की बयाज दरे 

  • Instant Loan: 16% – 36% प्रति वर्ष
  • Personal Loan: 9.99% – 36% प्रति वर्ष
  • Business Loan: 15% – 18%+ प्रति वर्ष
  • Professional Loan: 9.99% – 18% प्रति वर्ष
  • Medical Equipment Loan: 9.99% – अधिक प्रति वर्ष
  • Loan Against Property: 9% – 15% प्रति वर्ष
  • Pre-Owned Car Loan: 11% – 18% प्रति वर्ष

एप्प के माध्यम से पूनावाला फिनकॉर्प लोन कैसे ले ?

ऐप डाउनलोड करें :-

अकाउंट बनाएं :-

  • अब वहां पर “Let’s Get Started” का ऑप्शन मौजूद होगा, आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। फिर अपना मोबाइल नंबर भरकर “कंटिन्यू” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने पर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, आपको वह ओटीपी इस एप्लीकेशन में भर देना है।
  • इसके बाद आपको कुछ बेसिक जानकारी भरनी होगी, जैसे कि जन्मतिथि जो आपके पैन कार्ड से मिलान करे। फिर आपको कुछ जरूरी परमिशन देनी होगी, जैसे कि ऐप को SMS, लोकेशन और डिवाइस एक्सेस की परमिशन।
  • परमिशन देने के बाद आपका Poonawalla Fincorp App में अकाउंट स्थापित हो जाएगा।
मोबाइल नंबर भरने की ऑप्शन

लोन चुनें :-

  • अब आपकी होम स्क्रीन ओपन हो जाएगी, जहां आपको कई ऋण ऑप्शंस दिखेंगे (जैसे Instant Loan, Personal Loan, Business Loan आदि)। आपको अपनी जरूरत के अनुसार ऑप्शन चुन लेना है। फिलहाल हम Instant Loan के ऑप्शन को सेलेक्ट कर रहे हैं, और यह भी एक तरह का पर्सनल ऋण ही होता है, जो यह ऐप उपलब्ध करवाती है। हम अगले स्टेप में आपको बताएंगे कि यह इंस्टेंट लोन कैसे लिया जाता है। यदि आप किसी और तरह का कर्ज़ लेना चाहते हैं, तो भी आप हमारे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें क्योंकि अन्य लोन के लिए आपको बस कुछ अलग डॉक्यूमेंट देने होंगे, बाकी का प्रोसीजर लगभग समान ही होता है।
  • वैसे हम आपको बता दें कि हमने “poonawalla fincorp instant loan” का ऑप्शन इसलिए सिलेक्ट किया है, क्योंकि इसमें कोई भी इनका प्रूफ देने की जरूरत नहीं होती और यह तुरंत मिल जाता है तथा यह पूनावाला फिनकॉर्प पर्सनल लोन के समान ही होता है।
poonawalla fincorp instant loan की ऑप्शन को सेलेक्ट करने का विकल्प

अप्लाई शुरू करें :-

  • अब आपके सामने एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया दिखाई देगा। इसे पढ़ने के बाद आपको “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।
    apply now  कि ऑप्शन का स्क्रीनशॉट
  • अब आपको कुछ पर्सनल डिटेल भरनी होगी, जैसे कि पैन नंबर और पैन कार्ड में दर्ज नाम, जन्मतिथि (पैन के अनुसार), ईमेल आईडी और जेंडर (Male/Female)।
  • इसके बाद आपको कुछ और जरूरी इनफॉरमेशन नंबर नहीं होगी जैसे की :-
    • ऑक्यूपेशन टाइप: सैलरीड या सेल्फ-एंप्लॉयड चुनें।
    • सैलरीड के लिए: कंपनी का नाम (एंप्लॉयर नेम) डालें।
    • सेल्फ-एंप्लॉयड के लिए: नाम की जरूरत नहीं।
  • पर्सनल डिटेल भरने के बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करें। फिर आपको एड्रेस डिटेल के ऑप्शन में आधार कार्ड में दर्ज एड्रेस डालें (लैंडमार्क और पिन कोड सहित)। फिर “Submit” पर क्लिक करें।
पर्सनल डिटेल भरने का स्क्रीनशॉट

केवाईसी पूरा करें :-

  • अब आपको केवाईसी कंप्लीट करनी होगी। इसके लिए आपको पैन कार्ड की फोटो अपलोड करनी होगी तथा आधार कार्ड नंबर भरकर ओटीपी के द्वारा अपनी केवाईसी को कंप्लीट करना होगा। अगर आप इंस्टेंट लोन की जगह पर कोई और ऋण ले रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में आपको वीडियो केवाईसी भी करनी पड़ सकती है। जब आपकी केवाईसी कंप्लीट हो जाए, तो “सबमिट” के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें।

डिटेल्स चेक करें और राशि चुनें :-

  • अब अगले पेज में आपको भरी गई जानकारी और KYC डिटेल्स चेक करें और “Yes, It’s Me” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब थोड़ा इंतजार करें, आपकी पात्रता के अनुसार ऋण राशि वहां दिखेगी। आप जितनी राशि के लिए योग्य होंगे, उतनी भर सकते हैं। अमाउंट चुनने के बाद अगले पेज में आपको अपना बैंक अकाउंट तथा आईएफएससी नंबर, लोन टेन्योर चुनने के बाद आगे बढ़ जाना है।

लोन फाइनल करें :-

  • अब नया पेज होगा, जहां पर आपको लोन एग्रीमेंट को डिजिटली ई-साइन करना है। इसके बाद आपकी ऋण एप्लीकेशन अप्रूवल होने के लिए सबमिट हो जाएगी। फिर कुछ घंटे के बाद poonawalla fincorp instant loan की राशि आपके बैंक खाते में क्रेडिट हो जाएगी।

Conclusion

अब आपने लोन लेने का प्रोसीजर सीख लिया होगा। अगर अभी भी आपको कोई डाउट है, तो आप उनके कस्टमर केयर से संपर्क करके भी पूछ सकते हो।

इसे एक बार जरूर आजमाएं— मुझे यकीन है आप इसके फैन हो जाएंगे! आपको क्या लगता है? अगर आप लोग सफलतापूर्वक अप्लाई कर लोगे, तो मुझे भी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

FAQ :-

मैं कितना उधार ले सकता हूँ?

इंस्टेंट कर्ज़ 5 लाख तक होता हैं, पर्सनल लोन 30 लाख तक और बिजनेस ऋण 50 लाख तक, जो सच में बहुत अच्छा है। 

क्या ये ऐप सुरक्षित है या मैं अपनी जानकारी को जोखिम में डाल रहा हूँ?

ये बिल्कुल सही है! ऐप की सिक्योरिटी टॉप नॉच है और मुझे कभी कोई परेशानी नहीं हुई। हमेशा गूगल प्ले स्टोर से ऑफिशियल ऐप डाउनलोड करो तो सुरक्षित रहोगे तथा यह अप्प  आरबीआई के  द्वारा अप्रूव है। 

लोन चुकाने के लिए मुझे कितना टाइम मिलेगा?

आपके पास ऑप्शन हैं! इंस्टेंट लोन को 36 महीनों में चुका सकते हो, जबकि पर्सनल लोन को 7 साल में और ऋण अगेंस्ट प्रॉपर्टी को 15 साल में। जो आपके लिए काम करे वो चुनो। 

सबसे छोटा लोन कितना मिल सकता है?

अगर आपको कम रकम चाहिए तो चिंता मत करो। इंस्टेंट लोन 50,000 रुपये से शुरू होते हैं और आपकी क्रेडिट स्कोर के हिसाब से शायद उससे भी कम मिल सकते हैं।

मैं दिनेश नाम से जाना जाता हूं और मुझे बैंकिंग उद्योग से गहरा लगाव है। इसके अतिरिक्त, मेरे पास एचडीएफसी बैंक में loan जारी करने का 3 साल का अनुभव है। my facebook id

Leave a Comment

WhatsApp Header Bar Join WhatsApp Join WhatsApp