बैंक ऑफ बड़ौदा लोन प्राप्त करने की आसान प्रक्रिया: महिलाओं और पुरुषों के लिए पूर्ण गाइड

क्या आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा से लोन लेना चाहते हैं,लेकिन आपके मन में  बैंक से लोन लेने के बारे में कुछ शंकाएं है, जिसकी वजह से आप अभी लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं। तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम बैंक ऑफ बड़ौदा लोन लेने के बारे में पूरी जानकारी देंगे जिससे  लोन संबंधित आपके मन में बैठी सभी शंकाएं  दूर हो जाएगी। 

Table of Contents

बैंक ऑफ बड़ौदा का परिचय

बैंक ऑफ बड़ौदा, जिसे आमतौर पर BOB के नाम से जाना जाता है, 20 जुलाई 1908 को स्थापित हुआ था। यह भारत का प्रसिद्ध बैंक है जिसकी शाखाएं देश के बहुत सारे शहरों में मौजूद हैं। यह बैंक अलग-अलग तरह की लोन की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ हर तरह की बैंकिंग सुविधा प्रदान करता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा का परिचय

बैंक ऑफ बड़ौदा लोन की बयाज दरे करें क्या है

  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ब्याज दरें 9.5% से 18.75% प्रति वर्ष होती हैं, बैंक की ब्याज दरें समय-समय पर बदलती रहती हैं इसलिए अधिक जानकारी के लिए बैंक से संपर्क करें।

लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेज लगते हैं?

  • आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई भी एक।
  • सैलरी स्लिप्स, आयकर रिटर्न (ITR) फॉर्म, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट।
  • व्यवसाय लाइसेंस, आयकर रिटर्न, और बैंक स्टेटमेंट।
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स।

बैंक ऑफ बड़ौदा लोन लेने की पात्रता/योग्यता क्या है?

  • लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • लोन लेने वाले व्यक्ति के पास स्थिर आय का स्रोत होना चाहिए।
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • कुछ प्रकार के लोन लेने के लिए आपको किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी जो आपके लोन के लिए गारंटर बन सके।
  • अगर आप महिला हैं तो आपके पास bob Mahila Shakti Saving Account होना चाहिए, अगर आप पुरुष हैं तो आपके पास bob का सेविंग अकाउंट होना चाहिए।

Bank of Baroda में कितने प्रकार के लोन मिल जाते हैं?

  • होम लोन्स (Home Loans)
  • गोल्ड लोन्स (Gold Loans)
  • व्हीकल लोन्स (Vehicle Loans)
  • लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (Loan Against Property)
  • लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज (Loan Against Securities)
  • पर्सनल लोन्स (Personal Loans)
  • एजुकेशन लोन्स (Education Loans)
  • बिजनेस लोन्स (Business Loans)
  • बड़ौदा आश्रय (रिवर्स मॉर्गेज लोन) (Baroda Ashray – Reverse Mortgage Loan)

बैंक ऑफ बड़ौदा लोन से पहले ध्यान देने योग्य बातें 

  • बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेने से पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना  कि आपको किस उद्देश्य के कारण लोन प्राप्त करना है, जिससे आप विभिन्न लोन में से अपनी जरूरत का लोन चुन पाएंगे। 
  • इसके बाद विभिन्न लोन विकल्पों की ब्याज दरों और शुल्कों की तुलना करें जिससे आप वर्तमान में बैंक से लगने वाले शुल्कों के वित्तीय बोझ को कम कर सकेंगे। 
  • फिर आपको लोन की पात्रता चेक करनी होगी, कि आप लोन लेने के लिए एलिजिबल हैं या नहीं फिर आवश्यक दस्तावेजों को पहले से तैयार रखें। अंत में बैंक की ग्राहक सेवा और लोन संबंधी सेवाओं की समीक्षा को पढ़ना न भूलें जिससे आपको लोन से संबंधित बेहतरीन जानकारी मिल सकती है।

लोन लेने के फायदे

  • बैंक ऑफ़ बरोदा  से  लोन लेने पर विभिन्न प्रकार के लोन विकल्प मिल जाते है। 
  • बैंक ऑफ़ बरोदा की ब्याज दर कम है। 
  • ग्राहक इस बैंक से अधिक लोन प्राप्त कर सकते हैं। 
  • यह बैंक हर तरह की डिजिटल सुविधा देता है जिससे आप अपने लोन की जानकारी डिजिटल ले सकते हो। 
  • इस बैंक की ग्राहक सहायता बहुत अच्छी है जिससे आप आसानी से अपनी समस्याओं को पूछ सकते हैं।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन: आकर्षक ब्याज दरें, सरल शर्तें, और महिला एवं पुरुष के लिए लोन आवेदन की आसान प्रक्रिया”

बैंक ऑफ बड़ौदा महिला लोन तथा पुरष लोन लेने के लिए आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पहले से बैंक अकाउंट चाहिए, जिससे आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हो . अगर आप महिला हैं और आपके पास bob Mahila Shakti Saving Account है तो आपको लोन लेने पर कुछ अन्य सुविधाएं मिलेंगी , इसीलिए महिलाएं bob Mahila Shakti Saving Account से ही लोन प्राप्त करें।

  • बड़ौदा महिला लोन तथा पुरष लोन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की official website पर जाना होगा | इसके बाद आपके सामने बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन का पेज खुलेगा, जिसे आप नीचे दी गई तस्वीरों में देख सकते हैं।
open bank bank of baroda official website
  • इसके बाद Scroll करके आपको नीचे आना है। जहाँ आपको कई तरह के, लोन के ऑफर किये गए हैं बैंक के द्वारा |  जिसमें आपको “Baroda Digital Personal Loan” पर क्लिक करना है क्योंकि हमें इंस्टेंट पर्सनल लोन चाहिए | 
Baroda Digital Personal Loan option
  • इसके बाद आपको “Apply Now” पे क्लिक करना है तो आपके सामने अगला पेज खुलेगा जहाँ पर आपको बताया जाएगा कि आपको किस किस तरह के दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी डिजिटल पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए। 

इन दस्तावेजों के बारे में आप नीचे दी गई तस्वीर में भी पढ़ सकते हैं अथवा हमने आपको बहुत ही सरल हिंदी भाषा में नीचे आपको दस्तावेजों की लिस्ट दी है। आप उसमें भी देख करके जान सकते है की आपको किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। लोन अप्लाई करते वक्त।

Document list to get the loan

बैंक ऑफ बड़ौदा महिला लोन तथा पुरुष लोन लेने के लिए ज़रूरी दस्तावेज

  • सबसे पहले जरूरत होगी आपको एक Active Mobile Number  की।
  • इसके बाद आपको जरूरत होगी Aadhaar number  की जो कि आपके दिए हुए मोबाइल नंबर से कनेक्ट होना चाहिए।
  • अब आपके पास PAN card Number पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट या BOB  Net banking  होनी चहिए। 
  • क्योंकि ये एक Digital personal Loan  है इसलिए आपको सारा काम ऑनलाइन ही करना पड़ेगा और इसके लिए आपके पास एक Web Camera होना चाहिए या सेल्फी वाला फ़ोन होना चाहिए जिससे आप एक अपनी फोटो ले पाए और आपका वीडियो कॉल के जरिए बैंक ऑफ बड़ौदा आपका KYC  कर पाए।
  • आपके आप Income tax return (ITR) या पिछले 2 साल की  Digital ITR return होनी चाहिए | 
  • अंत में आपके पास GST portal की return या Digital GST return की पिछले एक साल की कॉपी लगानी होगी | 
  • इसके बाद आपको नीचे scroll करना है जहाँ पर आपको Pre approved personal loan  के feature and advantage  दिखाई देंगे तथा डिजिटल पर्सनल लोन के feature and advantage दिखाई देंगे। हम आपको बताना चाहेंगे की  Pre approved personal loan  सिर्फ उन महिलाओं तथा पुरुषों के लिए है जो बैंक ऑफ बड़ौदा में पहले से customer है यानी जिनके पास पहले से bob Saving Account  अकाउंट है।
Pre-approved personal loan and digital personal loan information
  • अगले स्टेप में आपको नीचे दिए गए “Proceed” ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको एक अगले पेज पर ले जाया जाएगा जहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है | इसके बाद आपको OTP रिसीव होगा। आपके डाले गए मोबाइल नंबर पर और OTP आपको वहाँ पे जा कर के enter करना है, जिससे आपका मोबाइल नंबर Validate हो जाएगा।
fill mobile number & verify otp
  • नंबर वेरीफाई करने के बाद आपको अगले पेज पर आप से पूछा जाएगा कि क्या आपका बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट नंबर है? यदि आपका अकाउंट नंबर है तो yes अथवा आप No पर क्लिक करें 
  •  इसके बाद आप अगले ऑप्शन में पूछा जाएगा कि आप क्या डॉक्यूमेंट देना चाहेंगे। आप आधार कार्ड नंबर, बैंक ऑफ बड़ौदा में यदि आपका अकाउंट है तो कस्टमर id, अकाउंट नंबर या PAN  कार्ड इनमें से कोई एक डॉक्यूमेंट सबमिट कर सकते हैं।
Fill Aadhaar, pan card, customer ID and account number
  • इसके बाद आपके पास कुछ ऐसा इंटरफेस खुल के आया था जिसमे आपको कितना लोन चाहिए वो अमाउंट उसके बाद आपके लोन tenure और purpose of loan पूछा जायगा | 
Tenure and purpose of loan option
  • इसके बाद अगले page पर आपको जाने के लिए सबसे पहले तक “proceed” पर click करना होगा और उसके बाद आपको अपनी Basic details और employment details सबमिट करनी होगी | 
fill basic details
  • सारी डीटेल्स शेयर करने के बाद आपको आखिरी में बता दिया जाएगा की आपको कितना लोन दिया जाएगा और उसे चुकाने के लिए आपको कितना टाइम दिया जा रहा है  बैंक की तरफ से। 
  • बधाई हो आपके खाते में आपको “Bank of baroda” की तरफ से लोन आ गया है | 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन की Eligibilty Criteria 

  • सरकार/राज्य सरकार/autonomous bodies/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/सरकारी कंपनियों/ग्रामीण विकास विभागों/शिक्षण संस्थानों में काम करने वाले लोग जिनका कम से कम एक साल का काम का अनुभव हो
  • निजी कंपनियों, ट्रस्टों और पार्टनरशिप फर्मों में काम करने वाले लोग जिनका कम से कम एक साल का काम का अनुभव हो.
  • पिछले 2 वर्षों से insurance agent का काम कर रहे लोग का experiance proof 
  • कम से कम एक साल का अनुभव अपना व्यवसाय या पेशा चला रहे self employed वाले लोग जैसे डॉक्टर, इंजीनियर आदि | 
  • लोन आवेदन के समय आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। लोन repay की सीमा employed person के लिए 60 वर्ष और non – employed person के लिए 65 वर्ष तक है।

कंक्लुजन

बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा प्रदान किए गए लोन के विभिन्न प्रकार हैं, जिनमें से पर्सनल लोन, होम लोन, व्हीकल लोन आदि शामिल हैं। उच्च ग्राहक सेवा और न्याय्य ब्याज दर के साथ, बैंक ऑफ़ बड़ौदा से लोन लेना एक सुविधाजनक विकल्प हो सकता है। 

FAQ ➖

बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? 

पर्सनल लोन पर ब्याज दर 10.70% है। 

बैंक ऑफ बड़ौदा से 100000 का लोन कैसे मिलेगा?

स्टेप 1 – बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in/ पर जाएं या निकटतम शाखा में जाकर पर्सनल लोन के लिए आवेदन करें।
स्टेप २ – ऑनलाइन आवेदन के लिए, ‘पर्सनल लोन’ विकल्प चुनें और आवश्यक जानकारी भरें।
स्टेप ३ –फिर आवेदन पत्र और आवश्यक दस्तावेज जमा करें, इसके बाद लोन अमाउंट आपके बैंक खाते में क्रेडिट हो जायेगा। 

लोन की पात्रता में क्या शर्तें हैं?

लोन की पात्रता के लिए आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, स्थिर आय का स्रोत होना चाहिए, और उच्च क्रेडिट स्कोर होना चाहिए।

मैं दिनेश नाम से जाना जाता हूं और मुझे बैंकिंग उद्योग से गहरा लगाव है। इसके अतिरिक्त, मेरे पास एचडीएफसी बैंक में loan जारी करने का 3 साल का अनुभव है। my facebook id

Leave a Comment

WhatsApp Floating Button