फिनो पेमेंट बैंक से लोन कैसे लें (online & offline)

फिनो पेमेंट बैंक सबसे तेज लोन देने वाला भारत का एकमात्र ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो अपने ग्राहकों को आसान और सरल आवेदन प्रक्रिया के जरिए 100% पेपर लेस वर्क तथा न्यूनतम दस्तावेजीकरण के द्वारा तत्काल 10 हजार से लेकर 10 लाख तक का ऋण प्रदान करता है।

इस कर्ज की ब्याज दरें काफी आकर्षक और सस्ती हैं, जिस कारण ग्राहकों को लोन लेने में काफी आसानी होती है। Fino Bank के द्वारा मुख्य रूप से दो प्रकार के कर्ज दिए जाते हैं: जिसके बारे में नीचे बताया गया है।

फिनो पेमेंट बैंक से कितने का लोन मिलेगा10,000 से लेकर 50 लाख तक का
फिनो बैंक की ब्याज दरें12% से लेकर 30% तक
उधार लेने की अवधि12 महीने से लेकर 18 महीने तक
उधार लेने का तरीकाऑनलाइन या ऑफलाइन
फीमेल पेमेंट बैंक की ऑफिशल वेबसाइट तथा एप लिंकclick here

फिनो पेमेंट बैंक कितनी तरह का लोन प्रदान करता है?

यह बैंक पांच तरह का लोन प्रदान करता है।

फिनो पेमेंट बैंक से लोन लेने हेतु निर्धारित पात्रता मानदंड

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास उधार के लिए जरूरी सभी दस्तावेज होने चाहिए।
  • आवेदक का आधार कार्ड चालू मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
  • आवेदक का न्यूनतम सिबिल स्कोर 700 होना चाहिए, इससे कम में उधार नहीं दिया जाता है।
  • उधार लेने का प्रोसेस ऑनलाइन है इसलिए आवेदन के पास मोबाइल होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के पास 4G इंटरनेट कनेक्टिविटी होनी चाहिए।

Note – अगर आवेदक के पास स्मार्टफोन या 4G इंटरनेट नहीं है तो आवेदक नजदीकी CSC Centre में जाकर ऑनलाइन आवेदन करवा सकता है।

फिनो पेमेंट बैंक से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज

फिनो पेमेंट बैंक से लोन लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है; सूची नीचे दी गई है, आप कर्ज लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों को एकत्रित कर लें।

  • पहचान का प्रमाण पत्र – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड
  • पते का प्रमाण पत्र – राशन कार्ड बिजली बिल पानी बिल आधार कार्ड
  • लोन लेने के लिए पैन कार्ड चाहिए
  • बैंक विवरण – 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • आवदेन फॉर्म
  • सेल्फी या पासपोर्ट साइज फोटो

ऑनलाइन फिनो पेमेंट बैंक से लोन कैसे लें?

  • फिनो पेमेंट बैंक की वेबसाइट पर जाएं :-

    सबसे पहले आप फिनो पेमेंट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट में जाएं।
  • कर्ज का प्रकार चुनें :-
    यहां पर आपको दो प्रकार के कर्ज मिलेंगे, पहला MSME LOAN तथा दूसरा individual micro loan. अब आपको जो ऋण चाहिए, वह लोन सेलेक्ट करें।
    Loan option of fino payment bank
  • जानकारी भरें और सबमिट करें :-
    Loan Select करने के बाद आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी, जानकारी भरकर सबमिट कर देना है।
    fino payment bank form fill up image
  • लॉगिन करें और Apply Online Loan पर क्लिक करें :-

    लोगिन करने के बाद आपको Apply Online Loan का ऑप्शन मिलेगा, वहां पर क्लिक करें।
  • फ्लेक्सी और वर्किंग कैपिटल टर्म लोन का चयन करें :-
    इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें फ्लेक्सी लोन का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर आप फ्लेक्सी ऋण ले सकते हैं, इसके अलावा यहां पर आपको एक और ऑप्शन देखने को मिलेगा वर्किंग कैपिटल टर्म लोन।

  • ध्यान दें: फ्लेक्सी ऋण एक व्यक्तिगत कर्ज है तथा वर्किंग कैपिटल टर्म ऋण एक बिजनेस लोन है। हम आपको आगे का प्रोसेस वर्किंग कैपिटल टर्म लोन के माध्यम से बताते हैं।
  • Apply For New Loan पर क्लिक करें :-

    जब आप वर्किंग कैपिटल टर्म लोन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको Apply For New Loan का ऑप्शन मिलेगा। अप्लाई फॉर न्यू लोन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • पर्सनल डिटेल्स भरें :-
    इसके बाद आपसे पर्सनल डिटेल्स मांगी जाएगी, आपको अपनी सभी पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, लोन राशि, उधार लेने का कारण आदि सबमिट करना होगा।पर्सनल डिटेल्स भरने का ऑप्शन
  • बिजनेस डिटेल्स भरें :-
    पर्सनल डिटेल देने के बाद आपको अपने बिजनेस से जुड़ी सभी जानकारियां देनी होगी।
  • दस्तावेज अपलोड करें :-
    अब आपको बैंक द्वारा मांगे गए सभी Documents को अपलोड करना होगा।
  • जानकारी और दस्तावेजों की जांच :-
    सभी जरूरी फॉर्मेलिटी पूरी करने के बाद बैंक आपकी पर्सनल जानकारी, दस्तावेजों को बारीकी से Check करेगी और Address Verification के लिए बैंक द्वारा एक कर्मचारी आपके बताए गए जगह पर आएगा।
  • अप्रूवल और राशि ट्रांसफर :-
    यदि आपके द्वारा दी गई सभी जानकारियां और दस्तावेज सही हुए तो आपको जल्द से जल्द ऋण Approved कर दिया जाएगा। Loan Approval के 24 घंटे के अंदर उधार राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

Offline फिनो पेमेंट बैंक से लोन कैसे लें?

बैंक में जाएं और डॉक्यूमेंट वेरीफाई कराएं :-
ऊपर बताए गए सभी जरूरी दस्तावेज लेकर अपने किसी भी Fino Payment Bank में चले जाएं, फिर वह आपके सभी डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेंगे।

फॉर्म भरें :-

इसके बाद अगर आप लोन लेने के लिए एलिजिबल होंगे तो वह आपको ऑफलाइन लोन भरने के फॉर्म दे देंगे जिससे आप आसानी से कर्ज प्राप्त कर सकते हो।

कंक्लुजन

fino payment bank कुछ सालों पहले ही स्थापित हुआ है लेकिन समय के साथ इस बैंक ने अपने लाखों यूजर बना लिए हैं जिससे यह बैंक की फाइल थी दोनों पर लोगों को लोन प्रदान कर रहा है। हमारे द्वारा बताई गई सभी जानकारी इसकी ऑफिशल वेबसाइट से दी गई है लेकिन फिर भी हम आपको सलाह देंगे की एक बार इनके कस्टमर केयर सपोर्ट या फिर उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी इनके लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

FAQ:-

fino payment bank की ब्याज दरें क्या है?

फिनो पेमेंट बैंक से लिए गए लोन की वार्षिक ब्याज दरें 12% से शुरू होकर अधिकतम 30% तक जाती हैं। कर्ज लेने से पहले आप बैंक से लोन पर लगने वाले ब्याज दर के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त करें।

फिनो पेमेंट बैंक का repayment period क्या है?

फिनो पेमेंट बैंक से लिए गए लोन को चुकाने के लिए ग्राहकों को 12 महीने से लेकर 18 महीनो का अधिकतम समय दिया जाता है। इस बीच ग्राहक मासिक किस्त के जरिए लोन राशि का पुनर्भुगतान कर सकता है।

फिनो पेमेंट बैंक से लोन राशि कितने की मिलती है?

फिनो पेमेंट बैंक से कोई भी भारतीय ग्राहक ₹10000 से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकता है; इसके लिए वह बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट अथवा पास के सीएससी सेंटर में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

फिनो पेमेंट बैंक साले ओं अप्रूवल होने में कितना समय लगता है?

आमतौर पर लोन अप्रूवल होने में 3 से 7 दिन का समय लगता है।

मैं दिनेश नाम से जाना जाता हूं और मुझे बैंकिंग उद्योग से गहरा लगाव है। इसके अतिरिक्त, मेरे पास एचडीएफसी बैंक में loan जारी करने का 3 साल का अनुभव है। my facebook id

Leave a Comment

WhatsApp Floating Button