मार्कशीट लोन 2024: 10वीं, 12वीं, 5वी तथा 8वीं मार्कशीट पर लोन कैसे मिलेगा?

क्या आप एक छात्र हैं और आपको मार्कशीट लोन चाहिए तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए हैं क्योंकि आज हम कुछ ऐसे लोन देने वाले बैंकों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसका उपयोग करके आप आसानी से 10वीं मार्कशीट पर लोन, 5वी, 12वीं या फिर आठवीं की मार्कशीट पर लोन ले सकते हो। इसके अलावा नीचे हमने बैंकों से लोन लेने की एलिजिबिलिटी तथा मार्कशीट से लोन लेने के बारे में पर्याप्त जानकारी दी है, जो आपके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगी।

Table of Contents

marksheet par loan kaise milega

मार्कशीट से लोन लेना क्या है?

किसी व्यक्ति को अगर जल्दी पर्सनल लोन चाहिए तो वह अपनी मार्कशीट के आधार पर चुनिंदा बैंकों से लोन प्राप्त कर सकता है। इस लोन को लेने के लिए ज्यादा दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं होती सिर्फ आपको कुछ प्रमाण पत्र चाहिए होते हैं तथा मार्कशीट का उपयोग करके आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हो।

10 वीं और 12वीं मार्कशीट पर लोन देने वाले प्रमुख बैंक

भारत की प्रमुख बैंक जो आकर्षक और सस्ती ब्याज दरों पर 12वीं , 10वीं, 5वी तथा आठवीं मार्कशीट लोन प्रदान करती हैं; कुछ इस प्रकार हैं:-

1एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
2sbi मार्कशीट लोन (State Bank Of India)
3आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
4कैनरा बैंक Canara Bank)
5यूनियन बैंक (Union Bank)
6पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
7यूको बैंक (UCO Bank)
8महिंद्रा फाइनेंस (Mahindra Finance)
9यूनाइटेड बैंक (United Bank)
10बैंक ऑफ बड़ौदा मार्कशीट लोन (Bank of Baroda)

[10वीं, 12वीं, 5वी तथा आठवीं] Marksheet Loan के लिए जरूरी दस्तावेज

लोन के लिए आवेदन हेतु आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • निवास प्रमाण पत्र:- निवास प्रमाण पत्र के तौर पर आवेदक आधार कार्ड, बिजली बिल, पानी बिल तथा राशन कार्ड आदि का इस्तेमाल कर सकता है।
  • पहचान प्रमाण पत्र:- पहचान प्रमाण पत्र के रूप में आवेदक आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड तथा पासपोर्ट का उपयोग कर सकता है।
  • आय प्रमाण पत्र:- मार्कशीट पर लोन लेने के लिए आवेदक को अपनी आय का प्रमाण देना होगा; जैसे की वेतन की पर्ची, सैलरी स्लिप आदि।
  • मार्कशीट:- आवेदक के पास 10वीं, 12वीं, 5वी तथा आठवीं की मार्कशीट होनी चाहिए।
  • पासपोर्ट साइज फोटो:- आवेदक के पास चार से अधिक साफ सुथरी पासपोर्ट साइज की फोटो होनी चाहिए।
  • कुछ अन्य दस्तावेज:- कुछ बैंकों द्वारा अतिरिक्त दस्तावेजों की मांग की जा सकती है, जो बैंक के लोन प्रक्रिया पर निर्भर करता है; इसलिए आपको अपने नजदीकी बैंक में जाकर डॉक्यूमेंट के बारे में अधिक जानना होगा।

10वीं, 12वीं, 5वी तथा आठवीं Marksheet Loan के लिए योग्यता

मार्कशीट पर लोन के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए; तभी आप लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे।

  • आवेदक भारत का नागरिक/ निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक कम से कम दसवीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदन के पास 10वीं की मार्कशीट अथवा 12वीं की मार्कशीट होनी चाहिए।
  • आवेदक जिस बैंक/ व्यापारिक संस्थानों से लोन लेना चाहता है उस बैंक/संस्थान में आवेदक का पहले से खाता होना चाहिए
  • आवेदक के ऊपर किसी भी प्रकार का लोन नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के पास मार्कशीट का लोन लेने का कोई उद्देश्य होना चाहिए,

10वीं, 12वीं, 5वी तथा 8वीं मार्कशीट लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें 2024

Marksheet Loan Offline Apply (ऑफलाइन आवेदन)

अगर आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर ऑफलाइन तरीके से मार्कशीट लोन आवेदन करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित तरीके को फॉलो करें।

  • लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको किसी एक बैंक को चुनना होगा, आप बैंक का चुनाव करने के लिए अपने आसपास की नजदीकी बैंक शाखों में जाकर मार्कशीट लोन की योग्यता, इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, लोन टेन्योर और लोन अमाउंट आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
  • इसके बाद आपको जिस बैंक से कम ब्याज दर और प्रॉसेसिंग फीस पर ज्यादा समय के लिए पर मार्कशीट पर लोन मिल रहा हो, उस बैंक का चयन करें।
  • बैंक का चयन करने के बाद आप एक बार फिर से उस बैंक की शाखा में जाकर बैंक के कर्मचारियों से Marksheet Loan Application Form  प्राप्त करे।
  • अब Form पर पूछी गई सभी जानकारी को अच्छी तरह भरें और फॉर्म भरने के बाद एक बार दोबारा जांच लें।
  • अब आपको लोन के लिए जरूरी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी को अपने फार्म के पीछे जोड़ लेना है और बैंक की शाखा में जाकर जमा कर देना है।
  • अब बैंक आपके आवेदन फार्म की समीक्षा करेगी और सही पाए जाने पर बैंक आपको सूचित करेगी कि आपको मार्कशीट लोन मिल सकता है।
  • इसके बाद आपको बैंक शाखा में जाना होगा और आगे की सभी कार्रवाई को पूरा करना होगा।
  • सभी कार्रवाई पूरी होने के बाद बैंक आपके डॉक्यूमेंट और योग्यता का हिसाब से निर्धारित लोन राशि आपके बैंक खाता में जमा कर देगी।

मार्कशीट लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

मार्कशीट का लोन आवेदन करने हेतु आवेदक को नीचे दिए बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा, इस तरीके से आवेदक किसी भी बैंक से मार्कशीट पर लोन के लिए आवेदन कर सकता है।

  • सबसे पहले आवेदक को लोन लेने के लिए बैंक का चुनाव करना होगा; जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते हैं उस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • बैंक की वेबसाइट पर आपको Marksheet का ऑप्शन मिलेगा और ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको Marksheet Online Apply Form  मिल जाएगा।
  • अब आपको पूरा आवेदन फॉर्म भरना होगा; आवेदन फार्म में आपसे पर्सनल जानकारियां पूछी जाएगी।
  • आवेदन फार्म को अच्छी तरह भरने के बाद आपको लोन से संबंधित आवश्यक दस्तावेज Upload करने होंगे।
  • आवेदन फॉर्म जमा करके और डॉक्यूमेंट अपलोड करके ऑनलाइन आवेदन को पूरा करें।
  • अब आपका ऑनलाइन आवेदन पूरा हो चुका है इसके बाद बैंक आपकी आवेदन का समीक्षा करेगा और योग्य पाए जाने पर लोन की स्वीकृति दे दी जाएगी।

Conclusion:

मार्कशीट से लोन लेकर लोग अपनी पैसों की जरूरत को आसानी से पूरा कर सकते हैं, लेकिन हम आपको सलाह देंगे की सबसे पहले आप उन बैंकों की इंटरेस्ट रेट, रीपेमेंट पीरियड तथा अन्य शुल्कों को कंपेयर कर ले. सभी बैंकों के लोन को कंपेयर करने के बाद आप एक निष्कर्ष पर पहुंचे फिर सबसे अच्छे तथा किफायती दाम में लोन देने वाली बैंक का चुनाव करें।

FAQ:-

क्या मार्कशीट से लोन लेने के लिए लोन गारंटर की आवश्यकता पड़ेगी?

नहीं मार्कशीट से लोन लेने के लिए आपको गारंटर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

लोन अप्रूवल होने में कितना समय लगता है?

सभी बैंकों का लोन अप्रूवल समय भिन्न-भिन्न है लेकिन आमतौर पर लोन अप्रूव होने में 1 से 2 week का समय लग जाता है।

मार्कशीट पर लिए गए लोन का भुगतान न करने पर क्या होगा?

अगर आप लोन की ईएमआई नहीं चूक तथा आपका लोन डिफॉल्ट हो जाता है तो ऐसी स्थिति में बैंक आपका सिविल स्कोर खराब कर देगा तथा ज्यादा समय बीत जाने पर वह आपको नोटिस भी भेज सकता है।

मार्कशीट पर लोन कितना मिलता है?

Marksheet Loan अधिकांश गरीब तमगे के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा तथा बिजनेस को साकार करने के लिए दिया जाता है; इस लोन को कोई भी दसवीं और बारहवीं पास शिक्षित युवक अपनी उच्च शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए अथवा बिजनेस करने के लिए ले सकता है।
अगर बात की जाए, मार्कशीट पर लोन कितना मिलता है तो यह निम्नलिखित कारकों पर निर्भर करता है।
Higher Education के लिए लोन: यदि आप मार्कशीट पर उच्च शिक्षा के लिए लोन ले रहे हैं तो आपको अपने कॉलेज के सभी खर्चों का विवरण बैंक को देना होगा। जैसे की पढ़ाई के कोर्स की फीस, हॉस्टल फीस, मेस की फीस, लाइब्रेरी के फीस, एग्जाम फीस तथा अन्य खर्च।
इसके बाद बैंक आपके कॉलेज के सभी खर्चों का अनुमान लगाकर आपके लिए एक Loan Amount निर्धारित करेगा; जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं।
Business के लिए लोन: यदि आप मार्कशीट पर बिजनेस लोन ले रहे हैं तो आपको अपने बिजनेस प्लान के बारे में बैंक को बताना होगा। फिर बैंक आपके प्रोफाइल, बिजनेस प्लान, मार्कशीट आदि को जांच कर आपके लिए एक Loan Amount निर्धारित करेगा; जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं।

मार्कशीट से लिए गए लोन का इंटरेस्ट रेट फिक्स्ड या फ्लोटिंग होता है?

इंटरेस्ट रेट दोनों रूप में अवेलेबल हो सकता है लेकिन यह बैंक की पॉलिसी पर डिपेंड करता है।

क्या मैं खराब सिबिल स्कोर पर लोन ले सकता हूं?

नहीं मार्कशीट का लोन आपको अच्छे सिलेबस कर पर ही दिया जाएगा।

ba की मार्कशीट पर कितना लोन मिल सकता है?

आमतौर पर मार्कशीट पर मिलने वाला लोन बैंक अपनी इच्छा के अनुसार निर्धारित करता है फिर भी आप कम से कम 50,000 तक का लोन ले सकते हो।

10th की मार्कशीट पर कितना लोन मिलता है?

लोन बैंक के द्वारा निर्धारित किया जाता है, लेकिन बहुत बार देखा गया है कि बैंक कम से कम 20,000 का लोन आराम से दे देते हैं।

मैं दिनेश नाम से जाना जाता हूं और मुझे बैंकिंग उद्योग से गहरा लगाव है। इसके अतिरिक्त, मेरे पास एचडीएफसी बैंक में loan जारी करने का 3 साल का अनुभव है। my facebook id

Leave a Comment

WhatsApp Floating Button