प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना : बिजनेस  के लिए लोन  कैसे ले सकते हैं  

क्या आप पहले से बिजनेस कर रहे हैं या फिर नया बिजनेस खोलने के लिए आपको वित्तीय सहायता चाहिए तो प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत आने वाला बिजनेस लोन आपको बहुत किफायती दाम पर मिल जाएगा। नीचे हमने इस लोन के बारे में पूरी जानकारी दी है, जिससे आप तुरंत लोन प्राप्त कर पाओगे

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है ?

आज कल नौकरी के अवसर बहुत कम हैं और नौकरी में उतना पैसा भी नहीं है जबतक आप किसी बड़ी कंपनी में ऊँचे पद पर न हों | ऐसे में बहुत लोगो का सपना होता है के उनका खुद का कोई व्यवसाय हो ज्यादा न  सही तो उनकी खुद की एक दूकान हो | अब सब लोगो के पास खुद की दूकान खोलने का पैसा  नहीं होता ऐसे में सरकार उनकी सहायता करती है 

सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) शुरू की गयी है जिसमे छोटे और मध्यम आय  श्रेणी के लोगो को 10 लाख रूपये तक का लोन सरकार द्वारा दिया जाता है ताकि वो अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर पाए | 

इस योजना की सब से ख़ास बात है के PM MUDRA Loan लेने के लिए आपको कोई collateral या गारंटी देने की ज़रूरत नहीं है और आप ये लोन 5 साल में अपनी सुविधा अनुसार चुका सकते हैं | 

(PMMY) पीएम बिजनेस लोन योजना के फायदे

  • पीएम मुद्रा लोन की ब्याज दरें कम होती है, जिससे आसानी से लोन चुकाया जा सकता है। 
  • लोन लेने के लिए किसी भी तरह की गारंटीनहीं चाहिए होती। 
  • यह लोन छोटे या बड़े व्यापारी दोनों ले सकते हैं। 
  • इससे ₹50000 से लेकर 10 लख रुपए तक का लोन मिल जाता है। 

लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • व्यापार संबंधी दस्तावेज
  • बैंक खाता स्टेटमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • UDYAM डिटेल्स 
  • Sales details 
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स 

  लोन के लिए योग्यता क्या है?

  • छोटी तथा मध्यम व्यापारीइस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • यह लोग सिर्फ व्यापार करने वाले व्यक्ति को ही दिया जाएगा
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष तक होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की ब्याज दरें क्या है?

लोन की प्रकारब्याज दर (%)
सामान्य8% प्रति वर्ष
शिशु9.5%-12.5%
किशोर9%-12%
तरुण8.5%-11.5%
कुछ बैंकों में MUDRA लोन11.20%-20%

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत  बिजनेस के लिए लोन कैसे ले सकते हैं?

अगर आपको नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन चाहिए या पुराने बिजनेस के लिए लोन चाहिए तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। 

मुद्रा योजना के अंतर्गत हमें लोन के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई करना है यह पहले से भी काफी आसान हो चुका है इसके लिए सरकार ने  Jansamarth नाम का एक नया पोर्टल जारी किया है जिससे कि आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं | तो आईये जानते हैं PM MUDRA loan के लिए अप्लाई  कर के कैसे आप अपना बिज़नेस शुरू कर  सकते हैं | 

  • सब से पहले आपको Jansamarth पोर्टल पर जाना है और वहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर और captcha डाल कर OTP द्वारा अपना अकाउंट बनाना है | 
    register option
  • इसके बाद आपको “Loan” section में जाना होगा जहाँ आपको education लोन, agricultcure लोन, बिज़नेस लोन इसी के साथ में livelyhood  लोन जैसे चार तरीके के लोन आपको ऑफर किए जा रहे हैं | लेकिन आपको “ business loan” लेना है तो “ business activity loan” पर क्लिक करें | 
    business activity loan option
  • इसके बाद आपके सामने business loan eligibility का पेज ओपन होगा जहा आपको आपके बिज़नेस की डिटेल्स भरनी होंगी के आप किस प्रकार का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं यदि आप अपनी खुद की दूकान खोलना चाहते है और आपको दुकान का ऑप्शन  नहीं मिल रहा तो आप “other business” पर क्लिक करें 
    fill business option
  • |इसके बाद same पेज पर ही आपको कुछ प्रश्नो के उत्तर देने हैं जैसे आपको लोन नए बिज़नेस  के लिए चाहिए या पहले से बिज़नेस है?, nature ऑफ़ business, इत्यादि | 
  • इसके बाद आपको नीचे आकर आपको आपके बिज़नेस के लिए कितने पैसो की  जरूरत है “estimated project cost” ऑप्शन में उसे भरना है उदाहरण के लिए 5 लाख रुपये और आप अपनी तरफ से कितना पैसा डालना चाहते हैं दाहरण के लिए 10 हज़ार रुपये वो “enter the amount you plan to invest” वो डालें | 
  • इसके बाद आपको निचे “check eligibility” पर क्लिक करना है | 
  • अगले ही पेज पर आपको आपके लिए बेस्ट बिजनेस लोन स्कीम पोर्टल द्वारा बता दी जायगी 
    बिजनेस लोन स्कीम
  • इसके बाद अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो “proceed” के ऑप्शन पर क्लिक करें | 
  • अगले पेज पर आपको अपनी भरी हुई जानकारियां “verify” करनी है और कुछ दस्तावेज “upload” करने हैं | 
    upload documents
  • सारे दस्तावेज भरने के बाद आपको अपनी बिज़नेस की जानकारी भरनी होगी जैसे बिज़नेस का नाम, कब से बिज़नेस शुरू किया इत्यादि | 
  • इसके बाद आपको अपनी इनकम की डिटेल्स भरनी होंगी और अपने बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगा जिसमे आपका लोन का  पैसा आएगा | 
    bank account option
  • अंत में आपको आपकी लोन राशि के साथ बैंकों की लिस्ट आपके सामने दी  जायगी आप अपने मनपसंद बैंक का चुनाव कर के आप लोन ले  सकते हैं.
    loan amount
  • मुबारक को आपका लोन स्वीकार कर लिया  गया है अब बस  आप अपने चुने हुए बैंक में जाकर अपने दस्तावेज जमा करा कर लोन ले सकते हैं | 

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के प्रकार

शिशु: शिशु लोन के तहत, एक आवेदक 50,000 रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकता है। ये लोन उन लोगों के लिए है जिन्हें कम पैसों की ज़रूरत होती है। यह उन लोगों को दिया जाता है जो अभी अपना कारोबार शुरू कर रहे हैं।

किशोर: किशोर लोन के तहत, एक आवेदक 50,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक लोन प्राप्त कर सकता है। यह लोन उन आवेदकों के लिए सही है जो पहले से ही अपना कारोबार शुरू कर चुके हैं, लेकिन इसे स्थापित करने के लिए और पैसे की ज़रूरत है।

तरुण: तरुण लोन के तहत, एक आवेदक 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकता है। यह उन लोगों को दिया जाता है जिनके कारोबार स्थापित हैं, लेकिन उन्हें अपने कारोबारों को बढ़ाने के लिए पैसों की ज़रूरत है।

ब्याज दरें: ब्याज दर बैंक/लोन संस्थान पर निर्भर करती है। बिज़नस और इस लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति का क्रेडिट रिकॉर्ड ब्याज दर तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

कंक्लुजन:-

इस योजना के माध्यम से, सरकार ने छोटे और मध्यम आय वर्ग के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PM MUDRA) की शुरुआत की है, जिसका उपयोग करके आसानी से लोन लिया जा सकता है। अगर आपको लोन लेने में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो आप किसी भी तेज सलाहकार से मदद ले या फिर अपने किसी नजदीकी गवर्नमेंट बैंक में जाकर इस लोन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करें। इसके अलावा यह लोन सभी प्राइवेट बिजनेस लोन से अच्छा है क्योंकि यह लोन कम ब्याज दरों पर तथा आसानी से मिल जाता है। 

FAQ :-

सरकारी बिजनेस लोन योजना कौन सी है?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना बिजनेस लोन लेने के लिए बनी है। 

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत नए बिजनेस के लिए  लोन लिया जा सकता है?

हां, नए व्यापार के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PM Mudra Yojana) के तहत लोन लिया जा सकता है, जिसमे नए वयापार करने के लिए, ‘शिशु’ लोन योजना  अधिकतम 50,000 रुपये की सहायता प्रदान करती है। 

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन कितने दिन में मिल जाता है?

आमतौर पर यह लोन 1 से 2 सप्ताह में मिल जाता है, लेकिन कई अन्य कारकों के करण लोन मिलने का समय बढ़ सकता है। 

मैं दिनेश नाम से जाना जाता हूं और मुझे बैंकिंग उद्योग से गहरा लगाव है। इसके अतिरिक्त, मेरे पास एचडीएफसी बैंक में loan जारी करने का 3 साल का अनुभव है। my facebook id

Leave a Comment