क्या आपको पता है देश में 58 % जनसँख्या सिर्फ कृषि पर आश्रित है | ऐसे में किसान भारत देश का बहुत ज़रूरी हिस्सा बन जाता है लेकिन इन किसानो को बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जैसे खराब मौसम, बिन मौसम बरसात इत्यादि लेकिन किसान फिर भी क़र्ज़ लेकर फसल उगाता है और खराब मौसम या फसल नष्ट होने की वजह से क़र्ज़ नहीं दे पाता और सरकार किसानो को सहायता देने के लिए क़र्ज़ माफ़ी योजना शुरू की गई है, जिसमें किसान को kcc loan mafi online registration करनी पड़ती है, फिर सरकार जांच पड़ताल करके उस किसान का कर्ज माफ कर देती देती है। अगर आप भी अपना कर्ज माफ करना चाहते हैं तो नीचे हमने इस योजना की पूरी जानकारी दी है, जिससे आप आसानी से इसका प्रयोग कर सकते हो।

KCC Loan Mafi Online Registration: Overview
योजना का नाम | KCC Loan Mafi योजाना |
कैटेगोरी | सरकारी योजना |
लाभ किसको मिलेगा | गरीब किसानो को |
उद्देश्य | किसानों की फसल ऋण माफ करना |
कर्ज माफी का प्रकार | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
KCC Loan Mafi योजना में महत्वपूर्ण बदलाव
कृषि कर्ज माफी की सीमा
अब इस योजना के तहत किसानों का ₹2 लाख तक का कर्ज माफ किया जाएगा। यह योजना किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए बनाई गई है। इसे उत्तर प्रदेश, झारखंड, राजस्थान, तेलंगाना और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में लागू किया गया है।
KCC लोन सीमा में बढ़ोतरी
अब किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के अंतर्गत सब्सिडी वाला लोन ₹5 लाख से बढ़ाकर ₹7 लाख कर दिया गया है। यह बदलाव खासतौर पर छोटे किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों जैसे करीब 7.7 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचाएगा।
KCC Loan Mafi Yojana: Required Documents
यदि आपको Loan Mafi Yojana के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इन आवश्यक दस्तावेजों को अपने पास रख लें:
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- दो पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ
- किसान क्रेडिट कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- स्थानीय निवास प्रमाण पत्र
Loan Mafi के लिए योग्यता
लोन माफी के लिए पात्रता (योग्यता) नीचे दी गई है आवेदन करने से पहले इसे ज़रूर पढ़े –
जमीन के स्वामित्व का प्रमाण :-
किसानों को अपनी खेती की जमीन का स्वामित्व होने का प्रमाण पत्र देना होगा।
बटाईदार किसानों के लिए :-
बटाईदार किसान भी इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।
आयु सीमा :-
किसान की 18 वर्ष से 75 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आधार कार्ड की अनिवार्यता :-
किसान के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
परिवार के एक व्यक्ति के लिए पात्रता :-
किसान के परिवार में केवल एक ही व्यक्ति इस योजना के लिए पात्र होगा।
राशन कार्ड में किसान का नाम :-
किसान का नाम राशन कार्ड पर होना चाहिए।
फसल ऋण खाता :-
किसान के पास मान्यता प्राप्त फसल ऋण खाता होना चाहिए।
KCC Loan Mafi योजना के लिए Online Registration कैसे करें
अगर आप इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े इससे आपको पता लगेगा के KCC loan mafi yojana के लिए registration कैसे करना है। –
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं :-
- सबसे पहले अपने राज्य की किसान कर्ज माफी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, यह वेबसाइट हर स्टेट के लिए अलग-अलग हो सकती है। लेकिन फिलहाल हम झारखंड की लोन माफी योजना की वेबसाइट पर अप्लाई कर रहे हैं।
Beneficiary Registration के लिए फॉर्म भरें :-
- इसके बाद होमपेज पर ‘beneficiary registration’ लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- अब आपको आधार नंबर डालकर application फॉर्म में जरूरी डिटेल को भरना होगा ।
जरूरी जानकारी दर्ज करें :-
- फिर आपको पैन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड नंबर तथा मोबाइल नंबर फॉर्म में भरना है, फिर आधार कार्ड से केवाईसी कंप्लीट कर लेनी है। इसके बाद सबमिट की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने में लगने वाला समय :-
- सब कुछ सबमिट के बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी होने में कुछ दिनों का टाइम लगेगा।
- इसके बाद आपका नाम beneficiary लिस्ट में चयन होगा ।
Beneficiary लिस्ट में नाम चेक करें :-
- चयन होने पर सरकार द्वारा आपको संपर्क किया जाएगा।
- इसके बाद आपको अपना KCC कार्ड नंबर डालकर अपना नाम चेक चेक करना होगा।
आवेदन स्वीकृति की पुष्टि :-
- यदि आपका नाम सूची में है तो आपको यह समझ लेना है के आपका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है।
- और अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं हैं तो आपको आवेदन दोबारा करना होगा।
उम्मीद है के हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी और आपके लिए लाभकारी साबित होगी |
KCC Loan Mafi का Status स्थिति कैसे देखें ?
सबसे पहले आपको इंटरनेट पर जाकर आपके अपने राज्य की सरकारी कर्ज माफी की वेबसाइट पर जाना होगा।
Step 1: Status ऑप्शन पर क्लिक करें :
वेबसाइट पर आने के बाद आपको status की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 2: डिटेल्स दर्ज करें :
क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर या फिर KCC account number भरकर search की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 3: Loan Mafi Status चेक करें :
क्लिक करने के बाद वहां पर सारा डिटेल आपके सामने आ जाएगा, जिससे आप आसानी से Loan Mafi का Status चेक कर सकते हो।
kcc loan mafi list में नाम कैसे देखे?
लोन माफी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बाद लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:
KCC वेबसाइट पर जाएं :-
- सबसे पहले, आपको KCC की आधिकारिक वेबसाइट या फसल ऋण मोचन पोर्टल पर जाना होगा। ध्यान दें कि यह वेबसाइट हर राज्य के लिए अलग-अलग हो सकती है। इसलिए हम उत्तर प्रदेश की KCC ऋण माफी वेबसाइट पर जाकर सूची को देखेंगे।
ऋण मोचन की स्थिति के विकल्प पर क्लिक करें:-
- वेबसाइट खुलने के बाद, आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करना होगा, फिर वहां पर आपको अपने ऋण मोचन की स्थिति जानने का विकल्प दिखाई देगा फिर आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
जरूरी जानकारी भरें:-
- क्लिक करने के बाद एक नया पृष्ठ खुलेगा। अब वहां पर आपको बैंक, जिला, ब्रांच, किसान क्रेडिट कार्ड संख्या, और मोबाइल नंबर को भरकर सबमिट करना होगा।
ऋण माफी सूची देखें :-
- सबमिट करने के बाद, आपको kcc loan mafi list की सूची मिल जाएगी, जिसमें आप अपना नाम जांच
कंक्लुजन:-
दोस्तों kcc loan माफी रजिस्ट्रेशन करने के लिए गवर्नमेंट ने हर स्टेट के लिए अलग-अलग वेबसाइट चलाई हुई है, इसीलिए आप अपनी स्टेट की वेबसाइट पर ही रजिस्टर कर पाओगे। इसके अलावा अगर आप रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे तो आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह ले।
FAQ-
KCC Loan Mafi Bihar क्या है?
यह Loan Mafi योजना Bihar भारत सरकार द्वारा बिहार राज्य के किसानों के लिए शुरू की गई एक योजना है। इस योजना के तहत, बिहार के किसानों के KCC ऋण को माफ किया जाता है.
KCC Loan Mafi क्या है?
यह Loan Mafi योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है, जिसमें किसानों के लिए उनके KCC (Kisan Credit Card) ऋण को माफ किया जाता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऋण संकट से पीड़ित किसानों की मदद करना है.
Kcc loan mafi app क्या है तथा इसे कहां से डाउनलोड करें?
KCC Loan Mafi App एक मोबाइल एप्लिकेशन है जो किसानों को उनके KCC (Kisan Credit Card) ऋण की माफी की स्थिति जांचने में मदद करता है। इस एप्प का उपयोग करके, किसान अपने ऋण माफी की स्थिति और सूची में अपना नाम देख सकते हैं। Loan Mafi App को डाउनलोड करने के लिए:
1.Google Play Store जाएं
2. Search करें
3. App खोलें और Install करें
4. Open करें और Register करें