होम क्रेडिट लोन ऐप भारत की मशहूर लोन देने वाली ऐप है, जिसका उपयोग करके लाखों लोग लोन प्राप्त कर चुके हैं। यह ऐप बहुत ही सुविधाजनक तरीके से सिर्फ 5 मिनट के अंदर लोन प्रदान करती है, जिसमें आपको कोई भी डॉक्युमेंट देने की आवश्यकता नहीं होती। नीचे हमने इस ऐप से लोन प्राप्त करने के लिए संपूर्ण जानकारी दी है, जिसका उपयोग करके आप आसानी से होम क्रेडिट का इस्तेमाल करके लोन प्राप्त कर सकते हो।
होम क्रेडिट अप्प क्या है?
होम क्रेडिट ऐप पर्सनल लोन देने वाली एप्लिकेशन है जो भारत के अनेक शहरों में लोन की सुविधा प्रदान करती है। इस ऐप का उपयोग करके आप सिर्फ 5 मिनट के अंदर ₹500000 तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हो।
होम क्रेडिट लोन के लिए पात्रता मानदंड
- आवेदक की उम्र 19 से 60 वर्ष तक होनी चाहिए।
- आवेदक के पास वैध पहचान प्रमाण (पैन कार्ड अनिवार्य) और पते का प्रमाण (आधार कार्ड) होना चाहिए।
- आपकी घरेलु आय महीने की 25,000 से ज्यादा होनी चाहिए।
- नेट बैंकिंग
होम क्रेडिट पर्सनल लोन की ब्याज दरें तथा अन्य शुल्क क्या है?
विवरण | राशि |
ब्याज दर | 2% प्रतिमाह से शुरू |
प्रोसेसिंग फीस | ₹1,000 |
सुविधा शुल्क | ₹250 तक |
होम क्रेडिट पर्सनल लोन लोन के लाभ
- इस ऐप का उपयोग करके आप ₹500000 तक का लोन ले सकते हो। लोन अप्लाई करने के लिए आपको सिर्फ दो दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी, तथा यह ऐप उन लोगों को भी लोन प्रदान करती है जिनकी क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है।
- यह ऐप 5 मिनट के अंदर पर्सनल लोन प्रदान करती है।
- होम क्रेडिट ने स्थानीय व्यापारियों के साथ मिलकर होम क्रेडिट पार्टनर स्टोर की पहल शुरू की है, जिससे ग्राहक नजदीकी दुकानों से भी वित्तीय सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
होम क्रेडिट के साथ सफल लोन आवेदन के लिए सुझाव
- अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है, तो ऐसी स्थिति में यह ऐप आपको लोन नहीं देगी। इसलिए, लोन लेने से पहले अपना सिबिल स्कोर सुधार लें।
- लोन की ब्याज दरें, चुकौती अवधि, और अन्य शर्तों को ध्यान से पढ़ें और समझें, फिर यह सुनिश्चित करें कि आप इन शर्तों के साथ लोन लेने के लिए सहज हैं या नहीं।
- लोन एप्लीकेशन भरते समय हमेशा आधार कार्ड तथा पैन कार्ड पर मौजूद जानकारी ही भरें, जिससे आपका लोन आवेदन अस्वीकृत नहीं होगा।
होम क्रेडिट पर्सनल लोन ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें?
- होम क्रेडिट Application से personal loan अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको application को इन्स्टॉल करना होगा। Application को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें |
- Application इंस्टाल करने के बाद आपको अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर डालना होगा और उसके बाद नीचे Send OTP क्लिक करना होगा | इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डालकर वेरिफाइ पे क्लिक करना है
- उसके बाद आपको अपनी Application का चार digit का PIN सेट करना है और उसके बाद continue पर क्लिक करते ही आप application के होम पेज पर जायँगे |
- अब आपको पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना है और उसके लिए आपको होमे पेज पर ऊपर ही option मिलता है “ You are eligible for personal loan ‘apply now’. उसपर क्लिक करें |
- Apply now पर क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर अपनी भाषा चुनने के बाद आप आपको बताया जायगा के Home credit से पर्सनल लोन लेने की क्या योग्यता (eligibility criteria) जैसे की : PAN कार्ड, Netbanking, घर का address proof, आपकी उम्र 19 साल से ऊपर होनी चाहिए तथा आपकी घरेलु आय महीने की 25,000 से ज्यादा होनी चाहिए।
- यदि आप इन सारी शर्तों को पूरा करते हैं तो आप “start loan application” ऑप्शन पर click कर के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
- “Start loan application” ऑप्शन पर click करने के बाद आपको अगले पेज पर “Purpose of loan” यानी किस कारण से आप लोन ले रहे हैं, source of income क्या है और आपकी महीने की आय कितनी है वह भरना है और “Continue” पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपको अगले पेज पर आपकी सेल्फी और पैन कार्ड की फोटो अपलोड करना है।
- अब सेल्फी और पैन कार्ड अपलोड करने के बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स डालनी है। जैसे आपको अपना पूरा नाम, पैन कार्ड नंबर, पिताजी का पूरा नाम, माता जी का नाम और एक मोबाइल नंबर और alternate मोबाइल नंबर डाल देना है।
- अब आपको अगले पेज पर आना है जहाँ आपको KYC करना है | यहाँ आप KYC दो तरह से कर सकते हैं एक “online KYC” जिसमे आप digilocker से अपने documents upload कर सकते हैं और दूसरा others ऑप्शन पर क्लिक कर के जहाँ आप अपना आधार कार्ड अपलोड कर के KYC कर सकते हैं |
- और आपके इतना करते ही आपका लोन approve हो जायगा |
conclusion 👍
होम क्रेडिट एक लोन देने वाली ऐप है जो आसानी से पर्सनल लोन प्रदान करती है। इसको उपयोग करके लोग सिर्फ 5 मिनट के अंदर लोन प्राप्त कर सकते हैं, इसके आलावा लोन आवेदन करते समय सिबिल स्कोर का ध्यान रखना और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स का प्रयोग करना महत्वपूर्ण है।
FAQ 👍
लोन अप्रूव होने में कितना समय लगता है?
होम क्रेडिट ऐप कुछ ही घंटों के भीतर लोन को मंजूरी दे देती है।
होम क्रेडिट लोन से संबंधित प्रश्नों या समस्याओं के लिए होम क्रेडिट लोन नंबर क्या है?
होम क्रेडिट लोन नंबर +91-124 – 662 – 8888 है, जिसका उपयोग करके आप लोन संबंधित समस्याओं के उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।