क्रेडिटबी लोन कैसे ले – 5 लाख तक | kreditbee loan details in hindi

क्या आपको आपातकालीन स्थिति में शिक्षा, घरेलू जरूरतों, या किसी भी चीज के लिए लोन की आवश्यकता है? तो आप KreditBee ऐप का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि क्रेडिटबी लोन लेना बहुत आसान है,, जिसके लिए आपको कुछ सरल चरणों का पालन करना होगा फिर आपको तुरंत लोन मिल जाएगा। इन चरणों के बारे में हमने नीचे पूरी जानकारी दी है जो आपकी सफलतापूर्वक लोन लेने में मदद करेगी।

क्रेडिट बी अप्प क्या है?

क्रेडिट बी भारत की मशहूर लोन देने वाली एप्प है, जिसका उपयोग करके लोग कुछ मिनट के अंदर ₹1000 से लेकर ₹5 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। फिलहाल इस एप्प को 5 करोड़ से अधिक लोगों ने उपयोग किया है और वे सफलतापूर्वक लोन प्राप्त कर चुके हैं।

kreditbee loan details in hindi

क्रेडिटबी लोन लेने पर कौन-कौन से दस्तावेज़ चाहिए?

PAN कार्ड और आधार कार्ड या पासपोर्ट

व्यक्ति जो केदार वेतन पर लोन लेना चाहते हैं, उन्हें अपनी वेतन पर्ची और बैंक स्टेटमेंट भी देनी होगी।

Kreditbee loan amount list : kredit bee ऐप से किस प्रकार के लोन लिए जा सकते हैं?

KreditBee ऐप विभिन्न प्रकार के व्यक्तिगत लोन प्रदान करता है, जिसकी पूरी जानकारी हमने नीचे दी है।

kreditbee loan amount listलोन की राशि
छोटे व्यक्तिगत लोन₹3,000 से शुरू
इंस्टेंट पर्सनल लोन₹5 लाख तक
सैलरीड इंडिविजुअल्स के लिए पर्सनल लोन₹5 लाख तक
₹50,000 पर्सनल लोन₹50,000 तक

क्रेडिट बी अप्प से लोन लेने के लिए पात्रता मापदंड क्या है?

  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं और 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • लोन अमाउंट प्राप्त करने के लिए बैंक खाता होना चाहिए। 
  • आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। 
  • वेतन के आधार पर लोन लेने के लिए आपके पास  आय  का स्थिर स्रोत होना चाहिए। 

क्रेडिटबी लोन की ब्याज दरें क्या है?

Kreditbee App की ब्याज दरे निम्नलिखत हैं। 

लोन राशिब्याज दर (प्रति वर्ष)
₹1,000 – ₹2,00,00016% से शुरू होकर 29.95% तक 

क्रेडिटबी लोन कैसे ले

Kreditbee app download
  • डाउनलोड करके ऐप्लिकेशन को ओपन करने के बाद आपको अपनी पसंदीदा भाषा का चुनाव करना पड़ेगा। उसके बाद आपको “continue” पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपके सामने होम भेजा जाएगा जहाँ पर आपको ये बताया जाएगा की आपको इस ऐप्लिकेशन के माध्यम से ₹5,00,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा भी इसमें काफी सारे ऑप्शन्स हैं 
  • इसके बाद आपको sign up करना है और साइन अप करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना पड़ेगा।
signup option of the app
  •  उसके बाद आपको “continue” पर click करना है  जिसके बाद आपके mobile number पर छे अंक का वो टी पी आएगा ओटीपी को आपको enter करना पड़ेगा और आपका registration process पूरा हो जायगा । 
  • इसके बाद  आपको कुछ permissions देने के लिए boxes टिक करने हैं  
  • इसके बाद एप्लीकेशन में अगला पेज खुलेगा जहाँ पर आपको क्रेडिट भी के लैंडिंग पार्टनर्स के बारे में बताया जाए।
Allow all permission
  • इसके बाद “continue” पर क्लिक करने के बाद , आपसे रेफरल कोड माँगा जाएगा अगर आपको ये ऐप्लिकेशन किसी ने refer किया है तो आप उसका referral code डाल सकते हैं अन्यथा यहाँ “i don’t have referral code” पर क्लिक करना होगा |
  • उसके बाद यहाँ आपसे [आपका PAN Card माँगा जायगा,  पैन कार्ड नंबर डालने के बाद आपको “सबमिट” के option पर क्लिक करना होगा | 
  • उसके बाद आपको अपनी  इनकम डिटेल देना पड़ेगा इसके लिए सबसे पहले पूछा जाता है की आप salaried person है या फिर self – employed? 
select the self - employed option
  • इसके बाद आपसे आपकी “monthly income” यानी प्रतिमाह आपकी इनकम कितनी है, पूछा जाएगा। तो उसके बाद जितनी भी आपको सैलरी मिलती है उसको यहाँ पे enter करेंगे।
  • इसके बाद जब आप सबमिट करें क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक मैसेज आएगा जिसमे लिखा रहेगा आप ₹3,00,000 तक कर लो क्रेडिट भी से प्राप्त कर सकते हैं।
  • लेकिन यह लोन के लिए अप्लाइ करने के लिए आपको चार स्टेप का पालन करना पड़ेगा जिन्हें आगे आपको बताने जा रहे हैं। 
  • सबसे पहले आपको “Continue to apply” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने Profile ऑप्शन खुलेगा, जिसमें आपको चार चीजें enter करनी है। सबसे पहले आपको अपने “KYC documents” upload करने है जिसमें आप से आपका adhaar card मांगा जाएगा, आपका पैन कार्ड मांगा जाएगा और उसके बाद आपको अपनी एक सेल्फी भी अपलोड करनी है।
profile option
  • दूसरे step में आपको कुछ अपनी कुछ जनरल information enterकरनी है। 
  • तीसरे में आपको अपना।इनकम को वेरीफाई करना है। ये स्टेप जरूरी नहीं है कि आप पूरा करे। इसको आप बाद में भी कर सकते हैं | 
  • और अंत में आपको reference contact देने होंगे। जिसमें एक कॉन्टैक्ट, एक नंबर आप अपनी फैमिली में से किसी एक person का देंगे और दूसरा।आप अपने किसी दोस्त का नंबर देंगे।
  • यह सब steps पुरे होने के बाद आपका लोन लोन approve हो जायगा | 
  • इसके बाद आपको लोन amount उसकी repayment condition सब आपको बताया जायगा | 
  • इसके बाद आपको “Continue” पर क्लिक करना है और “purpose of loan” यानी आप लोन क्यों लेना चाहते हैं वो select करना होगा | 
  • फिर आपको approved loan amount किस बैंक में चाहिए उस बैंक अकाउंट की details डालनी हैं | 
  • और अगले page पर आपको “sign loan document” का option दिखेगा उसपर जाके आपको लोन document को अच्छे से पढ़ के sign करना है 
  • लोन document sign करने के  लिए kreditbee आपको फिर से आपके Mobile number पर OTP भेजगा | OTP दर्ज करने के बाद आपको फिर से verification के लिए selfie लेनी होगी| 
take selfie for verification
  • बधाई हो आपका लोन सफलतापूर्वक आपके अकाउंट में आ गया है | 

कंक्लुजन:

Kredit bee ऐप सुगम और त्वरित लोन प्रदान करने वाला एप्लिकेशन है, जो लोगों को आपातकालीन स्थिति में लोन प्रदान करता है, हालांकि, लोन लेने से पहले, इसके नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी अनावश्यक शुल्क से बचा जा सके।

FAQ ➖

क्रेडिटबी कस्टमर केयर नंबर क्या है?

क्रेडिटबी कस्टमर केयर नंबर 080-44292200 और 080-68534522 है।

कैसे पता करें कि Kredit bee ऐप से लिया गया लोन अप्रूव हुआ है या नहीं?

लोन की मंजूरी के बाद आपको ईमेल, एसएमएस तथा ऐप के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

मैं दिनेश नाम से जाना जाता हूं और मुझे बैंकिंग उद्योग से गहरा लगाव है। इसके अतिरिक्त, मेरे पास एचडीएफसी बैंक में loan जारी करने का 3 साल का अनुभव है। my facebook id

Leave a Comment