अगर आपको जल्दी तथा किफायती दाम पर लोन देने वाली ऐप चाहिए तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर हो क्योंकि आज हम आपके लिए एक बेहतरीन लोन देने वाली ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम chola one app है. इस ऐप से आप बहुत आसानी से तथा कुछ ही मिनट में ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो।
Chola One App से लोन लेने के फायदे
- Chola One App से अगर आप लोन लेते हैं तो आपको काम सिबिल स्कोर पर भी लोन मिल जाएगा।
- लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह का एजुकेशन मार्कशीट प्रूफ या फिर बिजनेस प्रूफ देने की आवश्यकता नहीं है।
- यह 15 मिनट के भीतर आपके बैंक खाते में लोन लोन भेज देती है।
Chola One App पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ओपन करें और Chola One App डाउनलोड करें या फिर नीचे दिए गए लिंक से ऐप को डाउनलोड करें।
- ऐप को स्मार्टफोन में डाउनलोड करने के बाद ओपन करें, अब App में साइन अप करने के लिए आपसे 10 अंकों का मोबाइल नंबर मांगा जाएगा; आपको अपना बैंक खाते से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है और Term and Condition के आइकॉन पर ✅ करके Get OTP पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएंगी जो ऑटोमेटिक OTP BOX में दर्ज हो जाएंगी अथवा आपको मैन्युवली OTP कॉपी करके पेस्ट करनी होगी और Verify के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद अब App द्वारा कुछ Permission का Approval मांगा जायेगा, आपकों Agree and Continue पर क्लिक करके सभी जरूरी परमिशन को Allow करना होंगा।
- जैसे ही आप सभी प्रकार की परमिशन को Allow करते हैं आपके सामने कुछ इस तरह का Home Page ओपन हो जाएगा।
- अब आपको पर्सनल लोन लेने के लिए apply now के विकल्प पर क्लिक करना होगा, आप चाहें तो Calculate EMI पर क्लिक करके ईएमआई की गणना कर सकते हैं।
- Get Personal Loan के ऑप्शन पर क्लिक करते ही लोन आवेदन का विकल्प खुल जायेगा, जहा पर आपको 4 स्टेप में लोन के लिए अप्लाई करना होगा।
- सबसे पहले आपसे Pan Card Number मांगा जायेगा, आपकों अपना पिन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
- उसके बाद ऐप आपके पिन कार्ड नंबर से आपका नाम, जन्मदिन, पता आदि जानकारी Detect कर लेगा, आपकों बस अपना Gender और area Pin Code Number दर्ज करके Confirm पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपना Employment Type बताना होगा कि आप किस Category में आप काम करते हैं। यदि आप सरकारी या बड़े पद पर है तो आपको Professional पर क्लिक करना होगा, यदि आप निजी बिजनेस करते हैं तो आपको Self – employed पर क्लिक करना होगा और यदि आप किसी कंपनी में नौकरी करते हैं तो आपको Salarid पर क्लिक करना होगा।
Employment Type चुनने के बाद आपको महीने की सैलरी या कमाई बतानी है और Proceed पर क्लिक कर देना है।
- इतना सब करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपकी details दी गई होंगी आपको अपनी डिटेल्स चेक करनी है और अगर सही है तो Proceed पर क्लिक कर देना है।
- आपके द्वारा दी गई सभी जानकारियां सही होने पर ऐप आपकी योग्यता के अनुसार एक Loan Amount ऑफर करेगा कि आपको इतना लोन मिल सकता हैं और बताया जायेगा कि कितने महीने में आपको लोन वापस करना होगा। Loan Amount देखने के बाद आपको Proceed पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपके सामने KYC के लिए Paze ओपन होगा जिसमें आपको अपनी KYC पूरी करनी होगी; KYC करने के लिए आपको Aadhaar OTP Verification के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना 12 अंक वाला आधार कार्ड नम्बर दर्ज करना होगा, कैप्चा भरना होगा और फिर Next पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने KYC के लिए Paze ओपन होगा जिसमें आपको अपनी KYC पूरी करनी होगी; KYC करने के लिए आपको Aadhaar OTP Verification के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर में एक ओटीपी आएगी, आपको Box में ओटीपी भर देना है जिससे आपका KYC पूरा हो जाएगा।
- अब आपको केवाईसी का अंतिम चरण पूरा करने के लिए अपनी एक Selfie 🤳 अपलोड करनी है, सेल्फी अपलोड करने के बाद KYC सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी।
- KYC होने के बाद आपको 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट देना होगा या फिर आप नेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो आप यूजर आईडी और पासवर्ड भी दे सकते हैं।
याद रखें आप जिस बैंक से ज्यादा लेनदेन करते हैं उसी का नेट बैंकिंग यूजर आईडी पासवर्ड दें क्योंकि App लेनदेन के अनुसार ही लोन प्रदान करता है।
- इसके बाद आपको अपनी Bank Details देनी होगी, जहां पर आप Loan Amount प्राप्त करना चाहते हैं, इसके लिए आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, ब्रांच का नाम आदि दर्ज करना होगा।
- बैंक डिटेल्स देने के बाद आपको अपना e Mandate रजिस्टर करना होगा और डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के द्वारा e Mandate को पूरा करना होगा।
बस इतना करते ही Cholo App आपकी लोन राशि को आपके बैंक अकाउंट में जमा कर देगा, इसके बाद आप खुशी – खुशी अपना जरुरी काम कर सकते हैं।😊
Chola One App: पर्सनल लोन लेने के लिए पात्रता मानदंड और शर्ते
- भारतीय नागरिक
- सरकारी, गैर सरकारी, प्रोफेशनल, सैलरीड, सेल्फ- एंप्लॉयड सभी
- जो लोग पहले से chola कस्टमर है उनके लिए आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक है.
- जो न्यू कस्टमर है उनके लिए आयु सीमा एक की ओर से लेकर 58 वर्ष तक है
- न्यूनतम मासिक आय 10000 रूपए
- कम से कम सालाना इनकम 3 लाख तक होनी चाहिए
Chola One App: पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- एरिया पिन कोड
- आधार से लिंक मोबाइल नम्बर जो बैंक खाते से भी जुड़ा हों।
- एक साफ सुथरी सेल्फी
- नेट बैंकिंग अथवा बैंक स्टेटमेंट
- बैंक डिटेल्स
- डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग
कंक्लुजन
वैसे chola कंपनी विभिन्न प्रकार के लोन प्रदान करती है लेकिन इस कंपनी का पर्सनल लोन काफी पॉप्युलर है क्योंकि यह काम समय में पेपरलेस ऑनलाइन लोन प्रदान करता है। समय के बदलाव से यह कंपनी अपने लोन चार्ज इंटरेस्ट रेट में कभी भी बदलाव कर सकती है इसीलिए अधिक जानकारी के लिए उनके ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित करें।
FAQ:
chola one से लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती है?
इस ऐप से लोन लेने पर 4% से लेकर 6% तक प्रोसेसिंग फीस के साथ 18 परसेंट की जीएसटी लगती है।
क्या chola one rbi अप्रूव्ड है?
हां, यह ऐप आरबीआई अप्रूव्ड है।
chalo one app का पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट क्या है?
2.25% प्रति माह का ब्याज 14% की वार्षिक ब्याज दर के बराबर है।
Chola One अप से कितना पर्सनल लोन लिया जा सकता है?
इस ऐप से 10000 से लेकर 3 लाख तक का लोन लिया जा सकता है।