पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन कैसे लें 2024 (PNB Electronic Dealer Scheme)

दोस्तों आपको आपको याद होगा कि पेट्रोल पंप कंपनियों ने 28 जून 2023 में निकला Advertisement निकाला था जिसकी closing date 17 अक्टूबर 2023 थी। तभी से applicants जानना चाहते हैं की application  फिल करने के बाद पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन कैसे लें? इसी को देखते हुए आज हम आपको पेट्रोल पंप से लोन लेने के बारे में पूरी जानकारी देंगे जिसको पढ़कर आप तुरंत किसी भी बैंक से लोन प्राप्त कर पाओगे।

Table of Contents

पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन कैसे लें

Eligibility Criteria to Set Up Petrol Pump: पेट्रोल पंप शुरू करने के लिए क्या पात्रता है ?

पेट्रोल पंप set Up करने के लिए लोन कैसे प्राप्त करें, यह जानने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि क्या आप पेट्रोल पंप Set Up करने के लिए eligible भी हैं या नहीं| आईये जानते हैं | 

  • सबसे पहले आवेदक की आयु 21 वर्ष से कम और 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • दूसरी चीज़ के आवेदक Indian Citizen  होना चाहिए। अगर आप NRI (Non Resident of India) हैं, तो आपको Application Date  से तुरंत पहले पिछले 12 महीनों में 182 दिनों से अधिक समय तक भारत में रहना होगा.
  • यदि आप CC1 category में आते हैं, तो आपका 10Th Pass योग्य होना जरुरी है और अगर आप CC2 categoryसे हैं , आपने अपना 10+2 pass  करना जरुरी है ।
  • Applicant  के पास ग्रामीण क्षेत्र से 10 + 2 pass marksheet होनी  चाहिए, जबकि यदि वह शहरी इलाके से है तो व्यक्ति के पास UGC- Approved  University की degree होनी चाहिए।
  • यदि आप Freedom Fighter  category  से हैं तो आपको इन नियमों से छूट दी गई है।
  • लेकिन अंत में आपको ये चीज़ सब से ज्यादा ध्यान में रखनी पड़ेगी के आपकी पेट्रोल पंप की जगह  excluded zones में नहीं आनी चाहिए क्योकि आप भले ही सारे rules follow कर लें लेकिन अगर आपकी पेट्रोल पंप की location अगर ठीक नहीं है तो आपको लोन नहीं मिलेगा | 

पेट्रोल पंप लोन लेने के क्या फायदे हैं?

  • बैंकों के द्वारा उचित ब्याज दरों पर  लोन दिया जाता है, जिससे आप आसानी सेपेट्रोल पंप की कमाई से कुछ सालों में लोन की बकया राशि  भर सकते हो। 
  • वित्तीय संस्थानों को भी पता है कि पेट्रोल पंप खोलना एक फायदेमंद बिजनेस है, इसीलिए बैंक आसानी से पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन दे देते हैं। 
  • पेट्रोल पंप खोलने के लिए लाखो का  लोन लिया जा सकता है। 

पेट्रोल पंप के लिए लोन लेने की पात्रता

पेट्रोल पंप के लिए लोन लेने के लिए आपको कुछ शर्तो को पूरा करना होगा| यह शर्तें नीचे कुछ बिन्दुओ के माध्यम से समझायी गयी हैं | 

  • लोन लेने के लिए आवेदकों की उम्र कम से कम 25 वर्ष होनी चाहिए और 62 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  •  इसके बाद अगर आप को लोन लेना है तो आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होनी चाहिए | आपकी सालाना आय कम से कम 10 लाख से 1 करोड़ होनी चाहिए | 
  • इसके बाद आपको अपने बिज़नेस की balance Sheet certified Chartered Accountant से audit करवाई हुई होनी चाहिए | 
  • आवेदक को यह भी प्रमाणित करना होगा के उसका बिज़नेस 5 साल से चल रहा है | 

पेट्रोल पंप लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • लोन आवेदन पत्र
  • पहचान प्रमाण – पैन कार्ड, आधार कार्ड, आदि
  • एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड, यूटिलिटी बिल आदि)
  • बीमा दस्तावेज
  • टैक्स रिटर्न
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आयु प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, आदि)
  • व्यवसाय पंजीकरण दस्तावेज (प्रमाण पत्र, साझेदारी विलेख, या निगमन का प्रमाण पत्र)
  • पैन कार्ड
  • संपत्ति दस्तावेज (भूमि स्वामित्व या पट्टा समझौता)
  • संपार्श्विक दस्तावेज (यदि आवश्यक हो)
  • लाइसेंस और परमिट
  • वित्तीय दस्तावेज (लेखा परीक्षित वित्तीय विवरण, बैंक विवरण)
  • व्यवसाय योजना (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट)

पेट्रोल पंप लोन का प्रकार

किसी भी तरह का लोन लेने से पहले हमको जान लेना चाहिए के जिस कार्य के लिए के लिए हम लोन ले रहे हैं उस कार्य की पूर्ति के लिए कितने तरह के लोन उपलब्ध हैं | पेट्रोल पंप लोन भी कुछ ऐसा ही है | आइये जानते हैं पेट्रोल  पंप के लोन कितने कितने तरह के होते हैं

टर्म लोन 

एक निश्चित अवधि और नियमित भुगतान के साथ आने वाला के साथ पुराने तरह का लोन हैं। इसका उपयोग अक्सर जरुरी काम जैसे बिज़नेस को बढ़ाने, कोई उपकरण की खरीद के लिए लिया जाता है।

वर्किंग कैपिटल लोन 

वर्किंग कैपिटल लोन दिन-प्रतिदिन के खर्चों को कवर करने के और व्यवसायों को आपातकालीन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लिया जाता है |

बिजनेस लाइन्स ऑफ क्रेडिट

क्रेडिट कार्ड की तरह, व्यापार क्रेडिट लाइन एक सुविधाजनक लोन सीमा प्रदान करती है। व्यापार जरूरत के अनुसार धन निकाल सकते हैं और उधार लिए गए राशि के आधार पर, ब्याज के साथ, चुका सकते हैं।

उपकरण लोन 

इस तरह के लोन को उद्योग के लिए उपकरण खरीदने के लिए तैयार किया गया है, जो व्यापारों को उनके प्रचालन के लिए आवश्यक मशीनरी या उपकरण प्राप्त करने में मदद करते हैं।

पेट्रोल पंप से लोन लेने के निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें

वित्तीय संस्थाओं से लोन लेने के लिए आप सभी वित्तीय संस्थाओं का अनुसंधान करें फिर उनकी ब्याज  दरे, लोन चुकाने की शर्तें, लोन लेने की एलिजिबिलिटी जैसी सभी जरूरी चीजों को पहले से जांच ले फिर उस बैंक या वित्तीय संस्था का चुनाव करें जो आपके लिए सर्वोत्तम हो। 

  • व्यापारिक योजना का तैयारी:  लोन लेने के लिए आपको एक व्यापारिक योजना भी तैयार करनी होगी,  जिसे आपको लोन लेते समय बैंक को बताना होगा कि आप किस प्रकार आप अपने पेट्रोल पंप के बिजनेस को बढ़ाएंगे क्युकी  ऐसा करने पर बैंक आपके लोन को जल्दी अप्रूव कर देगा।  
  • आवश्यक दस्तावेज़ संग्रह : पासपोर्ट, आयकर रिटर्न, व्यापार लाइसेंस, पहचान का प्रमाण, पते का प्रमाण, आय विवरण तथा टैक्स रिटर्न इत्यादि डॉक्यूमेंट को इकट्ठा कर ले क्योंकि लोन लेते समय इन सभी डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है। 
  • वित्तीय सलाह लें:  पेट्रोल पंप के लिए लोन लेने के लिए आपको एक वित्तीय सलाहकार तथा अनुभवी सलाहकार  की सलाह लेना अत्यंत आवशयक है, इसीलिए वित्तीय तथा अनुभवी  सलाहकार को ढूंढे जो आपको लोन संबंधित सारी जानकारी दे सके। 

पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन कैसे लें : आवेदन प्रकिया

नीचे हमने लोन लेने के लिए दो प्रक्रिया बताइ है पहली प्रक्रिया मेंआप किसी भी बैंक से लोन ले सकते हैं तथा दूसरी प्रक्रिया में आप पीएनबी बैंक द्वारा चलाई गई, स्पेशल PNB Electronic Dealer Scheme के अंतर्गतभी कम ब्याज दरों पर लोन ले सकते हो। 

पहले आवेदन प्रक्रिया

(petrol Pump Loan) पेट्रोल पंप के लोन के लिए अप्लाई करने से पहले, आपको एक detail project report (DPR) तैयार करनी होगी, उसके बाद आपको निम्नलिखित दस्तावेज इकठ्ठा करने होंगे –

  • ऑयल मार्केटिंग कंपनी द्वारा जारी किए गए इंटेंट के पत्र (LOI)
  • नियुक्ति के पत्र (LOA)
  • सभी एनओसी कॉपी का क्लियरेंस
  • ज़मीन कागजात
  • DPR

फिर इन सभी दस्तावेज़ के साथ, आपको भारत के किसी भी बैंक में लोन के लिए आवेदन करना होगा।

बैंक शायद लोन स्वीकृति के लिए कोलेटरल (लोन सिक्योरिटी) की मांग कर सकता है। क्योंकि बैंक अपने पैसे की सुनिश्चितता देखेगा किसी भी कीमत पर, लेकिन यहाँ आप निम्नलिखित तरीकों से काम कर सकते हैं।

  • यदि आपके पास वही ज़मीन है जिस पर आप पेट्रोल पंप रिटेल आउटलेट स्थापित करने जा रहे हैं, तो आप अपनी ज़मीन को बैंक को सुरक्षा के उद्देश्य कोलैटरल दे सकते हैं और बैंक 80% ज़मीन मूल्य प्रदान लोन के रूप में प्रदान कर देगा | 
  • अगर आपके पास पेट्रोल पंप खोलने के लिए अपनी ज़मीन नहीं है, तो आप उस ज़मीन को 29 वर्ष 11 महीने के लंबे समय के लिए लीज पर ले सकते हैं, फिर बैंक आपके लोन दे देगा।

PNB Electronic Dealer Scheme से पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन कैसे लें

पीएनबी इलेक्ट्रॉनिक डीलर योजना (पीएनबी ई-डीलर योजना) के तहत भारतीय ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) डीलरों से पेट्रोल पंप लोन लेने के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • पात्रता की जांच तथा जरूरी डॉक्यूमेंट
  • PNB e-Dealer Scheme के तहत लोन लेने के लिए आपके पास एक वैद IOCL  dealership agreement होना चाहिए तथा एक साल का  IOCL (Petroleum Division) डीलरशिप एक्सपीरियंस होना चाहिए। 

निम्नलिखित दस्तावेज आपके पास होने चाहिए

  • आईओसीएल के साथ वैध डीलरशिप समझौता।
  • कम से कम एक वर्ष के लिए आईओसीएल (पेट्रोलियम डिवीजन) के साथ डीलरशिप अनुभव का सबूत।
  • व्यक्तिगत पहचान दस्तावेज़ (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आदि)।
  • व्यापार पंजीकरण दस्तावेज़ (जैसे प्रोप्राइटरशिप, पार्टनरशिप, एलएलपी, कंपनी, ट्रस्ट, सोसाइटी, आदि)।
  • फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स, आयकर रिटर्न्स, बैंक स्टेटमेंट्स, आदि।
  • बैंक और आईओसीएल द्वारा निर्धारित किसी भी अन्य दस्तावेज़।

आवेदन प्रक्रिया ➖

ऊपर बताएंगे सभी डॉक्यूमेंट लेकर आप अपने नजदीकी पीएनबी बैंक की शाखा में जाए और अपने पेट्रोल पंप लोन के आवेदन के लिए उनसे बात करें। 

सभी डॉक्यूमेंट वेरीफाई तथा एलिजिबिलिटी चेक करने के बाद पीएनबी बैंक के कर्मचारी आपके सभी जरूरी दस्तावेज पूरे कर देंगे तथा कुछ दिनों के अंदर आपका लोन अप्रूवल  हो जाएगा। 

FAQ ➖

पेट्रोल पंप लोन किन बैंकों से लिया जा सकता है?

पेट्रोल पंप लोन बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों से प्राप्त किया जा सकता है, इनमें से कुछ प्रमुख बैंक जैसे की  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, और पंजाब एण्ड सिंध बैंक शामिल हैं।  

पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितना लोन मिल सकता है?

ग्रामीण क्षेत्र में 20 लाख रुपये और शहर में 20 से 25 लाख रुपये तकका लोन लिया जा सकता है। 

पेट्रोल पंप लोन की ब्याज देने क्या होगी?

ब्याज डरे  आर्थिक संस्थानों के नियमों और नीतियों पर निर्भर करती हैं, लेकिन सामान्य रूप से देखा गया है कि 10% से लेकर 26% तक की ब्याज दरें होती हैं। 

पेट्रोल पंप के लिए msme लोन क्या है?

msme लोन पेट्रोल पंप के मालिकों को विशेष रूप से पेट्रोल के लिए प्रदान किए जाने वाला लोन है। जिसके अंतर्गत पेट्रोल पंप के मालिक अपने पंप की ढांचे की विकास, पेट्रोल पंप की ज़रूरतें, करण खरीदने और अन्य पेट्रोल पंप से संबंधित चीजों के लिए दे सकते हैं तथा पेट्रोल पंप के लिए msme लोन बैंको, वित्तीय संस्थाओं में या सरकारी योजनाओं के द्वारा पेश किया जा सकता है।

मैं दिनेश नाम से जाना जाता हूं और मुझे बैंकिंग उद्योग से गहरा लगाव है। इसके अतिरिक्त, मेरे पास एचडीएफसी बैंक में loan जारी करने का 3 साल का अनुभव है। my facebook id

Leave a Comment