Pm svanidhi yojana loan कैसे ले : Pm svanidhi yojana in hindi (₹10000 से लेकर ₹50000)

भारत सरकार देश के नागरिको के लिए बहुत सारी schemes चलती है, जिनमे से कुछ उनको विभिन्न सुविधाएं  प्रदान करती है तो कुछ आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करती हैं। ऐसी ही एक योजना भारत सरकार द्वारा चलायी गयी है जिसका नाम pm svanidhi yojana loan है, जिसकी सहायता से मध्यम व्यापारी और रेडी वाले अपने व्यवसाय को चलाने के लिए ऋण ले सकते है।

pm svanidhi yojana loan in hindi

pm svanidhi yojana loan क्या है?

यह योजना केंद्र सरकार की एक स्कीम है, जिसे पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के नाम से जाना जाता है। यह योजना सड़क किनारे सब्जियां, फल बेचने वाले या ठेला लगाने वाले यानी रेडी वालों के लिए चलाई गई है। इस योजना के तहत, ऐसे लोग ₹10,000 तक का लोन ले सकते हैं।

इस कर्ज की दो खास बातें हैं:

  1. यह कर्ज बिना किसी गारंटी के दिया जाता है।
  2. इसमें सरकार 7% की सब्सिडी देती है, जो सीधे आवेदक के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।

Pm svanidhi yojana in hindi : पूरी जानकारी

pm svanidhi yojana loan की विशेषताएं 

  • कर्ज की राशि – इस लोन योजना के तहत छोटे व्यापारी ₹10000 से लेकर ₹50000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। 
  • ऋण की अवधि – उधार की अवधि 1 वर्ष से लेकर 3 वर्ष तक हो सकती है,  लेकिन लोन की अवधि कई कारकों पर निर्भर करती है, इसलिए पूरी जानकारी के लिए वित्तीय संस्थान से संपर्क करें। 
  • ब्याज दर – इस उधार में ब्याज दरें सामान्य ऋणों के मुकाबले कम होती हैं, आमतौर पर इस योजना के अंतर्गत  7% प्रति वर्ष की दर से दिया जाता है। 

pradhan mantri svanidhi yojana के लिए पात्रता –

  • यह उधार वह लोग ले सकते हैं जो फुटपाथ विक्रेता है तथा लोन लेने वाले व्यक्ति की आय ₹10000 या फिर इससे कम होनी चाहिए। 
  • आवेदककर्ता को उसकी आयकर नोडल अधिकारी से प्रमाणित करनी होगी। 
  • आवेदक का बैंक खाता होना आवश्यक है। 
  • आवश्यक दस्तावेज़ में आधार कार्ड, पहचान पत्र, वेंडिंग सर्टिफिकेट, बैंक खाता विवरण।

yojana के लाभ क्या है?

  • इस कर्ज का उपयोग करके छोटे व्यापारी तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं। 
  • अगर आप कर्ज को समय पर या फिर समय से पहले चुका देते हैं तो आपको 7% की दर से ब्याज सब्सिडी मिलेगी, जो आपके बैंक खाते में क्रेडिट हो जाएगी। 
  • ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीको से आवेदन किया जा सकता है।

योजना के तहत नई सुविधा (2025 अपडेट)

तीन चरणों में ऋण की उपलब्धता:

पहला चरण: ₹10,000 का ऋण, जिसे 12 महीनों में चुकाना होगा।
दूसरा चरण: ₹20,000 तक के लोन, जिसकी अवधि 18 महीने होगी।
तीसरा चरण: ₹30,000 से ₹50,000 तक के लोन, जिन्हें 36 महीनों में चुकाना होगा।

यूपीआई-लिंक्ड क्रेडिट कार्ड:
अब स्ट्रीट वेंडर्स को ₹30,000 की सीमा वाले क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे, जिनसे वे डिजिटल लेन-देन कर सकेंगे।

डिजिटल भुगतान पर कैशबैक:
डिजिटल लेन-देन करने पर वेंडर्स को हर साल ₹1,200 तक का कैशबैक मिलेगा।

PM Svanidhi Yojana Online Apply कैसे करें

आवेदन करने की प्रक्रिया को नीचे विस्तार से बताया गया है। आप बहुत आसानी से निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करके सिर्फ 5 मिनट के अंदर ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

PM Svanidhi योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया :-

apply now

मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP वेरिफिकेशन करें :-

  • अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें और कैप्चा सत्यापित करने के बाद “Request OTP” पर क्लिक करें।
मोबाइल नंबर यहां भरे
  • OTP दर्ज करके “Verify OTP” पर क्लिक करें।
ओटीपी यहां पर भरे

पात्रता और दस्तावेज़ अपलोड करें :-

  • अपनी पात्रता के अनुसार सही विकल्प का चयन करें और “Next” पर क्लिक करें।
नेक्स्ट की ऑप्शन पर क्लिक करें
  • आधार नंबर दर्ज करें और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करके “Verify” करें।
आधार कार्ड नंबर भरकर वेरीफाई पर क्लिक करें

आवेदन फॉर्म भरें :-

  • अपनी व्यक्तिगत जानकारी, पता, ऋण राशि, लोन उद्देश्य और रोजगार का विवरण भरें।
address, loan amount, Loan Purpose इत्यादि जानकारी भरे

पहचान सत्यापन और आवेदन सबमिट करें :-

  • अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
Identity Verification करें
  • लोन प्रदाता का चयन करें और “Terms & Conditions” को स्वीकार करके “Submit” पर क्लिक करें।
Term & Condition सेलेक्ट करें
  • सफलतापूर्वक आवेदन सत्यापित होने के बाद, ऋण राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

PM Svanidhi योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

यदि आप पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो आप अपने आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ नजदीकी बैंक (SBI, PNB, Bank of Baroda आदि) में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कंक्लुजन:-

पीएम स्वनिधि योजना एक महत्वपूर्ण पहल है, जो सड़क विकृतों को उनके बिजनेस को बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है तथा इस लोन को आसानी से प्राप्त किया जा सके इसके लिए गवर्नमेंट ने इस लोन को  गवर्नमेंट बैंकों में उपलब्ध करवाया है तथा इस ऋण को ऑनलाइन भी अप्लाई किया जा सकता है। 

FAQ:-

pm svanidhi loan application form कैसे डाउनलोड करे?

pradhan mantri 10000 loan yojana क्या है?

pradhan mantri 10000 loan yojana pm svanidhi  के नाम से जानी जाती है, जिसमें सड़क विक्रेता 10000 से लेकर 50 हजार तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। 

street vendor yojana क्या है?

पीएम स्वनिधि योजना street vendor yojana के नाम से भी जानी जाती है, जिसमें street vendors को वित्तीय सहायता के लिए लोन प्रदान किया जाता है।  

pm svanidhi  yojana की किस्ते कैसे भरनी है?

इस योजना के अंतर्गत लिया गया लोन आपको हर मासिक किस्तों पर ब्याज समेत चुकाना होगा। यदि आप समय पर लोन की किस्ते नहीं भरते तो आपको वित्तीय संस्थान के द्वारा पेनल्टी भी लगाई जा सकती है। 

मैं दिनेश नाम से जाना जाता हूं और मुझे बैंकिंग उद्योग से गहरा लगाव है। इसके अतिरिक्त, मेरे पास एचडीएफसी बैंक में loan जारी करने का 3 साल का अनुभव है। my facebook id

Leave a Comment

WhatsApp Floating Button Join Free Data on WhatsApp