Pm svanidhi yojana loan कैसे ले : Pm svanidhi yojana in hindi (₹10000 से लेकर ₹50000)

भारत सरकार देश के नागरिको के लिए बहुत सारी schemes चलती है, जिनमे से कुछ उनको विभिन्न सुविधाएं  प्रदान करती है तो कुछ आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करती हैं | ऐसी ही एक योजना भारत सरकार द्वारा चलायी गयी है जिसका नाम pm svanidhi yojana loan है, जिसकी सहायता से मध्यम व्यापारी और रेडी वाले अपने व्यवसाय को चलाने के लिए ऋण ले सकते है|

pm svanidhi yojana loan क्या है?

यह योजना central government की एक स्कीम है, जो pm street vendor atmanirbhar nidhi के नाम से भी जानी जाती है तथा यह street vendors के लिए चलाई गई है मतलब कि जितने भी लोग सड़क के किनारे सब्जियां फ्रूट्स बेचते हैं या ठेला लगाते हैं यानि जो रेडी वाले हैं वह सभी लोग इस योजना के तहत आते हैं और इस योजना के तहत वह rs.10000 तक का लोन ले सकते हैं  | इस लोन के दो खास बात है एक तो यह बिना किसी गारंटी के मिलता है और दूसरे इसमें सरकार 7% सरकार सब्सिडी देती है जो कि सीधे applicant के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है | 

Pm svanidhi yojana in hindi : पूरी जानकारी

pm svanidhi yojana loan की विशेषताएं 

  • लोन की राशि – इस लोन योजना के तहत छोटे व्यापारी ₹10000 से लेकर ₹50000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। 
  • ऋण की अवधि – लोन की अवधि 1 वर्ष से लेकर 3 वर्ष तक हो सकती है,  लेकिन लोन की अवधि कई कारकों पर निर्भर करती है, इसलिए पूरी जानकारी के लिए वित्तीय संस्थान से संपर्क करें। 
  • ब्याज दर – इस लोन में ब्याज दरें सामान्य ऋणों के मुकाबले कम होती हैं, आमतौर पर इस योजना के अंतर्गत  7% प्रति वर्ष की दर से दिया जाता है। 

pradhan mantri svanidhi yojana के लिए पात्रता –

  • यह लोन वह लोग ले सकते हैं जो फुटपाथ विक्रेता है तथा लोन लेने वाले व्यक्ति की आय ₹10000 या फिर इससे कम होनी चाहिए। 
  • आवेदककर्ता को उसकी आयकर नोडल अधिकारी से प्रमाणित करनी होगी। 
  • आवेदक का बैंक खाता होना आवश्यक है। 
  • आवश्यक दस्तावेज़ में आधार कार्ड, पहचान पत्र, वेंडिंग सर्टिफिकेट, बैंक खाता विवरण।

yojana के लाभ क्या है?

  • इस लोन का उपयोग करके छोटे व्यापारी तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं। 
  • अगर आप लोन को समय पर या फिर समय से पहले चुका देते हैं तो आपको 7% की दर से ब्याज सब्सिडी मिलेगी, जो आपके बैंक खाते में क्रेडिट हो जाएगी। 
  • ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीको से आवेदन किया जा सकता है।

Pm svanidhi yojana online apply कैसे करे

आवेदन करने की प्रक्रिया को नीचे विस्तार से बताया गया है। आप बहुत आसानी से निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करके सिर्फ 5 मिनट के अंदर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं | 

  • पीएम स्वनिधि योजना online apply करने के लिए सबसे पहले आपको PM Swanidhi के official portal पर जाना है
  • Official Website पर पहुंचने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे, तो उसमें से आपको Apply loan 10k के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस ऑप्शन पर जब आप क्लिक करेगें, तब आपको Mobile Number दर्ज करना रहेगा तो आप अपना 10 अंकों का Mobile Number दर्ज करें और Captcha Verify करने के पश्चात Request OTP पर क्लिक करें।
मोबाइल नंबर यहां भरे
  • Request OTP पर क्लिक करने के बाद, आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करवाना होगा, इसलिए कृपया अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी प्राप्त करें, उसके बाद आप उसे दर्ज करके “Verify OTP” पर क्लिक करें।
ओटीपी यहां पर भरे
  • OTP Verify करने के बाद, एक नए पेज पर जाएंगे और वहां आपको अपनी पात्रता के अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करना होगा। इसके बाद, चयन किए गए पात्रता के ऑप्शन के साथ संबंधित जानकारी प्रदान करें और “Next” ऑप्शन पर क्लिक करें।
नेक्स्ट की ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद, आपको आधार verification की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसमें आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करना होगा और उस ओटीपी को दर्ज करके verify  करना है।
आधार कार्ड नंबर भरकर वेरीफाई पर क्लिक करें
  • आधार verification  करने के बाद, आपको लोन आवेदन पत्र भरना होगा, जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी, address,  loan amount, Loan Purpose, रोजगार का विवरण आदि के बारे में जानकारी दर्ज करके अपने अनुसार टिक मार्क करना है और फिर “Submit” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
address,  loan amount, Loan Purpose इत्यादि जानकारी भरे
पीएम स्वनिधि योजना सेलेक्ट करे
  • Loan form भरने के बाद आपको अपनी identity को Verify करने के लिए अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करना पड़ेगा 
Identity Verification करे
  • सारी process पूरे होने के बाद Loan Provider Select करना होगा | फिर “Term & condition” ऑप्शन पर टिक मार्क करके नीचे दिए गए “submit ” ऑप्शन पर क्लिक करें।
Term & condition सेलेक्ट करे
  • जब आप अपना loan application सबमिट करते हैं, तो जब आपका application सफलता पूर्वक verify होता है, तो आपका लोन अमाउंट आपके बैंक खाते में transfer कर दी  जाएगी।

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

अगर आप ऊपर बताएंगे पात्रता माप  दंड के अनुरूप हैं, फिर आप अपने जरूरी दस्तावेजों को साथ में लेकर तथा pm svanidhi loan application form भर कर नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India – SBI), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank – PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) इत्यादि बैंको में जाकर PM Swanidhi योजना  लोन को ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हो। 

कंक्लुजन:-

पीएम स्वनिधि योजना एक महत्वपूर्ण पहल है, जो सड़क विकृतों को उनके बिजनेस को बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है तथा इस लोन को आसानी से प्राप्त किया जा सके इसके लिए गवर्नमेंट ने इस लोन को  गवर्नमेंट बैंकों में उपलब्ध करवाया है तथा इस लोन को ऑनलाइन भी अप्लाई किया जा सकता है। 

FAQ:-

pm svanidhi loan application form कैसे डाउनलोड करे?

pradhan mantri 10000 loan yojana क्या है?

pradhan mantri 10000 loan yojana pm svanidhi  के नाम से जानी जाती है, जिसमें सड़क विक्रेता 10000 से लेकर 50 हजार तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। 

street vendor yojana क्या है?

पीएम स्वनिधि योजना street vendor yojana के नाम से भी जानी जाती है, जिसमें street vendors को वित्तीय सहायता के लिए लोन प्रदान किया जाता है।  

pm svanidhi  yojana की किस्ते कैसे भरनी है?

इस योजना के अंतर्गत लिया गया लोन आपको हर मासिक किस्तों पर ब्याज समेत चुकाना होगा। यदि आप समय पर लोन की किस्ते नहीं भरते तो आपको वित्तीय संस्थान के द्वारा पेनल्टी भी लगाई जा सकती है। 

मैं दिनेश नाम से जाना जाता हूं और मुझे बैंकिंग उद्योग से गहरा लगाव है। इसके अतिरिक्त, मेरे पास एचडीएफसी बैंक में loan जारी करने का 3 साल का अनुभव है। my facebook id

Leave a Comment