Ring App से लोन कैसे ले 2024|Ring app loan details in hindi

 बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया काफी लंबी होती है और कई बार लोन रिजेक्ट भी हो जाता है। इसी को देखते हुए आज हम आपको Ring app loan details in hindi में देने जा रहे हैं, जिससे आप तुरंत ही बैंक खाते में लोन अमाउंट प्राप्त  करके अपनी जरूरतो पूरा कर सकते हो. 

Ring App क्या है?

Ring App एक Pay later की सर्विस और पर्सनल लोन क्रेडिट लिमिट पर देने वाला एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन को आप आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और ₹35000 तक की क्रेडिट लिमिट पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है। इस एप्लीकेशन से लोन में बहुत जल्दी अप्रूव हो जाता है और बहुत ही काम डॉक्यूमेंट पर आपको पैसा दिया जाता है।

आप जरूर के अनुसार तुरंत पैसा प्राप्त कर सकते हैं और पैसे को अपनी सुविधा के अनुसार कहीं भी खर्च कर सकते है। लोन का पैसा वापस चुकाने के लिए emi की सुविधा भी दी जाती है ताकि आप धीरे-धीरे पूरा पैसा चुका सकें। इसके साथ ही आप इस ऐप के माध्यम से आप ऑनलाइन शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज तथा गिफ्ट खरीद सकते हो।

Ring app loan details in hindi complete details

रिंग लोन एप से लोन लेने के लिए योग्यता

अगर आप इस एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो कुछ निर्धारित योग्यता का पालन करना होगा जिसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है – 

  • रिंग एप लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • इस एप्लीकेशन से केवल भारतीय मूल नागरिक ही लोन प्राप्त कर सकते है।
  • इस एप्लीकेशन से लोन लेने वाले व्यक्ति की कोई मासिक आय होनी चाहिए अगर आप कहीं नौकरी करते हैं और आपकी कम से कम ₹200000 सालाना की आई है तो आपको आसानी से लोन मिल सकता है।

रिंग लोन एप के फायदे

अगर आप इस एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको कुछ विशेष लाभ दिया जाएगा जिसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है – 

  • इस ऐप से लोन लेने के लिए किसी भी खास या अधिक डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है।
  • आप बहुत कम डॉक्यूमेंट पर भी लोन प्राप्त कर सकते है।
  • आप तुरंत ₹35000 तक का लोन प्राप्त कर सकते है, यह लोन तुरंत अप्रूव हो जाता है इससे आपके पैसे की तुरंत जरूरत पूरी हो जाएगी।
  • लोन लेने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है इस वजह से किसी भी प्रकार का भाग दौड़ नहीं करना होगा आप घर बैठे केवल अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके लोन ले सकते है।

रिंग ऐप से मिलने वाली सुविधाएं 

लोन लेने के लिए बैंक भी एक अच्छा विकल्प है। लेकिन उसमें काफी वक्त लगता है और लोन अप्रूव ना होने का संकट भी रहता है। इसके विपरीत अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ खास सुविधाएं दी जाती है जिसके बारे में नीचे सूचीबद्ध जानकारी दी गई है।

इसके साथ ही ring app loan interest rate भी अच्छा देती है, जिसमें आपको 12% से 28% का ब्याज देना पड़ता है। आप लोन कितना ले रहे हैं और आपका क्रेडिट स्कोर कितना है इसके आधार पर आपका ब्याज निर्धारित किया जाता है। इस ब्याज के अलावा किसी भी प्रकार का हिडन चार्ज नहीं लगता है केवल लोन के ऊपर 18% का जीएसटी और लोन अप्रूव करने के लिए 3% का प्रोसेसिंग फीस लगता है।

Ring App से लोन कैसे ले?

  • ऐप डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से एप्प में रजिस्टर करें। 
  • फिर   यह  एप्प आपसे जो भी परमिशन में आगे आपको दे देनी है, इसके बाद आपको नाम, पिता का नाम, ईमेल एड्रेस भरने के साथ डेट ऑफ बर्थ तथा जेंडर को भर देना है।  
    पर्सनल डिटेल भर
  • अब आपको आधार कार्ड नंबर से केवाईसी पूरा करना होगा, जिसमें आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसको वेरीफाई करने पर आपकी केवाईसी पूरी हो जाएगी। 
    आधार कार्ड नंबर भरकर केवाईसी पूरी करें
  • इसके बाद आपको अपनी सेल्फी अपलोड करनी है। 

  • अब आपको  अपनी employment status की इनफार्मेशन दे देनी है। 
    employment status
  • बस इतना करने पर रिंग अप आपको बता देगी देगी कि आप कितने लोन के लिए एलिजिबल हैं, अगर आपको लोन ऑफर अच्छा लगा तो accept  offer की ऑप्शन पर क्लिक करे। 
    रिंग एप लोन  ऑफर
  • अब चार अंको का सिक्योरिटी पिन बनाना है, जिसका उपयोग करके आप पैसों को ट्रांसफर कर सकते हो। 
  • इतना करने पर वहां पर दो तरह की ऑप्शन दिखाई देगी RNG Limit तथा power  loan.
     RNG Limit तथा power  loan option
  • अगर आप RNG Limit की ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको वह  अमाउंट दिखाई देगी, जिस पर आपको तुरंत लोन मिलेगा.
    RNG limit of ring app
  • वहीं दूसरी तरफ  power  loan  में मजूद लोन राशि आपको उस समय मिलेगी, जब आप RNG Limit में  मजूद लोन राशि को समय पर भर दोगे। 
    power loan option of ring app
  • लोन प्राप्त करने के लिए आपको  बैंक की डिटेल भरनी है,  जिससे आपके खाते में वह लोन अमाउंट आ जाएगी। 
    बैंक खाते की डिटेल भरे

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको सरल शब्दों में समझाया कि Ring App Se Loan Kaise Len इसके अलावा आपको यह भी बताने का प्रयास किया की रिंग लोन एप से लोन लेने के लिए कितना प्रतिशत का ब्याज देना पड़ता है और किस प्रकार बिना अधिक भाग दौड़ के आप घर बैठे अपने मोबाइल से लोन अप्रूव करवा सकते है। अगर यह एप्लीकेशन और इसके द्वारा मिलने वाली सुविधा आपको लाभदायक लगी है तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें साथ ही इसके ऊपर किसी भी प्रकार के प्रश्न और सुझाव को कमेंट में बताना ना भूले।

FAQ ➖

प्रश्न: क्या ring loan app rbi registered है?

उत्तर: हां, रिंग एप्लीकेशन आरबीआई द्वारा पंजीकृत है।

प्रश्न: Ring app loan interest rate क्या है?

उत्तर: रिंग ऐप के माध्यम से लोन लेने के लिए ब्याज दरें 12% से 28% तक हैं।

प्रश्न: रिंग एप्लीकेशन का ग्राहक सेवा नंबर क्या है?

उत्तर: रिंग एप्लीकेशन का ग्राहक सेवा नंबर 022 41434302 / 020 68135496  है।

मैं दिनेश नाम से जाना जाता हूं और मुझे बैंकिंग उद्योग से गहरा लगाव है। इसके अतिरिक्त, मेरे पास एचडीएफसी बैंक में loan जारी करने का 3 साल का अनुभव है। my facebook id

Leave a Comment

WhatsApp Floating Button