धनी एप से लोन कैसे ले 2024 – पात्रता, दस्तावेज, पूरा प्रोसीजर

क्या आप एक ऐसी app की तलाश कर रहे हैं, जो आपको किफायती ब्याज दर तथा लाखों में लोन दे सके, तो आपकी खोज यहाँ समापत होती है, क्योंकि आज हम आपके लिए धनी एप लेकर आए हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप 15 लख रुपए तक का लोन 3  से 24 months की आसान किस्तों में भर सकते हो। 

ब्याज दर13.99% प्रति वर्ष से शुरू
लोन का समय3 महीने से 24 महीने तक
एप का नामधनी ऐप
आवश्यक दस्तावेज़मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पैन कार्ड, और आधार कार्ड

धनी पर्सनल लोन पात्रता क्या है?

धनी पर्सनल लोन पात्रता ध्यान से पढ़ ले क्योंकि इसके बिना आप धनि अप्प से लोन प्राप्त नहीं कर सकते हो।

  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड एवं पैन कार्ड होना जरूरी है।
  • व्यक्ति का बैंक में चालू खाता होना चाहिए।

Dhani app से लोन प्राप्त करने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड

धनी एप से लोन कैसे ले?

धनी एप फिलहाल धनी क्रेडिट कार्ड के रूप में लोन उपलब्ध कराती है, जिसका उपयोग करके आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हो। 

  • इसके बाद ऐप को ओपन करें और अपने मोबाइल नंबर से अप्प में रजिस्टर कर ले। 
  • अब आपको अकाउंट की ऑप्शन पर क्लिक करना है, फिर आपको प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल इनफार्मेशन भर देनी है। 
    अकाउंट ऑप्शन
प्रोफाइल इनफॉरमेशन भरे
  • अब अकाउंट ऑप्शन में हे आपको services की ऑप्शन मिलिगी फिर आपको more की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
    services option

  • इसके बाद आपको डैशबोर्ड पर आ जाना है फिर more की ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
    more option
  • इतना करने के बाद वहां पर आपको प्रीपेड धनी कार्ड दिखाई देगा,इसके नीचे कंटिन्यू की ऑप्शन होगी आपको इस पर क्लिक करना है। 
    धनी कार्ड एक्टिवटे करे
  • अब आपको कुछ पैन कार्ड नंबर भरना है और आपको अपनी केवाईसी आधार कार्ड से कंप्लीट करनी है।  
    आधार कार्ड से केवाईसी करें
  • इसके बाद आपको अपनी कुछ पर्सनल इनफॉरमेशन भरनी है, जैसे की monthly income, mother maiden name इत्यादि फिर आपको कंटिन्यू की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 
  • अब आपको बैंक अकाउंट की डिटेल भरनी है। 
    बैंक डिटेल भरे
  • अब आपको धनी कार्ड एक्टिवेट करना है इसके लिए activate now की ऑप्शन पर क्लिक करे, फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा जिसका वेरीफाई कर ले। 
    धनी कार्ड एक्टिवेट करे
  • अब आपको credit for shopping  की ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर activate dhani membership की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 
    credit for shopping option
  • अब एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको pay now की ऑप्शन पर क्लिक करना हैं, आपको अपना पूरा एड्रेस भर कर rs 500 की पेमेंट कर देनी है। 
  • बस इतना करने पर आपकी dhani membership एक्टिवटे हो जाये गई, जिसमें आपको शॉपिंग करने के लिए कुछ लिमिट दी जाएगी। 
  • Dhani कार्ड का उपयोग करके आप कोई भी ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीद सकते हो फिर धनी लोन पेमेंट आपको महीने के अंत में  भरनी होगी, बस इतना करने पर आप धनी एप पर्सनल लोन प्रपात कर सकते हो।

धनी पर्सनल लोन एप से लोन लेने के फायदे

  • यह ऐप में आपको 90 दिनों के बाद प्रिंसिपल राशि का भुक्तान करना होता है, जिस पर इंटरेस्ट देने की जाऊरत नहीं होती। वही अगर आप ३ महीने से जायदा का लोन लेते है तो उस पर आपको इंटरेस्ट देना होगा।
  • आप Dhani एप्प के माध्यम 15 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस लोन में कोई EMI नहीं होती, सिर्फ प्रिंसिपल राशि का ही भुगतान करना होता है।
  • इस ऐप के लोन का उपयोग आप दवाइयां की शॉपिंग पर 50% की छूट प्राप्त कर सकते हो।
  • इस ऐप के जरिए लोन लेने पर किसी प्रकार का पेपर वर्क नहीं करना पड़ता है।
  • यह एक सुरक्षित, तीव्र और आसन ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन है।

FAQ ➖

Dhani app से कितना लोन प्राप्त किया जा सकता है?

Dhani app के जरिए 1000 से लेकर 15 लाख तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है। हालांकि लोन देने से पूर्व कंपनी की ओर से आपकी सभी जानकारी जैसे आपकी मासिक आय, सिबिल स्कोर, पूर्व लोन प्रोफाइल एवं बैंकिंग से जुड़े सभी डाटा को एनालाइज किया जाता है।

Dhani app पर ब्याज दर क्या है?

Dhani ऐप पर्सनल लोन प्रारंभ करता है जिसकी ब्याज दर 13.99% प्रति वर्ष से शुरू होती है, और यह 15 लाख रुपए तक की राशि प्रदान करता है।

Dhani app लोन स्टेटस कैसे चेक करें?

यदि आपने Dhani app पर लोन के लिए अप्लाई किया है और स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो आपको धनी एप पर लॉगिन करना होगा। उसके बाद आपके सामने कई विकल्प आएंगे। जिस प्रकार के लोन के लिए आपने अप्लाई किया है। उसे विकल्प का चयन करें। आपका लोन एप्लीकेशन से जुड़ी वर्तमान स्थिति स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।

धनी फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Dhani ऐप का कस्टमर केयर नंबर 0124-6555-555 है तथा  ईमेल आईडी: [email protected] है। 

धनी एप का लोन न चुकाने पर क्या होगा?

समय पर लोन न चुकाने पर आपका सिविल स्कोर खराब कर दिया जाएगा तथा आपको डिफाल्टर घोषित कर दिया जाएगा ।

मैं दिनेश नाम से जाना जाता हूं और मुझे बैंकिंग उद्योग से गहरा लगाव है। इसके अतिरिक्त, मेरे पास एचडीएफसी बैंक में loan जारी करने का 3 साल का अनुभव है। my facebook id

Leave a Comment