दोस्तों आज के इस दौर में जहां हमारे खर्च दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं और हमारी आय बेहद ही सीमित हो गई है। ऐसे में अपने खर्चों को पूरा करने के लिए कई बार हमें अन्य आर्थिक उपायों का सहारा लेना पड़ता है । ऐसे में लोन हमारे लिए एक बेहतर विकल्प के रूप में सामने आता है । परंतु लोन लेने के लिए आपको कई सारे फॉर्मेलिटी और कई सारी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है और लोन अप्रूव होने में भी काफी लंबा समय लग जाता है। लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए taplend अप्प एक ऐसी स्कीम लेकर आया है, जिसके माध्यम से आप आसानी से घर बैठे ही तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Taplend लोन एप कैसे काम करता है?
Taplend लोन app एक रियल टाइम लोन app है , जो आपको काम ब्याज दर तथा आसान किस्तों में आसानी से मोबाइल से लोन प्रदान करता है। इस ऐप से लोन लेने पर आपको किसी भी तरह के फिजिकल डॉक्यूमेंट देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, तथा आपके लोन का अप्रूवल पेपरलेस हो जाएगा।
Taplend लोन app से लोन की राशि
● Taplend लोन app पर आपको अलग-अलग कैटेगरी का लोन उपलब्ध कराया जाता है।
● यह लोन ₹1000 से ₹50000 के बीच हो सकता है।
● लोन की राशि आपकी जरूरत और आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है।
Taplend Loan app पर ब्याज दर
● Taplend लोन एप से लोन लेने पर आपको बैंक की तुलना में अधिक ब्याज दर चुकानी पड़ती है।
● यह लोन एप नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी द्वारा संचालित की जाती है इसीलिए इसका ब्याज सालाना 33% तक हो सकता है।
Taplend लोन एप पर लोन चुकाने के लिए समय
● Taplend लोन एप से लोन लेने के बाद आप की लोन राशि के आधार पर लोन रिपेमेंट का उपयुक्त समय दिया जाता है
● जिसमें आपको 64 दिनों से 120 दिन लोन चुकाने के लिए मिलते हैं।
Taplend लोन एप से लोन लेने के फायदे
दोस्तों taplend लोन एप आपको 1000 से ₹50000 तक का लोन इंस्टेंट एप्लीकेशन के माध्यम से उपलब्ध कराता है ।
इसके फायदे निम्नलिखित होते हैं।
- इंस्टेंट लोन अप्रूवल : taplend से लोन के लिए आवेदन करने के पश्चात app का एडवांस्ड एल्गोरिथम और ऑटोमेटेड वेरिफिकेशन सिस्टम चंद ही मिनट में आपका लोन अप्रूव कर देता है।
- न्यूनतम पेपर वर्क : taplend से लोन लेने पर आपको किसी प्रकार के दस्तावेजीकरण के झंझट में उलझने की आवश्यकता नहीं होती, केवल केवाईसी दस्तावेज के माध्यम से ही यह लोन मिल जाता है।
- लोन चुकाने की पर्याप्त अवधि : taplend लोन एप आपको 1000 से 50000 तक का लोन चुकाने के लिए 64 दिनों से 120 दिन का समय देता है जो की आसान emi कैलकुलेशन से चुकाया जा सकता है।
- सिक्योर डाटा टाइप : यह लोन एप आपके द्वारा उपलब्ध कराई जानकारी को अपने पास सहेज कर रखता है।
Taplend लोन एप से लोन लेने के नुकसान
- अधिक ब्याज दर : taplend लोन एप नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी के द्वारा लोन उपलब्ध कराती है जिसमें अन्य अन्य बैंक की तुलना में अधिक ब्याज वसूला जा रहा है।
- लोन की वसूली की अजीब प्रक्रिया : taplend लोन एप से लोन लेने पर यदि आप समय पर emi नहीं भरते या फिर आप डिफाल्टर घोषित कर दिए जाते हैं तो आपको अधिकारियों द्वारा बार-बार कॉल भी किया जाता है और कई बार अधिकारी आपके घर पर आकर भी लोन वसूली की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। क्योंकि यह पूरी तरह से unsecured लोन होता है जिसमें इस प्रकार से वसूली की जा सकती है।
- भारी पेनल्टी : यह लोन एप समय पर लोन न भरने पर कई गुना पेनल्टी भी वसूलते हैं और ऐसे इंस्टेंट लोन की वजह से आपका क्रेडिट स्कोर भी बुरी तरह से प्रभावित होता है।
Taplend लोन एप से लोन लेने के लिए पात्रता
Taplend लोन एप से लोन लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता होनी आवश्यक है
● ग्राहक भारत का नागरिक होना चाहिए ।
● ग्राहक की आयु 22 वर्ष से अधिक होनी जरूरी है ।
● ग्राहक के पास प्रत्येक महीने में कमाई का कोई निश्चित स्रोत होना जरूरी है ।
● ग्राहक के पास अपना बैंक खाता होना आवश्यक है।
● ग्राहक के पास वैध kyc डॉक्यूमेंट होने जरूरी हैं।
Taplend लोन एप से लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज संलग्न करने होते हैं
Taplend से लोन लेने के लिए आपको केवल
● पैन कार्ड
● आधार कार्ड
● और आपकी एक सेल्फी संलग्न करनी होती है।
तुरंत Taplend ऐप से लोन कैसे प्राप्त करें?
● Taplend लोन एप से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से यह लोन एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करनी होगी या फिर आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी app डाउनलोड कर सकते हो।
● ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको अब इस ऐप में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा।
● वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको अब इसमें अपनी बेसिक जानकारी भरनी होगी.
- इसके बाद वहां पर आपको 5000 से लेकर 25000 रुपए तक का लोन लेने की तीन ऑप्शन है दिखाई देगी, लेकिन आप सिर्फ शुरुआत में ₹5000 का लोन यहां पर अप्लाई कर सकते हो। इसके बाद यदि आपसमय पर अपना लोन भर देते हैं तो आप 25000 रुपए का लोन लेने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे।
- क्लिक करने के बाद आपको चार स्टेप पूरेकरने हैं जैसे की केवाईसी वेरीफिकेशन, पर्सनल डिटेल भरनी है, व्हाट्सएप के साथ वेरिफिकेशन करनी है तथा रिफरेंस कांटेक्ट सेलेक्ट करने है।
- अब आपको बारी-बारी से यह सभी स्टेप पूरे कर लेने हैं फिर Taplend लोन एप आपकी लोन के लिए कुछ वेरीफिकेशन करेंगे इसके बाद लोन अमाउंट आपके अकाउंट में पहुंच जाएगी।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर taplend लोन app ग्राहकों की सुविधा को देखकर इंस्टेंट लोन उपलब्ध कराता है, क्योंकि यह इंस्टेंट पर्सनल लोन एप RBI रेगुलेटेड नहीं होती है इसीलिए ग्राहकों को हमेशा इसके फायदे और नुकसान जांचने के पश्चात ही इस लोन के लिए आवेदन करना चाहिए।
हालांकि यह पूरी तरह से उपभोक्ता की जरूरत और लोन चुकाने की कैपेबिलिटी पर निर्भर करता है कि वह इंस्टेंट लोन एप से लोन लेना चाहता है या दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया से गुजरने के पश्चात एक भरोसेमंद बैंक से लोन लेना चाहता है।
FAQ ➖
Taplend लोन अप्प असली है या फर्जी?
Taplend लोन अप्प असली ऐप है, क्योंकि इस ऐप से हमने खुद लोन लिया है तथा हमारे दोस्तों ने भी इस ऐप से लोन लिया है और इंटरनेट पर बहुत सारी अच्छी रिव्यू इस ऐप के बारे में है, जो इस ऐप के रियल होने का सबूत है।
क्या Taplend लोन एप RBI रजिस्टर्ड है?
हां, Taplend लोन एप RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) द्वारा रजिस्टर्ड और नियामित किया गया है।