Payrupik app से लोन प्राप्त करने की संपूर्ण प्रक्रिया – विस्तृत गाइड हिंदी में

दोस्तों, आज हम आपके लिए एक ऐसी बेहतरीन लोन ऐप लेकर आए हैं, जो कुछ मिनटों के अंदर ₹25000 तक का लोन प्रदान कर सकती है और यह ऐप बहुत किफायती दाम पर लोन प्रदान करती है, जिसमें आपको कम प्रोसेसिंग फीस और ब्याज देना पड़ेगा। नीचे हमने payrupik app की संपूर्ण जानकारी दी है, जिसे पढ़कर आप Payrupik ऐप से आसानी से लोन प्राप्त कर पाओगे।

payrupik loan ऐप क्या है?

Payrupik ऐप एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है, जो एंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज के लिए उपलब्ध है, और इस ऐप का उपयोग करके तुरंत ₹25000 तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है।

payrupik app की ब्याज दरें क्या हैं?

PayRupik ऐप पर ब्याज दर (APR) प्रति वर्ष 24% है।

PayRupik ऐप से योग्यता मानदंड

PayRupik ऐप से लोन लेने के लिए योग्यता मानदंड निम्नलिखित हैं:

  • भारतीय नागरिकता होनी चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास भारत में एक सक्रिय बैंक खाता होना चाहिए।
  • वैध पहचान प्रमाण पत्र होना चाहिए।

payrupik ऐप से लोन लेने के लिए दस्तावेज कौन-कौन से चाहिए?

PayRupik ऐप से लोन लेने के लिए आमतौर पर निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है:

PayRupik ऐप से लोन लेने पर कौन-कौन से चार्जेज लगते हैं?

लोन लेने पर लगने वाले चार्जेज की जानकारी इस प्रकार है:

  • प्रोसेसिंग फीस (Processing Fee): PayRupik ऐप पर प्रोसेसिंग फीस ₹80 से ₹2000 तक हो सकती है, जो लोन की अवधि और राशि पर निर्भर करती है।
  • GST: प्रोसेसिंग फीस पर 18% GST लागू होता है।
  • अन्य चार्जेज: डॉक्यूमेंट फीस और टेक्नोलॉजी फीस 120 रुपए तक हो सकती है।

payrupik app से लोन कैसे ले ?

  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Payrupik ऐप को डाउनलोड कर लेना है, फिर ऐप को फोन में ओपन करें।
  • अब यह ऐप आपसे कुछ परमिशन पूछेगा, आपको बस allow करते जाना है।
  • इसके बाद ऐप का में डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा, जहां पर ‘get my loan’ की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
    get my loan option
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको वहां पर मोबाइल नंबर भर कर ‘apply now’ की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, फिर आपको पासवर्ड भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
    apply now option
  • अब आपको आधार कार्ड की फ्रंट और बैक की फोटो अपलोड करके सबमिट कर देनी है।
    Upload Aadhaar card
  • इसके बाद आपको पैन कार्ड की फोटो अपलोड करने के बाद पैन कार्ड की सारी इनफॉर्मेशन भरने के बाद सबमिट कर देनी है।
    upload pan card
  • अब आपको इमरजेंसी कॉन्टैक्ट देना होगा, लेकिन याद रखें, आपको कॉन्टैक्ट वही देना है जिसके साथ आपका पर्सनल रिलेशन है।
    Add emergency contact information
  • इमरजेंसी कॉन्टैक्ट देने के बाद आपको अपनी बैंक की इनफॉर्मेशन भरनी है, जहां पर आपको लोन अमाउंट चाहिए।
    fill bank account information
  • बस इतना करने पर कुछ मिनट के भीतर आप जितने लोन के लिए एलिजिबल होंगे, वह लोन अमाउंट वहां पर शो हो जाएगी, और नीचे लोन से संबंधित और अधिक जानकारी लिखी होगी। इसके अतिरिक्त, अगर आप यह लोन अमाउंट समय पर चुकता कर दोगे तो आप और ज्यादा राशि का लोन लेने के लिए एलिजिबल हो जाओगे।
    Eligible loan amount
  • अब लोन राशि लेने के लिए आपको सबमिट की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, फिर वहां पर आपको सेल्फी लेकर फोटो अपलोड करनी होगी।
    upload your selfie
  • बस इतना करने पर आपकी एप्लिकेशन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगी, फिर Payrupik ऐप के कर्मचारियों द्वारा आपकी एप्लिकेशन 24 घंटे के भीतर रिव्यू की जाएगी, इसके बाद आपको लोन अमाउंट मिल जाएगी।
  • 24 घंटे के भीतर जैसे ही लोन अप्लाई होगा आपको मैसेज आ जाएगा, इसके बाद आपको ऐप ओपन करनी है, फिर वहां पर एक एग्रीमेंट की ऑप्शन दिखाई देगी, उस पर क्लिक कर देना है, फिर ओटीपी की सहायता से एग्रीमेंट को साइन कर देना है, और फिर आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।

conlusion :-

इस आर्टिकल में हमने आपको एक बेहतरीन लोन ऐप, PayRupik, के बारे में जानकारी प्रदान की है। यह एप्लिकेशन आपको तत्काल और सरलता से ₹25,000 तक के ऋण प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है। एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद, अगर आप लोन लेने के लिए एलिजिबल नहीं हैं, तो इसका सबसे बड़ा कारण आपका सिविल स्कोर हो सकता है। इसीलिए, लोन न मिलने की स्थिति में आप ऐसी ऐप से लोन प्राप्त करें जो कम सिविल स्कोर पर भी लोन दे सकती हैं

FAQ ➖

payrupik loan app रियल है या फेक?

Payrupik रियल ऐप है जिसका उपयोग करके हमने तथा हमारे दोस्तों ने सफलतापूर्वक पर्सनल लोन लिया है। इसके अलावा, हमारा इस ऐप से लोन लेने का अनुभव भी बहुत अच्छा रहा है।

payrupik loan app rbi registered है या नहीं?

हाँ, Payrupik loan app RBI registered है।

PayRupik ऐप का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

PayRupik का कस्टमर केयर नंबर 022-489-30118 है। आप उनसे संपर्क करने के लिए इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

मैं दिनेश नाम से जाना जाता हूं और मुझे बैंकिंग उद्योग से गहरा लगाव है। इसके अतिरिक्त, मेरे पास एचडीएफसी बैंक में loan जारी करने का 3 साल का अनुभव है। my facebook id

Leave a Comment